इंदिरा गांधी जिताएंगी कांग्रेस को शहडोल चुनाव !

Newbuzzindia : सुनने में आपको अजीब जरूर लग रहा होगा । आप सोच रहे होंगे की स्वर्गवासी इंदिरा गांधी कांग्रेस को शहडोल उपचुनाव कैसे जितवाएंगी । यह हम आपको बताते है । दरअसल मध्यप्रदेश की शहडोल सीट पर 19 नवंबर को उपचुनाव होने है । 19 नवंबर को इंदिरा जी का जन्मदिन भी आता है । वहीं 19 नवंबर को कांग्रेस में दूसरी इंदिरा गांधी कहे जाने वाली प्रियंका गांधी की सक्रिय राजनीति में एंट्री होनी है ।

शहडोल लोकसभा सीट से इंदिरा जी और कांग्रेस का एक गहरा नाता रहा है । इंदिरा जी ने अपने शाशनकाल में शहडोल का दौरा करते हुए कांग्रेस नेता कमलनाथ को अपना तीसरा बेटा बताया था । वही कमलनाथ इस समय शहडोल चुनाव में कांग्रेस का प्रचार भी कर रहे है ।  शहडोल जिले में इंदिरा गांधी जी के नाम से गर्ल्स कॉलेज भी मौजूद है ।

इंदिरा जी के जन्मदिन पर सक्रिय राजनीति में उतरेंगी इंदिरा गांधी ।
कांग्रेस नेता शुरू से ही प्रियंका गांधी में इंदिरा जी की छवी देखते है । प्रियंका गांधी के बोलने का तरीका , प्रियंका गांधी की शक्ल सब इंदिरा गांधी से मिलता जुलता है । तभी कांग्रेस में उन्हें दूसरी इंदिरा गांधी कहा जाता है । इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर प्रियंका गांधी की एंट्री भी शहडोल चुनाव में कांग्रेस को बढत दिला सकती है ।

कांग्रेस के सभी दिग्गज एकजुट होकर कर रहे है प्रचार ।
इस समय कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता शहडोल चुनाव में कांग्रेस का प्रचार कर रहे है । माहौल बनाने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद कमलनाथ, कांतिलाल भूरिया, मोहन प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा समेत कई नेताओं की फौज सड़क पर उतरी।

2014 की मोदी लहर के पहले था कांग्रेस का कब्ज़ा

शहडोल सीट पर अब तक 16 लोकसभा चुनाव में 5 बार बीजेपी और 6 बार कांग्रेस की जीत हुई है । 2014 की मोदी लहर के पहले शहडोल सीट पर कांग्रेस पार्टी का कब्ज़ा था । कांग्रेस पार्टी की राजेश नादिनी सिंह शहडोल से सांसद थीं ।

आज भी ग्रामीण इलाके में इंदिरा जी और कांग्रेस की लोकप्रयिता कम नही हुई है । देखना यह है कि क्या कांग्रेस इंदिरा जी के नाम को शहडोल उपचुनाव में भुना पाती है ।

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles