Monday, June 5, 2023

तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत, विवाह समारोह में शामिल होने आए थे

नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच में बुधवार को शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। दरअसल, शादी समारोह में परिवार के साथ शामिल होने आए 3 मासूमों की तालाब में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। इस घटना से कोहराम मचा गया। जानकारी के मुताबिक, बच्चे गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने राजस्थान के कपासन और खेड़ा गांव से आये हुए थे।

बच्चों की उम्र 10 से 13 वर्ष के बीच है। तीनों बच्चे गांव के समीप तालाब में नहाने गए थे। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे नहाते समय गहरे पानी में चले गए जिस कारण डूबने से उनकी मौत हो गई। वहीं तालाब से बच्चों के शव को परिजनों व ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। तीनों को नीमच जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

यह पूरी घटना बघाना थाना क्षेत्र के पिपलिया बाग गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये