Thursday, June 8, 2023

विवाह से पहले दूल्हे को मंडप से किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला…

बैतूल। बाल विवाह रोकने को लेकर चलाए जा रहे कई जागरूकता अभियानों के बाद भी मध्यप्रदेश में बाल विवाह पर रोक नहीं लग पा रही है। बैतूल जिले से हालही में एक मामला सामने आया है।  जहां 25 साल के एक युवक का विवाह 14 साल की एक नाबालिग के साथ कराया जा रहा था।विवाह की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने दूल्हे सहित दूल्हे और दुल्हन के पिता को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। 

ये मामला साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के उमनबेहरा गांव का है। जहां पुलिस को डायल 100 पर इस विवाह के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने के बाद एसडीओपी सृष्टि भार्गव के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें स्थानीय पुलिस, महिला बाल विकास अधिकारी और आंगनवाडी कार्यकर्ता को शामिल किया गया। टीम जब मौके पर पहुंची तो शादी हो रही थी।

अधिकारियों ने जब नाबलिग के उम्र से संबंधित दस्तावेज की मांग की तो परिजन दस्तावेज दिखाने में आनाकानी करने लगे। जिसके बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने रजिस्टर जांच कर किशोरी की सही उम्र का पता लगाया। दस्तावेज के अनुसार बालिका की उम्र 14 वर्ष 5 माह पाई गई। नाबालिग का विवाह नियम विरुद्ध पाया गया। 

प्रभारी महिला बाल विकास अधिकारी की रिपोर्ट पर थाना सांईखेड़ा में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी दूल्हे और उसके पिता के साथ दुल्हन के पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये