विधानसभा चुनाव 2023 से पहले प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले, मनीष सिंह बने जनसंपर्क आयुक्त

भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का दौर शुरू हो गया है। इसी तर्ज पर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव और आयुक्त व मध्यप्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक 1997 बैच के आईएएस अधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह को खनिज साधन विभाग का प्रमुख सचिव बना दिया गया है।

प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों के ट्रांसफर/अतिरिक्त प्रभार संबंधी आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही 2009 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष सिंह को जनसंपर्क आयुक्त बनाया गया है। वहीं, वर्तमान जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव और आयुक्त राघवेंद्र सिंह को खनिज विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। मुख्यमंत्री के सचिव 2000 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक पोरवाल को जनसंपर्क सचिव बनाया गया है। 

ये आदेश सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से बुधवार को जारी किए गए हैं। पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत 2001 बैच के आईएएस अधिकारी नवनीत कोठारी को प्रबंधक संचालक, एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड व प्रबंधक संचालक, मध्यप्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल तथा पदेन सचिव मध्यप्रदेश शासन औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग बनाया गया है।

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles