Home Tags Madhya Pradesh

Tag: Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में नई राजनीतिक पार्टी ‘एकम सनातन भारत दल’ की एंट्री

0

मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मैदान में अब एक और नई पार्टी उतर गई है। पार्टी का नाम है एकम सनातन भारत दल। जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है यह दल सनातनी सिद्धांतों और लक्षण हेतु समर्पित भारत का निर्माण करना चाहता है।

जहां एक तरफ सनातन को लेकर पूरे देश में सियासत छिड़ी हुई है तो वहीं मध्यप्रदेश में एक राजनीतिक पार्टी सनातन को समर्पित होकर लेकर लोकतंत्र की परीक्षा देने की तैयारी कर रही है। पार्टी पदाधिकारी का दावा है कि सनातन भारत दल का सनातनी सिद्धांतों और लक्षण हेतु समर्पित भारत की पहली राष्ट्रीय राजनीतिक दल है।

पार्टी की उपाध्यक्ष संस्कृति सिंह का कहना है कि “यह दल भले ही नया है लेकिन इसके विचार काफी पुराने हैं। हिंदुत्व की रक्षा के लिए हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हम संकल्पित हैं इसी उद्देश्य से हम लोगों ने पार्टी का गठन किया है। काफी मंथन के बाद इस पार्टी का गठन किया गया है क्योंकि हर हिंदू के दिमाग में इस वक्त ये सवाल चल रहा है कि हमारे लिए क्या होगा क्योंकि हिंदू के पास कोई ऑप्शन नहीं है। आज देश का हिंदू डरा हुआ है और वह अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। इन्हीं तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए अंकुश शर्मा ने राजनीतिक दल का गठन किया है। हमारा देश लोकतांत्रिक देश है यहां पर चुनाव लड़कर ही हम अपने मुद्दों हासिल किया जा सकता है।

एकम सनातन भारत दला का मैनिफेस्टो

  • संविधान में संशोधन कर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना
  • गौरक्षा कानून बनाना
  • 5 फीसदी से अधिक जनसंख्य़ा वाले धर्मों से अल्पसंख्यक का दर्जा छीनना
  • भारत में सनातन समाज की स्थापना

भारत के लोकतंत्र की खूबी यही रही है कि यहां कोई भी चुनाव लड़ सकता है, लेकिन देखना होगा जिस लोकतंत्र के ज़रिए इन्हें यह अधिकार मिला है उसके मूल्यों को ये कितना अंगीकार करते हैं।

मध्यप्रदेश में चल रहे पोस्टर वॉर के बीच PHONEPE ने दी कांग्रेस को चेतावनी

0

कर्नाटक में भाजपा के खिलाफ QR Code का इस्तेमाल कर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद अब मध्यप्रदेश में भी भ्रष्टाटाचार के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के बीच पोस्टर वॉर शुरु हो गया है। जहां पहले भाजपा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए ‘करप्शन नाथ’ पोस्टर जारी किए गए और उसके बाद कांग्रेस द्वारा ‘50% PhonePe काम कराओ’ के पोस्टर प्रदेश के कई इलाकों में लगाए गए। दोनो ही पोस्टर्स में QR Code का इस्तेमाल किया गया है।

कांग्रेस ने सीएम शिवराज पर काम के बदले पैसे लेने का आरोप लगाते हुए कुछ दिन पहले पोस्टर्स जारी किए थे। जिसनें ऑनलाइन पेमेंट गेटवे PhonePe के लोगो का इस्तेमाल किया गया था। पोस्टर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के चेहरे के साथ एक क्यूआर कोड छपा है। जिसमें लिखा है कि 50 फीसदी लाओ, फोनपे काम कराओ।

PhonePe ने जताया ऐतराज़

पोस्टर जारी होने के बाद PhonePe कंपनी ने इसे लेकर एतराज जताया था। फोनपे की ओर से कहा गया कि उसका लोगो पोस्टर से हटाया जाना चाहिए और वो किसी भी सियासी और गैर-सियासी तीसरे पक्ष की ओर से इसके अवैध इस्तेमाल पर आपत्ति जताती है। लोगो का किसी भी तरह से अवैध इस्तेमाल कानूनी प्रक्रिया को न्योता देगा।

फोन पे ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम किसी भी राजनीतिक पार्टी या सियासी अभियान से जुड़े नहीं हैं। फोनपे लोगो हमारी कंपनी का एक पंजीकृत ट्रेडमार्क है। बौद्धिक संपदा का कोई भी अनधिकृत इस्तेमाल PhonePe की ओर से कानूनी कार्रवाई को आमंत्रित करेंगे। हम विनम्रतापूर्वक कांग्रेस से पोस्टर हटाने का अनुरोध करते हैं।


भाजपा नेता ने की ग्वालियर में शिकायत

कांग्रेस द्वारा लगाए गए इन पोस्टर्स की एक स्थानीय भाजपा नेता द्वारा ग्वालियर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसको लेकर पुलिस अफ्सर द्वारा बताया गया कि मामले को लोकर जांच जारी है।

बमोरी विधानसभा: वर्तमान परिदृश्य, प्रमुख दावेदार, किसकी होगी जीत ?

0
Who will become the next MLA from Bamori

गुना जिले और लोकसभा के अंतर्गत आने वाली बमोरी विधानसभा में वर्तमान में क्या राजनैतिक परिदृश्य है, आने वाले विधानसभा चुनावों में कौन प्रमुख दावेदार हैं, किस पार्टी का पलड़ा भारी है, जनता से जुड़ी प्रमुख समस्याएं क्या है, किन मुद्दों पर लड़ा जाएगा अगला विधानसभा चुनाव, आईयो जानता है।

मौजूदा विधायक और मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया

बमोरी विधानसभा से विधायक और राज्य सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया 2013 से बमोरी विधानसभा से विधायक हैं। 2020 में उन्होने 21 अन्य विधायकों के साथ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेत्रत्व में भाजपा का दामन थाम लिया था।

संपत्ति: 7,23,02,956
देनदारियां: 32,93,325 रुपये

अन्य दावेदार

बमोरी विधानसभा से कांग्रेस की और से कई दावेदार टिकट मांग रहे हैं। जिसमें 2 बार के उम्मीदवार कन्हैयालाल अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमेर सिंह गढ़ा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया, कांग्रेस नेता मुरारी लाल धाकड़ प्रमुख हैं

प्रमुख मुद्दे

बमोरी विधानसभा चुनाव में महंगाई, सड़क, और विकास प्रमुख मुद्दा है। क्षेत्र के लोग मौजूदा विधायक महेंद्र सिंह सिसोदिया के क्षेत्र कम सक्रीय रहने की भी शिकायत कर रहे हैं।

बमोरी विधानसभा से कौन बनेगा विधायक ?

[IT_EPOLL_VOTING id=”43008″][/IT_EPOLL_VOTING]

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जीतेंगे 150 सीट,कर्नाटक की जीत को दोहराएँगे : राहुल गाँधी

0

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत ने पार्टी में नई जान फूंक दी हो। पार्टी के प्रवक्ता से लेकर कार्यकर्ता तक इस जीत के बाद नई ऊर्जा के साथ के सक्रिय हो गए है। पार्टी आगमी चुनावो को लेकर उत्साहित नज़र रही है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कहा की पार्टी यहां 150 सीटों पर विजय प्राप्त करते हुए कर्नाटक की जीत को मध्य प्रदेश में दोहराएगी।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बैठक के बाद यह टिप्पणी की। पत्रकारों से बात करते हुए, राहुल गांधी ने कहा, “हमने अभी बहुत विस्तृत बैठक की है। हमारा आंतरिक आकलन कहता है कि चूंकि हमें कर्नाटक में 136 सीटें मिली थीं, अब हमें मध्य प्रदेश में 150 सीटें मिलने जा रही हैं। हमने कर्नाटक में क्या किया, हम मप्र में दोहराएंगे।

बैठक में पार्टी प्रमुख सहित कई बड़े नेता शामिल

मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर सवाल करने पर राहुल गाँधी ने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को मध्य प्रदेश के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में उनके साथ राहुल गांधी, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ भी मौजूद थे।

2018 विधानसभा चुनाव में मिली थी कांग्रेस को जीत

मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी और भाजपा को 109 सीटें मिलीं। हालाँकि, 2020 में, कांग्रेस सरकार ने कुछ विधायकों के इस्तीफे के बाद बहुमत खो दिया। इसके बाद, बीजेपी ने राज्य में सरकार बनाई और शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री के रूप में बहाल किया गया।

रेप व यौन उत्पीड़न मामले में अब नहीं होगा ‘टू फिंगर टेस्ट’, महिला सुरक्षा शाखा ने आदेश जारी कर दिए निर्देश

0

भोपाल। रेप और यौन हिंसा के मामलों की जांच के लिए ‘टू फिंगर टेस्ट’ (Two finger test) कराया जाता है। इसे लेकर मध्यप्रदेश में बड़ा फैलसा लिया गया है। प्रदेश में किसी भी रेप या यौन उत्पीड़न के मामले में अब टू फिंगर टेस्ट नहीं होगा। पुलिस मुख्यालय की महिला सुरक्षा शाखा ने ये आदेश जारी कर पुलिस आयुक्त और एसपी को निर्देश दिए हैं।

सुप्रीम कोर्ट पहले ही टू फिंगर टेस्ट पर आपत्ति जता चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे ‘अवैज्ञानिक’ करार दिया था। पीड़ितों का टू-फिंगर टेस्ट करना उन्हें फिर से प्रताड़ित करना है। कोर्ट ने मेडिकल की पढ़ाई से टू फिंगर टेस्ट को भी हटाने को कहा था। अदालत ने टू-फिंगर टेस्ट पर फिर से रोक लगाते हुए चेतावनी दी थी कि अगर कोई ऐसा करता है तो उसे दोषी ठहराया जाएगा।

‘टू-फिंगर’ टेस्ट यौन उत्पीड़न और रेप की शिकार महिलाओं के बारे में जानने के लिए किया जाता है कि वे सेक्‍सुअली एक्टिव हैं या नहीं। इस टेस्ट के दौरान पीड़‍िता के प्राइवेट पार्ट में एक या दो उंगली डालकर उसकी वर्जिनिटी जांची जाती है। अगर प्राइवेट पार्ट में दोनों उंगलियां आसानी से चली हैं तो महिला को सेक्‍सुअली एक्टिव माना जाता है। इसे ही महिला के वर्जिन या वर्जिन ना होने का सबूत भी मान लिया जाता है। टेस्ट का मकसद यह जानना होता है कि महिला के साथ शारीरिक संबंध बने थे या नहीं।

विवाह से पहले दूल्हे को मंडप से किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला…

0

बैतूल। बाल विवाह रोकने को लेकर चलाए जा रहे कई जागरूकता अभियानों के बाद भी मध्यप्रदेश में बाल विवाह पर रोक नहीं लग पा रही है। बैतूल जिले से हालही में एक मामला सामने आया है।  जहां 25 साल के एक युवक का विवाह 14 साल की एक नाबालिग के साथ कराया जा रहा था।विवाह की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने दूल्हे सहित दूल्हे और दुल्हन के पिता को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। 

ये मामला साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के उमनबेहरा गांव का है। जहां पुलिस को डायल 100 पर इस विवाह के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने के बाद एसडीओपी सृष्टि भार्गव के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें स्थानीय पुलिस, महिला बाल विकास अधिकारी और आंगनवाडी कार्यकर्ता को शामिल किया गया। टीम जब मौके पर पहुंची तो शादी हो रही थी।

अधिकारियों ने जब नाबलिग के उम्र से संबंधित दस्तावेज की मांग की तो परिजन दस्तावेज दिखाने में आनाकानी करने लगे। जिसके बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने रजिस्टर जांच कर किशोरी की सही उम्र का पता लगाया। दस्तावेज के अनुसार बालिका की उम्र 14 वर्ष 5 माह पाई गई। नाबालिग का विवाह नियम विरुद्ध पाया गया। 

प्रभारी महिला बाल विकास अधिकारी की रिपोर्ट पर थाना सांईखेड़ा में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी दूल्हे और उसके पिता के साथ दुल्हन के पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओं योजना को मिली मंजूरी, जानिए लाभ……

0

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को सीएम आवास कार्यालय में हुई कैबिनेट की विशेष बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओं योजना को मंजूरी दी गई। योजना के तहत युवाओं को 8 से 10 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे। 7 जून से संस्थाओं में प्रवेश प्रारंभ होगा, जो 15 जून तक चलेगा। 31 जुलाई को युवाओं का संस्थाओं के साथ अनुबंध होगा और अगस्त से राशि मिलना प्रारंभ हो जाएगी।

बैठक के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि युवाओं के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। आइटीआई, डिप्लोमाधारी, स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त युवा इस योजना के लिए पात्र होंगे। उन्‍होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता समस्या का स्थायी समाधान नहीं है। युवा सीखें और कमाएं, यह योजना का उद्देश्य है। मिश्रा ने कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का झुनझुना पकड़ाया गया था, लेकिन किसी को भी नहीं मिला।

वहीं नारी सम्मान योजना का जिक्र करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि काठ की हांडी एक बार चढ़ती है। कमल नाथ जी लोगों को भ्रमित नहीं कर सकते हैं, वे उन्हें देख चुके हैं। नारी सम्मान योजना के लिए जो रथ चलाए जा रहे हैं, वे कुछ समय बाद खड़े मिलेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता बैसाखी है, जो हम अपने युवाओं को नहीं देना चाहते हैं। हम उन्हें कौशल का प्रशिक्षण दिलाकर अपने पैरों पर खड़ा करने का काम करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना को आज कैबिनेट में मंजूरी दी गई है।

एक अगस्त से युवा काम करना प्रारंभ करेंगे और महीना पूरा होते ही उनके खाते में राशि पहुंच जाएगी। इसके साथ ही जो युवा योजना के लिए आवेदन करेंगे, उन सभी को अवसर दिया जाएगा। इसके लिए कंपनियों, अस्पतालों, सेवा क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं के साथ अनुबंध किया जाएगा।

सीएम शिवराज ने बताया कि इस योजना में 18 से लेकर 29 वर्ष तक के मध्य प्रदेश के युवा भाग ले सकेंगे। इस योजना में 12वीं, आईटीआई और उच्च शिक्षित युवा लाभान्वित होंगे। प्रशिक्षण के दौरान 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को आठ हजार, आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं को साढ़े आठ हजार, डिप्लोमाधारियों को नौ हजार और स्नातक-स्नातकोत्तर युवाओं को दस हजार प्रतिमाह दिए जाएंगे।

योजना के माध्यम से इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, पर्यटन, अस्पताल, रेलवे, साफ्टवेयर डेवलपमेंट सहित अन्य क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। 22 मई से 6 जून तक मध्यप्रदेश एवं प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में कार्यशाला होंगी। 1 जून से 14 जून तक संभागीय स्तर पर कार्यशाला की जाएंगी।

तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत, विवाह समारोह में शामिल होने आए थे

0

नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच में बुधवार को शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। दरअसल, शादी समारोह में परिवार के साथ शामिल होने आए 3 मासूमों की तालाब में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। इस घटना से कोहराम मचा गया। जानकारी के मुताबिक, बच्चे गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने राजस्थान के कपासन और खेड़ा गांव से आये हुए थे।

बच्चों की उम्र 10 से 13 वर्ष के बीच है। तीनों बच्चे गांव के समीप तालाब में नहाने गए थे। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे नहाते समय गहरे पानी में चले गए जिस कारण डूबने से उनकी मौत हो गई। वहीं तालाब से बच्चों के शव को परिजनों व ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। तीनों को नीमच जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

यह पूरी घटना बघाना थाना क्षेत्र के पिपलिया बाग गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

CM शिवराज की सभा में पिता ने बच्चे को मंच के पास फेंका, इलाज के लिए हो रहे थे परेशान

0

सागर। सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को कुशवाहा समाज के सम्मेलन में शामिल होने सागर पहुंचे थे। सभा समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री जाने वाले ही थे कि तभी सभा में बैठे एक व्यक्ति ने अपने बच्चे को मंच के पास फेंक दिया। इससे कार्यक्रम में हड़कंप मच गया जिसके बाद मुख्यमंत्री ने दंपत्ति की समस्या सुनने के लिए उन्हें अपने पास मंच पर बुलाया। महिला ने सीएम को बताया कि बच्चे के दिल में छेद है और ऑपरेशन के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है। 

सीएम ने पीड़ित बच्चे के माता-पिता को मदद को लेकर आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद कलेक्टर दीपक आर्य को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि बच्चे की हर तरह से मदद की जाए और उसका अच्छा इलाज हो ये सुनिश्चित किया जाए।

 मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई की और बच्चे को पहले स्वास्थ्य परीक्षण हेतु भोपाल भेजा गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे को मुंबई के नारायणा अस्पताल रेफर करने की सलाह दी। कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बच्चे और उसके माता पिता को बुधवार को ट्रेन में रिज़र्वेशन कराकर मुंबई के लिए रवाना किया। 

सलकनपुर मंदिर में बनेगा देवी महलोक, 31 मई को होगा भूमि पूजन, 52 शक्तिपीठों से पहुंचेगी मिट्टी

0

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के सलकनपुर मंदिर को महाकाल की तर्ज पर देवी लोक के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां माता विजयासन के साथ देवी के सभी नौ रूपों के दर्शन होंगे। 29 मई से देवी लोक महोत्सव आरंभ होगा और 31 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देवी लोक निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। निर्माण में जनसहयोग बढ़े इसके लिए हर घर से शिला और ईंट ली जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सीएम आवास में आयोजित ग्राम और नगर समितियों के सम्मेलन में शिला और ईंटें लाने के लिए रथ रवाना कर दिए। ये रथ गांव-गांव जाकर शिला और ईंट लाएंगे। 31 मई को देश के नामी संत सलकनपुर पहुंचेंगे। सीएम सहित मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। शिलापूजन प्रदेश भर के मंदिरों में लाइव दिखाया जाएगा।

महोत्सव में 52 शक्तिपीठों से मिट्‌टी पहुंचेगी। इसके अलावा 51 हजार दीपक भी प्रज्जवलित किए जाएंगे। इसके लिए पुरुस्कार भी रखा गया है। 21 हजार और 11 हजार के पुरुस्कार दिए जाएंगे। पुरुष भजन मंडलियों को पुरुस्कार दिए जाएंगे। एक लाख 51 हजार प्रथम पुरुस्कार के रूप में दिए जाएंगे। दूसरा पुरुस्कार एक लाख और तीसरा पुरुस्कार के रूप में 51 हजार रुपए दिए जाएंगे।