जब ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ सही तो ‘संघ मुक्त भारत’ से परेशानी क्यों ??

NewBuzzIndia:

अलीगढ़ में आरएसएस के खिलाफ लगे होर्डिंग पर बवाल मचा हुआ है। दरअसल बुधवार को शहर के मुख्य चौराहे पर और बड़े आबादी वाले इलाकों में ‘आरएसएस मुक्त भारत’ लिखे हुए होर्डिंग ने एक नया विवाद पैदा कर दिया है। इस पोस्टर में शराब मुक्त भारत व भ्रष्टाचार मुक्त भारत के साथ आरएसएस मुक्त भारत की बात कही गई है। इस होर्डिंग को जनता दल युनाईटेड के महानगर अध्यक्ष ने लगवाई, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दर्शाया गया है और जनता दल युनाइटेड से जुड़ने की अपील की गई है। इस पोस्टर पर आरएसएस के पदाधिकारियों ने ऐतराज जताते हुए सिटी एडीएम अवधेश तिवारी से शिकायत की है।

इस मामले की गंभीरता समझते हुए सिटी एडीएम ने होर्डिंग हटवाने का निर्देश दिया पर ईद के कारण इन होर्डिंगों को हटाया नहीं गया, जिसके कारण हिंदू संगठनों के बीच काफी रोष है।

अब इन तमाम खबरों के बीच हमारा सवाल है कि जब बीजेपी ‘कांग्रेस मुक्त’ भारत के मुद्दे को भुना कर लोकसभा में कांग्रेस पर निशाना साधा था तब बीजेपी के विरोध में ना तो लोगों ने रोष दिखाया ना ही किसी तरह का विवाद पैदा किया। ऐसे में देश के एक और संगठन का नाम अपने राजनीतिक फायदे के लिए जब जदयू करने लगी तो ऐसा रोष और विरोध क्यों ?? जब कांग्रेस मुक्त भारत सर्वमान्य है, तो आरएसएस मुक्त भारत से इतनी दिक्कत क्यों है ??

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles