Thursday, June 8, 2023

किसानों के लिए अच्छी खबर ! प्रदेश के अन्नदाताओं का ब्याज माफ कर रही सरकार

भोपाल। मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश सरकार विधानसभा चुनाव से पहले किसानों का ब्याज माफ करने जा रही है। बता दें, मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में डिफॉल्टर किसानों के कर्ज माफी का निर्णय लिया गया था। प्रदेश सरकार किसानों के 2 लाख तक के कर्ज का ब्याज भरेगी जिसमें प्रदेश के 11 लाख से अधिक किसान शामिल हैं।

31 मार्च 2018 की स्थिति में जिन किसानों ने कर्ज नहीं चुका पाया था। ऐसे 4 लाख 40 हजार किसानों के साथ ही ऐसे किसान जो समय पर कर्ज न चुकाने के कारण उन पर ब्याज का भार बढ़ गया है उनका ब्याज अब सरकार भरेगी। 11 मई को किसानों की सूची लगेगी और 12 मई से 15 मई तक किसानों से ब्याज माफी योजना के फॉर्म भरवाए जाएंगे। इसके अलावा 16-18 मई तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। 23 मई को वित्त विभाग से सहकारिता विभाग को 2250 करोड़ की राशि भेजी जाएगी। फिर 26 और 27 मई को किसानों को डिफॉल्टर मुक्ति का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

मूल और ब्याज मिलाकर जिन किसानों की राशि 2 लाख रुपए तक है। ऐसे किसानों का ब्याज माफ किया जाएगा। अल्पावधि फसल ऋण जो कि 12 महीने में कर्ज लौटने वाले होंगे। दूसरा फसल खराब होने पर मध्यावधि ऋण में परिवर्तित कर दिया जाता है। ऐसे में अल्पावधि और मध्यावधि ऋण माफ किए जाएंगे।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये