सागर। सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को कुशवाहा समाज के सम्मेलन में शामिल होने सागर पहुंचे थे। सभा समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री जाने वाले ही थे कि तभी सभा में बैठे एक व्यक्ति ने अपने बच्चे को मंच के पास फेंक दिया। इससे कार्यक्रम में हड़कंप मच गया जिसके बाद मुख्यमंत्री ने दंपत्ति की समस्या सुनने के लिए उन्हें अपने पास मंच पर बुलाया। महिला ने सीएम को बताया कि बच्चे के दिल में छेद है और ऑपरेशन के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है।
सीएम ने पीड़ित बच्चे के माता-पिता को मदद को लेकर आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद कलेक्टर दीपक आर्य को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि बच्चे की हर तरह से मदद की जाए और उसका अच्छा इलाज हो ये सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई की और बच्चे को पहले स्वास्थ्य परीक्षण हेतु भोपाल भेजा गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे को मुंबई के नारायणा अस्पताल रेफर करने की सलाह दी। कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बच्चे और उसके माता पिता को बुधवार को ट्रेन में रिज़र्वेशन कराकर मुंबई के लिए रवाना किया।