भोपाल में टूटे सारे रिकॉर्ड, इतने लोगों का किया गया है अंतिम संस्कार

भोपाल में कोरोना का आतंक बरकरार है। पहली बार शनिवार को भदभदा विश्रामघाट में 118 शवों को अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें कोरोना संक्रमितों के 100 शव थे। 100 शवों में 66 भोपाल और 34 शव बाहर के थे। सरकार के रिकाॅर्ड में शनिवार को भोपाल में सिर्फ 5 मौतें काेरोना से होना दर्ज किया गया है।

दरअसल भदभदा विश्रामघाट में शनिवार लको जितन अंतिम संस्कार किए गए है , उतनी मौतें सरकारी रिकार्ड में पिछले 15 दिनों में होना दर्ज किया गया है। जबकि इस श्मशान में वन विभाग हर रोज 2 से 3 ट्रक लकड़ी उपलब्ध करा रहा है।

बता दे कि शव के अंतिम संस्कार के आरक्षित सभी स्थान फुल होने के कारण विश्राम घाट के अध्यक्ष अरुण चौधरी और सचिव ममतेश शर्मा ने दाह संस्कार के लिए नए अस्थाई वैकल्पिक स्थान के रूप में विद्युत शवदाह गृह के कैंपस का चयन किया है।

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles