Wednesday, October 4, 2023
Home Tags Indian National Congress

Tag: Indian National Congress

बेंगलुरु में विपक्ष की मीटिंग पर संकट, इस पार्टी ने शामिल होने पर रखी शर्त

0

भाजपा को घेरने के लिए बन रहे विपक्षी मोर्चे में शामिल दलों के बीच भी खींचतान जारी है। बेंगलुरु में होने वाली बैठक को लेकर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को भी आमंत्रित किया है, लेकिन कांग्रेस के न्यौते पर ‘आप’ ने फिर से शर्त रख दी है। आप की ओर से कहा गया है कि पटना की मीटिंग में कांग्रेस ने संसद सत्र के 15 दिन पहले अध्यादेश के विरोध का ऐलान करने की बात कही थी। संसद सत्र 20 जुलाई से है और उम्मीद है कि कांग्रेस जल्द अध्यादेश का विरोध करेगी।

पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद अध्यादेश के विरोध का ऐलान न करने पर आप ने नाराजगी जताई थी और केजरीवाल ने मंच साझा नहीं किया था। आप ने तब कहा था जब तक कांग्रेस अध्यादेश के विरोध का ऐलान नहीं करती तब तक विपक्ष की ऐसी बैठक में शामिल होना मुश्किल है। अब बैंगलोर में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक के लिए आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की ओर से आमंत्रण भेजा गया है।

कांग्रेस ने कही थी संसद सत्र के पहले घोषणा की बात
अमंत्रण मिलने के बाद आप की ओर से फिर से केंद्र के अध्यादेश पर विरोध दर्ज कराने की शर्त रखी गई है। आम आदमी पार्टी ने इस पर कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने पटना की बैठक में सबके सामने कहा था कि संसद सत्र से 15 दिन पहले वे दिल्ली की जनता के पक्ष में अध्यादेश के विरोध का ऐलान करेंगे। हमें उम्मीद है कि कांग्रेस जल्द ही अध्यादेश के खिलाफ अपने विरोध की घोषणा करेगी, क्योंकि संसद सत्र 20 जुलाई से है।

राहुल गांधी का 2 दिवसीय मणिपुर दौरा लाइव: चूराचांदपुर रिलीफ कैंप जाते हुए रोका गया काफिला

0

राहुल गांधी गुरुवार को अपने दो दिन के मणिपुर दौरे पर इंफाल पहुंचे। जहां चूराचांदपुर रिलीफ कैंप में पीड़ितों से मिलने जा रहे राहुल को काफिले सहित पुलिस ने रोक दिया है। कारण बताते हुए पुलिस ने कहा है कि रास्ते में हिंसा हो सकती है, इसलिए काफिला रोका गया है।

पुलिस की कार्यवाही पर बोलते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पुलिस का कहना है कि वे हमें इजाजत देने की स्थिति में नहीं हैं। राहुल का स्वागत करने लिए लोग सड़क के दोनों ओर खड़े हैं। हम समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्होंने हमें क्यों रोका है।

तय दौरे के अनुसार राहुल को मणिपुर में राहत शिविरों का दौरा करना है और सिविल सोसाइटी के नेताओं से मुलाकात करनी है। वे 30 जून तक मणिपुर में रहेंगे। मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष ओकराम इबोबी सिंह ने बताया कि राहुल का सीनियर सिटीजन और कई नेताओं से भी मिलने का भी प्रोग्राम है।

मणिपुर में 3 मई से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसा जारी है। हिंसा में अब तक 131 लोगों की मौत हो चुकी है।

बमोरी विधानसभा: वर्तमान परिदृश्य, प्रमुख दावेदार, किसकी होगी जीत ?

0
Who will become the next MLA from Bamori

गुना जिले और लोकसभा के अंतर्गत आने वाली बमोरी विधानसभा में वर्तमान में क्या राजनैतिक परिदृश्य है, आने वाले विधानसभा चुनावों में कौन प्रमुख दावेदार हैं, किस पार्टी का पलड़ा भारी है, जनता से जुड़ी प्रमुख समस्याएं क्या है, किन मुद्दों पर लड़ा जाएगा अगला विधानसभा चुनाव, आईयो जानता है।

मौजूदा विधायक और मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया

बमोरी विधानसभा से विधायक और राज्य सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया 2013 से बमोरी विधानसभा से विधायक हैं। 2020 में उन्होने 21 अन्य विधायकों के साथ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेत्रत्व में भाजपा का दामन थाम लिया था।

संपत्ति: 7,23,02,956
देनदारियां: 32,93,325 रुपये

अन्य दावेदार

बमोरी विधानसभा से कांग्रेस की और से कई दावेदार टिकट मांग रहे हैं। जिसमें 2 बार के उम्मीदवार कन्हैयालाल अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमेर सिंह गढ़ा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया, कांग्रेस नेता मुरारी लाल धाकड़ प्रमुख हैं

प्रमुख मुद्दे

बमोरी विधानसभा चुनाव में महंगाई, सड़क, और विकास प्रमुख मुद्दा है। क्षेत्र के लोग मौजूदा विधायक महेंद्र सिंह सिसोदिया के क्षेत्र कम सक्रीय रहने की भी शिकायत कर रहे हैं।

बमोरी विधानसभा से कौन बनेगा विधायक ?

[IT_EPOLL_VOTING id=”43008″][/IT_EPOLL_VOTING]

महाकाल लोक में खिलौने की तरह टूटी मूर्तियां, कांग्रेस ने लगाए 50% कमीशन के आरोप

0

मध्य प्रदेश के उज्जैन में बदले मौसम के कारण जिले में तेज आंधी के साथ करीब आधा घंटे तक भारी बारिश हुई. आंधी की वजह से महाकाल लोक में स्थापित सप्त ऋषियों की 3 मूर्तियां गिरकर टूट गईं और वहां मौजूद श्रद्धालु बाल-बाल बच गए. हालांकि, इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर मौके पर पहुंचे और मूर्तियों को दोबारा स्थापित करने के निर्देश दिए. वहीं, इस मामले में विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है.

जानकारी के मुताबिक, महाकाल लोक में सप्त ऋषियों की 3 मूर्तियां गिरकर खंडित हुई हैं. इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अधिकारियों ने बताया कि महाकाल लोक में 155 प्रतिमाएं हैं, जिनके से 3 खंडित हुई हैं. ये सभी डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड के तहत कांट्रेक्टर द्वारा फिर से स्थापित की जाएंगी.

अधिकारियों ने ये भी बताया कि उज्जैन और आसपास के इलाकों में तूफान से प्राकृतिक आपदा जैसी स्तिथी उत्पन्न हुई. इसमें 2 लोगों की (1 उज्जैन और 1 नागदा में) मौत हो गई और 3 लोग घायल हुए हैं. करीब 50 पेड़ और बहुत से बिजली के खंभे उखड़ गए हैं.

कांग्रेस सरकार बनी तो कार्यकर्ताओं को मंत्रालय में सीधे एंट्री:कमलनाथ

0

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ऐलान किया है कि कांग्रेस सत्ता में आई तो छिंदवाड़ा के पार्टी कार्यकर्ताओं की भोपाल स्थित मंत्रालय में बेरोकटोक एंट्री हो सकेगी। उन्होंने शनिवार को कहा, ‘कांग्रेस सरकार बनने पर छिंदवाड़ा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बैज यानी पास दिया जाएगा। इसके माध्यम से मंत्रालय में सीधे एंट्री हो सकेगी। यह बैज क्षेत्रीय कमेटियों के अध्यक्ष और समन्वयकों को दिया जाएगा। उनके साथ 5 लोग जा सकेंगे। सौंसर, पांढुर्णा, चौरई में बैज बांटना शुरू भी कर दिया है।’

कमलनाथ छिंदवाड़ा के चार दिवसीय प्रवास पर हैं। उन्होंने शनिवार को सौंसर के मोहखेड़ में ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इसमें कमलनाथ ने कहा- अगले 5 महीने में निष्ठा की परीक्षा है। इसी निष्ठा के साथ लगे रहेंगे, तो सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकेगा। अभी किसी ने कहा कि चुनाव हो जाते हैं, हमें सब भूल जाते हैं। यह बात सही है। अब जिले में हर क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्ष और समन्वयक को बैज दिया जाएगा। प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो यह बैज मंत्रालय के लिए गेट पास होगा। आप इस बैज से 5 साथियों को भी मंत्रालय में ला सकते हैं।

कमलनाथ ने कहा- मैं चाहता हूं, जो कार्यकर्ता निष्ठा के साथ पार्टी का काम कर रहे हैं, उनकी सुनवाई हो।

गहलोत-पायलट की खड़गे-राहुल के साथ 4 घंटे लंबी बैठक, साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

0

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे के नई दिल्ली स्थित आवास में हुई महत्वपूर्ण बैठक में एकजुटता दिखाते हुए  साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया। 

यह लंबी अवधि के बाद पहली बार था जब गहलोत और पायलट एक-दूसरे के सामने इलती लंबी मीटिंग में एक साथ शामिल हुए। यह महत्वपूर्ण बैठक चार घंटे से अधिक चली और इसमें अशोक गहलोत, सचिन पायलट, मल्लिकार्जुन खर्गे, राहुल गांधी, एआईसीसी के महासचिव केसी वेनुगोपाल और राजस्थान के पार्टी नेता जितेन्द्र सिंह मौजूद थे।

“हमने तय किया है कि हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। निश्चित रूप से, हम राजस्थान में चुनाव जीतेंगे। अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने इस प्रस्ताव के साथ एकमत हो गए हैं,” बैठक के बाद केसी वेनुगोपाल ने कहा।

बता दें कि पायलट ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए कथित घोटालों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने पार्टी की चेतावनी के खिलाफ जाते हुए गहलोत के खिलाफ एक दिन के अनशन किया था। 

केजरीवाल ने मांगा कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिलने के लिए समय

0

केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश लाकर दिल्ली सरकार की ताकत कम कर उपराज्यपाल को देने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और समर्थन मांग रहे हैं। बता दे की लोकसभा में अध्यादेश के पास होने के बाद अब यह बिल राज्यसभा में रखा जाएगा जहां भाजपा के पास पूर्ण बहुमत नहीं है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के बाद हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने महाराष्ट्र जाकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की और राज्यसभा में अध्यादेश के खिलाफ वोट करने की अपील करी। तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के बाद अब अरविंद केजरीवाल प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के पास समर्थन मांगने गए है।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करी है जानकारी दी कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के लिए समय मांगा है। केजरीवाल ने साथ ही बताया कि वह कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मिलकर केंद्र सरकार द्वारा ले गए अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगेंगे।

कांग्रेस के लिए मुश्किल है केजरीवाल का समर्थन करना

एक बात तो साफ है कि केंद्र सरकार द्वारा ले गए अध्यादेश को राज्यसभा में रोकने के लिए अरविंद केजरीवाल को हर हाल में कांग्रेस पार्टी के समर्थन चाहिए। हालांकि अरविंद केजरीवाल के पुराने बयानों को लेकर कांग्रेस का एक बड़ा धड़ा उनका समर्थन करने के खिलाफ है। ज्ञात हो कि अरविंद केजरीवाल ने 2014 लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस से कई वरिष्ठ नेताओं पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए थे।

आम आदमी पार्टी की पूर्व विधायक और कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता अलका लांबा ने अरविंद केजरीवाल को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और गांधी परिवार से माफी मांगने की बात कही है।

कर्नाचक में कांग्रेस को मिली प्रचंड जीत, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मिलेगा फायदा ?

0
कर्नाचक में कांग्रेस को मिली प्रचंड जीत

कर्नाटक विधानसभा चुनावों में वोटों की गिनती जारी है। मौजूदा नतीज़ों के अनुसार कांग्रेस कर्नाटक में प्रचंड जीत मिलती दिख रही है। रुझानों और नतीजों को लेकर दिल्ली और कर्नाटक समेत देशभर के कांग्रेस दफ्तरों में जश्न मनाया जा रहा है। वहीं भाजपा ने हार स्वीकार कर ली है। सीएम बोम्मई ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि हम मंजिल तक नहीं पहुंच पाए। साथ ही पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि “हार-जीत भाजपा के लिए बड़ी बात नहीं है। 2 सीट से शुरुआत कर भाजपा आज सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। कार्यकर्ताओं को दुखी होने की जरूरत नहीं है। हम अपनी हार पर पुनर्विचार करेंगे और हम जनता के फैसले का सम्मान करते हैं।”

ताजा आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस को 137 सीटें वहीं भाजपा को 63 सीटें जेडीएस को 20 सीटें और अन्य को चार सीटें मिलती दिख रही है।

कांग्रेस को मिल रही जीत पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि “कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई और धन्यवाद देता हूं। कर्नाटक के चुनाव में गरीब जनता की शक्ति जीती है। मोहब्बत की दुकान चुनने के लिए कर्नाटक की जनता का शुक्रिया। कर्नाटक की जनता से हमने 5 वादे किए थे, उन्हें पूरा करेंगे। कर्नाटक की जनता को बधाई देना चाहता हूं।

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 224 सीटों पर 10 मई को मतदान हुआ था। हालांकि इस बार के चुनाव में 73.19 फीसदी मतदान हुआ था, जो 2018 के चुनाव के मुक़ाबले 1% कम है। एग्जिट पोल की बात करें तो 4 में कांग्रेस को बहुमत दिया था। एक सर्वे में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जताया था और 6 सर्वे ने हंग असेंबली का दावा किया था। अब रुझानों की मानें तो कांग्रेस ही कर्नाटक की किंग बनकर उभरती दिख रही है। बीजेपी और जेडीएस काफी पीछे दिख रही हैं। 

एबीपी-सीवोटर सर्वे: कर्नाटक में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत, 57 प्रतिशत लोग बदलना चाहते है सरकार

0

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आए एबीपी-सीवोटर के विशेष जनमत सर्वेक्षण के अनुसार, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के खिलाफ जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर है। इस ओपिनियन पोल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। जनमत सर्वे के अनुसार कांग्रेस 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में अधिकांश सीटों पर जीत हासिल करेगी। राज्य में 10 मई को मतदान होना है और 13 मई को परिणाम आने हैं।

57 प्रतिशत लोग सरकार बदलना चाहते हैं

सर्वेक्षण के अनुसार, कम से कम 57 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि वह परेशान हैं और वर्तमान राज्य सरकार को बदलना चाहते हैं। चुनावी राज्य में बेरोजगारी और बुनियादी ढांचे के बाद भ्रष्टाचार तीसरा सबसे बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है। एबीपी-सीवोटर सर्वेक्षण के अनुसार, 50.5 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने बीजेपी सरकार के प्रदर्शन को ‘खराब’ बताया है। इसके विपरीत, केवल 27.7 प्रतिशत ने इसे ‘अच्छा’ और अन्य 21.8 प्रतिशत ने ‘औसत’ के रूप में प्रदर्शन का मूल्यांकन किया।

मुख्यमंत्री बोम्मई का प्रदर्शन बेहद ‘खराब’

एबीपी-सीवोटर सर्वेक्षण ने कर्नाटक में 25,000 उत्तरदाताओं के साथ बातचीत की। इस सर्वे में बीजेपी के लिए और भी बुरी खबर है। मुख्यमंत्री की बात करें तो संभावित मतदाताओं में से 46.9 प्रतिशत ने मौजूदा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के प्रदर्शन को ‘खराब’ बताया, जबकि सिर्फ 26.8 फीसदी ने उनके प्रदर्शन को ‘अच्छा’ बताया। उसी सर्वेक्षण में, काफी अधिक अनुपात (39.1 प्रतिशत) ने कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को अगले मुख्यमंत्री के रूप में चुना, जबकि 31.1 प्रतिशत ने बोम्मई को चुना।

कांग्रेस का वोट शेयर 38 से 40.1 फीसदी होने का अनुमान

एबीपी-सीवोटर ने जबरदस्त सत्ता-विरोधी लहर के बीच कांग्रेस को 115 और 127 सीटों के बीच दिया हैं, जो 224-सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में आरामदायक बहुमत है। सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस का वोट शेयर 2018 के 38 फीसदी से बढ़कर इस बार 40.1 फीसदी हो सकता है। सर्वेक्षण से यह भी पता चलता है कि पार्टी कर्नाटक के सभी क्षेत्रों में प्रतिद्वंद्वियों बीजेपी और जेडीएस से आगे चल रही है। यहां तक कि पुराने मैसूर क्षेत्र में भी, जो जेडीएस का गढ़ रहा है, कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे निकलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी के इस क्षेत्र में बहुत खराब प्रदर्शन करने का अनुमान है।

चुनाव से पहले कमलनाथ का बड़ा ऐलान, जीते तो राजस्थान की तर्ज पर 500 रूपये में देंगे गैस सिलेंडर

0

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने  ऐलान किया है कि अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो रसोई गैस सिलेंडर 500 रूपये में मिलेगा। बता दें कि कुछ दिनों पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राजस्थान में गैस सिलेंडर के डाल घटा कर 500 रूपये कर दिए है।

चुनाव के पहले इस घोषणा के माध्यम से कांग्रेस महिला वोटर्स को अपने तरफ लाने की कोशिश कर रही है।

लाडली बहना के 1000 के मुकाबले कांग्रेस देगी 1500 रूपये महीना

एक अन्य घोषणा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना के खिलाफ कांग्रेस ने भी महिलाओं को वित्तीय सहायता का ऐलान किया है। भाजपा जहां लाडली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं को 1000 रूपये महीना देने वाली है वहीं कांग्रेस ने ऐलान किया है की सरकार में आते ही महिलाओं को 1500 रूपये हर महीने देगी।