आरएसएस ने किया राम मंदिर निर्माण के मुद्दे से किनारा , नही करेंगे आंदोलन !

Newbuzzindia: राम मंदिर निर्माण और हिंदुत्व के मुद्दे पर लोकप्रिय हुआ आरएसएस ने राम मंदिर मुद्दे से किनारा कर दिया है । संघ का कहना है कि राम मंदिर मुद्दा साधु-संतों का है । आरएसएस ने आगे कहा है कि आरएसएस ने पहले भी कभी इस मुद्दे के लिए कोई आंदोलन नही किया है ।

गौरतलब है कि आरएसएस के अवध प्रांत के संघचालक प्रभुनारायण और सह प्रांत कार्यवाह नरेन्द्र ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन संतों का है। उन्होंने कहा, पहले भी कभी संघ ने इसके लिए आंदोलन नहीं चलाया। अगर संत मंदिर के लिए आंदोलन करेंगे तो संघ साथ देगा। संघ पदाधिकारी प्रभुनारायण और नरेन्द्र ने शुक्रवार को लखनऊ के विश्व संवाद केंद्र में यह बातें कहीं।

राम मंदिर निर्माण को लेकर हाल ही में भाजपा सांसद विनय कटियार ने यह कहकर माहौल को गर्म कर दिया था कि लॉलीपाप नहीं बल्कि हमें मंदिर निर्माण चाहिए। इस बयान के बाद लगा कि संघ और भाजपा से जुड़ा एक वर्ग मंदिर निर्माण को लेकर आगे कोई पहल करेगा लेकिन इस बयान से यह साफ संकेत मिलता है कि फिलहाल आरएसएस का रुख संतों पर ही निर्भर है। हालांकि अपने बयान में संघचालक ने यह भी कहा कि राम मंदिर हमारी आस्था का विषय है।

चुनाव से पहले अगर राम मंदिर नही बना तो न दें भाजपा को वोट : हिन्दू महासभा
कयास लगाए जा रहे है कि उत्तरप्रदेश चुनाव को देखते हुए आरएसएस ने राम मंदिर के मुद्दे को गर्म न करने का फैसला किया है । वहीं हिन्दू महासभा ने यूपी की जनता से अपील की है कि यदि चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण नही हुआ तो बीजेपी को वोट न दें ।

ऐसे में अगर राम मंदिर मुद्दा गर्माता है तो भाजपा की मुश्किल बड़ सकती है । मुस्लिम वोट बैंक पूरी तरह से भाजपा के खिलाफ हो जाएगा । वहीं दूसरी ओर मंदिर न बनने के कारण सवर्ण और हिन्दू वोट बैंक भी भाजपा के पीला से खिसक सकता है ।

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles