Home Tags Madhya Pradesh

Tag: Madhya Pradesh

शिवराज भैया ने लाड़ली बहना योजना के लिए खुद भरे बहनों के फॉर्म, 10 जून को बताया ऐतिहासिक दिन

0

सीएम ने शुक्रवार को भोपाल के कई क्षेत्रों में दौर कर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पंजीयन प्रक्रिया का जायज़ा लिया और शिविर में शामिल भी हुए। भोपाल के ईदगाह हिल्स क्षेत्र में ‘लाड़ली बहना योजना’ की आवेदन प्रक्रिया के लिए आयोजित शिविर में सीएम ने खुद लाड़ली बहनों के फॉर्म भरे और उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। शिविर में बहनों ने मुख्यमंत्री शिवराज को राखी बांधकर उनको धन्यवाद दिया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जून माह की 10 तारीख ऐतिहासिक होने वाली है। उस दिन लाडली बहना योजना के अंतर्गत बहनों के खाते में पहली किश्त डाली जाएगी।

टीला जमालपुरा में मुख्यमंत्री ने बहनों से संवाद किया और कहा, ‘मैं ऊपर वाले से ये प्रार्थना करता हूं कि मेरी बहनें सुखी रहें, उनका जीवन खुशियों से भरा रहे, दुख का साया उन पर ना पड़े, उनकी आंखों में कभी आंसू ना आएं, वे हमेशा मुस्कुराती रहें, मेरे भांजे-भांजी खिलखिलाएं ऐसा हो तो मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा संकल्प है, चाहे कुछ भी हो जाए मेरी लाड़ली बहनों के खाते में पैसा डलेगा। मेरी बहनों के लिए 10 जून का दिन ऐतिहासिक होगा। उस दिन बहनें दीप जलाएं, गीत गाएं, खुशी मनाएं।’ सीएम ने आगे कहा, ‘मैं वचन देता हूं… जब तक मेरी सांस चलेगी, मैं बहनों की भलाई के लिए काम करता रहूंगा।’

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘मैंने बचपन में बहनों के साथ अन्याय होते देखा है, बेटियों के साथ भेदभाव होते देखा है, इसलिए मुख्यमंत्री बनते ही मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शुरू की। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना केवल योजना नहीं है, यह बहनों की जिंदगी बदलने के लिए क्रांति है।

2023 विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ीं दिग्विजय सिंह की मुश्किलें, राज्यसभा की सदस्यता हो सकती है निरस्त !

0

भोपाल। राजधानी की विशेष अदालत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा लगाए गए मानहानि के मामले में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह पर आरोप तय किए हैं। दिग्विजय सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 के तहत भाजपा नेता द्वारा दायर एक मामले में मानहानि का आरोप लगाया है। सिंह पर 2013 में मध्यप्रदेश को हिलाकर रख देने वाले व्यापम घोटाले में शामिल होने का आरोप लगा है। फिलहाल इस मामले की सुनवाई एक जुलाई के लिए स्थगित कर दी।

दरअसल साल 2014 में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान विष्णुदत्त शर्मा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। दिग्गी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि वीडी शर्मा एबीवीपी के महामंत्री रहे हैं। साथ ही सिंह ने उन पर आरोप लगाया था कि शर्मा ने व्यापमं घोटाले में बिचौलिये का काम किया है, जिसके चलते शर्मा ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था।

पूर्व सीएम के बयान के आधार पर वीडी शर्मा ने कहा था कि दिग्विजय सिंह के इस बयान को आम लोगों ने पढ़ा और सुना है, जिससे उनकी छवि खराब हुई है। इसके बाद विष्णुदत्त शर्मा ने 17 जुलाई 2014 को भोपाल कोर्ट में दिग्विजय के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। एमपी एमएलए कोर्ट ने दिसंबर 2022 में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ धारा 500 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया था, हालांकि इस मामले में दिग्विजय सिंह फिलहाल जमानत पर हैं।

एडवोकेट अशोक विश्वकर्मा ने बताया कि दिग्विजय सिंह कोर्ट में पेश नहीं हुए थे, इसलिए उनके वकील के माध्यम से आरोप तय किए गए हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी। उन्होंने आगे कहा कि व्यापम मामले में जो आरोप दिग्विजय सिंह ने लगाए थे उस पर किसी एजेंसी ने वीडी शर्मा से पूछताछ तक नहीं की है। एमपी एमएलए कोर्ट ने दिसंबर 2022 में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ धारा 500 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया था।

सिद्धार्थ मलैया को गुरुवार को BJP ने फिर किया पार्टी में शामिल, बागी नेताओं को साध रही BJP

0

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई ने पार्टी से निष्कासित नेता सिद्धार्थ मलैया को गुरुवार को फिर से पार्टी में शामिल कर लिया।
विद्रोह की आशंका और हाल ही में हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक जैसे उथल-पुथल से बचने के लिए, जहां पार्टी के कई बड़े नेता अन्य दलों में चले गए, वहीं भाजपा विद्रोहियों को पार्टी की तह में वापस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
सिद्धार्थ मलैया को 2022 में उनकी कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था। बता दें सिद्धार्थ मलैया पूर्व मंत्री जयंत मलैया के पुत्र हैं।

कुछ समय पहले तक ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि सिद्धार्थ मलैया अपने राजनीतिक भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कांग्रेस में जा सकते हैं, क्योंकि उस समय वे खुले तौर पर भाजपा नेतृत्व की आलोचना कर रहे थे। हालांकि, सिद्धार्थ मलैया राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ भाजपा मुख्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए।

भाजपा में शामिल होने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में सिद्धार्थ मलैया ने कहा कि मुझे खुशी है कि पार्टी ने मुझे काम करने का एक और मौका दिया और इसके लिए मैं भाजपा को धन्यवाद देता हूं। राजनीतिक विशेषज्ञों ने कहा कि सिद्धार्थ मलैया को पार्टी में फिर से शामिल करना बीजेपी का डर बयां करता है। दरअसल, बीजेपी को पिछले महीने झटका लगा जब तीन बार के बीजेपी विधायक देशराज सिंह यादव के बेटे यादवेंद्र सिंह यादव ने पार्टी छोड़ दी और वे कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके अलावा खरगोन के पूर्व सांसद माखन सिंह सोलंकी भी हाल ही में कांग्रेस में शामिल हो गए।

14 राज्य और केंद्रीय भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को पार्टी के दिग्गजों सहित हर संभावित बागी तक पहुंचने का काम सौंपा गया था, ताकि उन्हें भाजपा के साथ बने रहने के लिए राजी किया जा सके। सूत्रों के मुताबिक प्रतिनिधिमंडल की रिपोर्ट बीजेपी के लिए अच्छी नहीं थी, जिसके बाद सिद्धार्थ मलैया को फिर से शामिल किया गया।हालांकि, अभी भी भाजपा नेताओं की एक लंबी सूची है, जो पिछले कुछ वर्षों से दरकिनार कर दिए गए हैं। वहीं बीजेपी के कई बागियों के कांग्रेस में शामिल होने की भी चर्चा है।

CM शिवराज ने कहा दिग्विजय और कमलनाथ ने मध्यप्रदेश को किया तबाह

0

भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर अब शुरू हो गया है। भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता अब आमने-सामने आ गए हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ‘मैं बीजेपी और संघ के लिए कोरोना हूं’ वाले बयान पर अब सीएम शिवराज और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जमकर हमला बोला है।

दिग्विजय सिंह के खुद के कोरोना वायरस बताने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये व्यक्ति हानिकारक है, इतना तो तय हो गया है। लोग कहते हैं ये वायरस तो ISI से आया है। कोरोना वायरस तो चीन से आया था, उस लिहाज से भी यह व्यक्ति हानिकारक है। खुद को इन्होंने कोरोना वायरस साबित कर लिया है।

भाजपा नेता ने कहा कि कमलनाथ ने तो कोविड-19 के दौरान मध्यप्रदेश की जनता को छोड़ दिया था कि जो करना है करो। कोविड आज पूरी तरह से कंट्रोल में है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने मिलकर मध्यप्रदेश को तबाह कर दिया। दिग्विजय सिंह ने बिल्कुल ठीक तुलना की है। कोरोना वायरस ने जितना नुकसान पहुंचाया था, उससे कई गुना ज्यादा नुकसान दिग्विजय और कमलनाथ ने मध्यप्रदेश को पहुंचाया है। मुझे तो आश्चर्य होता है कि तुलना के लिए उन्हें और कोई वायरस नहीं मिला। कोरोना वायरस से हाहाकार मच गया था, लोगों की जिंदगी अस्त व्यस्त हो गई थी। इसके अलावा अर्थव्यवस्था भी चरमरा गई थी। ये तो मोदी जी थे जिनके नेतृत्व में दो-दो वैक्सीन बनी।

बता दें कि इंदौर में पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को कोरोना वायरस बताया था और कहा था उनका जन्म चीन में होना चाहिए। मंत्री तुलसी सिलावट के सवाल पर पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा इंदौर के लोग जानते हैं कि तुलसी सिलावट ने कैसे काम किया। वह कितने धंधों में शामिल हैं और उससे कितना पैसा कमाते हैं ये सबको पता है। इसलिए मैं भाजपा और संघ के लिए कोरोना वायरस हूं।

पेड़ पर झूलती मिली युवक-युवती की लाश, पुलिस मामले की जांच में जुटी

0

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के राजपुर थाना क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला आया है, जहां मोरगुण रोड़ के पास बने एक खेत में एक पेड़ पर अज्ञात युवक और युवती की लाश फांसी के फंदे पर झूलती मिली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

राजपुर थाना प्रभारी यशवंत बड़ोले के अनुसार शवों की पहचान नहीं हो पाई है। बाकी कि कार्रवाई पीएम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। पुलिस मृतकों की पहचान को लेकर आसपास के गांवों में पूछताछ कर रही है।

डिंडोरी में हुए प्रेग्नेंसी टेस्ट पर कमलनाथ ने जताई आपत्ति, महिला आयोग को लिखा पत्र

0

डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के कार्यक्रम के दौरान हुए प्रेग्नेंसी टेस्ट के मामलें को लेकर पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने राष्ट्रीय महिला आयोग को एक पत्र लिखा है। कमलनाथ ने पत्र में युवतियों के प्रति चिंता जताते हुए इस प्रकार के आपत्तिजनक टेस्ट पर गंभीर सवाल उठाए हैं। पत्र में कमलनाथ ने लिखा है कि मध्यप्रदेश सरकार का यह कृत्य महिलाओं की निजता और उनके मौलिक अधिकारों का हनन है।

कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा है कि डिंडोरी जिले में 22 अप्रैल, 2023 को राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सूचनाओं के माध्यम से पता चला है कि कार्यक्रम के लिए मेडिकल टेस्ट के नाम पर सैकड़ों युवतियों का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया है।

उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए लिखा कि जिस प्रदेश में सरकार ही महिलाओं को बेआबरू करने पर उतारू हो, वहां अपराधियों के हौसले बुलंद होना कोई अप्रत्याशित घटना नहीं है। यही कारण है कि मध्यप्रदेश लम्बे समय से महिलाओं के खिलाफ अपराध में अव्वल है। शिवराज सरकार महिला अत्याचारों के खिलाफ मौन है।

कमलनाथ ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए पत्र में लिखा है कि युवतियों को सार्वजनिक तौर पर इस तरह अपमानित करना बेहद शर्मनाक है। ये नारी अस्मिता और भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। जिन गरीब बेटियों ने अपने विवाह संस्कार का सपना देखा था, उन्हें अपनी जिंदगी के सबसे खुशनसीब दिन ऐसा सरकारी दुर्व्यवहार देखना सरकार के लिए डूब मरने जैसा है।

वीरांगना दुर्गावती, रानी अवंती बाई लोधी और महारानी अहिल्याबाई जैसी देवियों ने जिस भूमि को अपने तप से सींचा, वहीं मातृ शक्ति के साथ ऐसी अपमानजनक बर्बरता समूची नारी जाति के आत्म सम्मान के खिलाफ है।

बता दें पीसीसी अध्यक्ष ने इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग से अनुरोध करते हुए लिखा है कि डिंडोरी में महिलाओं के खिलाफ हुए इस अपमानजनक और गैरकानूनी कृत्य की विस्तृत और उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

मिशन 2023 – चुनावी रणनीति बनाने में जुटी भाजपा, बंद कमरे में हो रही चर्चा

0

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव ( Assembly Elections) की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी बीच गुरुवार को भोपाल (Bhopal) के भाजपा कार्यालय (Bjp Office ) में दो बड़ी बैठकों की खबर सामने आई है। इस बैठक में बूथ विस्तार और सशक्तिकरण के साथ मोर्चों के आगामी कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई जा रही है।

सूत्रों की मानें तो इस बैठक में विधानसभा और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर लेकर बूथ एक्शन प्लान बनाया जा रहा है, जिसमें करीब 64 हजार से ज्यादा बूथों का बूथ एक्शन प्लान तैयार होगा। हर बूथ का माइक्रो मैनेजमेंट किया जाएगा।

बता दें कि बूथ एक्शन प्लान में 51% वोट शेयर की प्लानिंग की जाएगी। हर एक बूथ पर वोट शेयर 51% करने की प्लानिंग की जाएगी। 4 मई से 14 मई तक 64 हजार से अधिक बूथों का, बूथ एक्शन प्लान तैयार होगा। 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में 15 मई से 15 जून तक भाजपा का हर सांसद घर-घर जाकर संवाद करेगा।

मन की बात कार्यक्रम में मध्यप्रदेश भाजपा ने ये तय किया है कि लगभग 64 हजार 100 बूथों पर समाज के प्रबुद्ध, प्रभावी और विशेष तरह के काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में आम लोगों को कनेक्ट करने के लिए 25 हज़ार स्थानों पर अलग से मन की बात का आयोजन किया जाएगा।

गुरुवार शाम को सभी सांसदों और विधायकों की बैठक में विस्तृत दिशा निर्देश आलाकमान देगा। फिलहाल भाजपा में मोर्चा अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में पीएम मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर जरूर दिशा निर्देश दिए हैं। एमपी के 65 हजार से ज्यादा बूथों पर 30 अप्रैल को मन की बात का प्रसारण होगा। हर बूथ पर मन की बात के दौरान भाजपा के 100 कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

इसके साथ ही स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों सहित समाज के विशिष्ठ नागरिकों को भी मन की बात में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में जिलाध्यक्षों को भाजपा के आगामी कार्यक्रमों में रूठे कार्यकर्ताओं को भी जोड़ने के निर्देश दिए हैं। वहीं जिलाध्यक्षों को नाराज कार्यकर्ताओं को भी मानने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और मोर्चों के राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और मोर्चा प्रभारी शामिल हैं।

मध्यप्रदेश के ‘सांची’ को मिलेगी देश की पहली सोलर सिटी की पहचान…

0

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में स्थित विश्व धरोहर ‘सांची’ देश की पहली सोलर सिटी बनने जा रहा है। आने वाले महीने में देश की पहली सोलर सिटी के रूप में सांची का नाम जाना जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में सौर ऊर्जा के उपयोग को हमेशा से बढ़ावा दिया जाता रहा है। प्रदेश में अनेक सौर ऊर्जा परियोजनाएं भी संचालित हैं। प्रदेश के रीवा डिवीज़न के सीधी में एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट स्थित है।

इसी क्रम में रायसेन जिले में स्थित विश्व धरोहर स्मारक स्थल सांची नगर देश की प्रथम सोलर सिटी बनने जा रहा है। परियोजना के तहत सांची में सभी कार्य लगभग पूरे हो गए हैं। सांची का सोलर सिटी बनना यह मध्यप्रदेश की विशेष उपलब्धि होगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने काफी अच्छी प्रगति की है।

मध्यप्रदेश बिजली उत्पादन और आपूर्ति में आत्मनिर्भर बना है, वहीं नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में मध्यप्रदेश की उपलब्धियों ने देश में बड़ा नाम किया है। सोलर सिटी सांची मध्यप्रदेश को नई पहचान दिलाएगी।

कुएं में मिलीं 3 बहनों की लाश, मां की तलाश में जुटी पुलिस

0

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में दो से छह वर्ष की आयु की तीन बहनों की लाशें एक कुएं में मिली हैं। लाशों के मिलने के बाद से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। इस तरह लाशों के मिलने पर लोगों द्वारा तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। बता दें, तीनों लड़कियों की लाशें श्यामपुरा गांव के एक कुएं में मिली हैं।

पुलिस अधिकारी राम सिंह मेड़ा के अनुसार जब शिकायतकर्ता जीवन बामनिया मंगलवार को दोपहर में अपने घर पहुंचा तो वहां उसकी पत्नी और तीनों बेटियां मौजूद नहीं थीं। जब तीनों की तलाश शुरू की गई तो तीनों बेटियों की लाशें कुएं से मिलीं।

पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों ने बताया कि शिकायतकर्ता की पत्नी और उसकी तीनों बेटियां गांव के बाहर आम तोड़ते हुए नजर आईं थीं। जब पूरे इलाके की छानबीन की गई तभी 4 साल की एक लड़की की लाश कुएं में मिली, फिर 2 साल और 6 साल की बेटियों के शव भी उसी कुंए में मिले। अधिकारी ने बताया कि जीवन की पत्नी का अभी तक कुछ पता नहीं चला है और उसकी तलाश की जा रही है।

शिवराज कैबिनेट के मंत्रियों को किया गया तलब, सक्रियता बढ़ाने को लेकर बंद कमरे में हुई चर्चा…

0

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में होना हैं, हालांकि अभी तक चुनाव की तारीखों को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आयी है। लेकिन बीजेपी ने अपने स्तर पर चुनावी तैयारियां ज़रूर शुरू कर दी हैं। आज बीजेपी ने सीएम शिवराज कैबिनेट के निष्क्रिय नेताओं और मंत्रियों को प्रदेश कार्यालय में तलब किया। संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव ने बंद कमरे में इन नेताओं के साथ काफी देर तक चर्चा की।

इस मीटिंग में पदाधिकारियों ने नेताओं और मंत्रियों की फीडबैक रिपोर्ट भी पेश की।
इस मीटिंग में प्रदेश के डिएक्टिव नेताओं और मंत्रियों को उनके जमीनी फीडबैक से अवगत कराया गया। घंटों चली इस मीटिंग में चुनावी साल होने पर मंत्रियों को उनके क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाने के लिए कहा गया।
BJP ने चुनाव पर फोकस करते हुए घर-घर कैंपेन जैसे कई प्लान तैयार किए हैं। जैसे मंत्रियों द्वारा प्रदेश की जनता के पास जाना, उनसे जुड़ना और उनकी समस्याएं सुनकर उनका निपटारा करना भी शामिल है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश के सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वे नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर जन मानस की समस्याएं सुनें और उन्हें सुलझाएं। प्रदेश की जनता की समस्याओं का निपटारा खुद मंत्री करेंगे। सभी मंत्री और नेता 10 मई से अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर जनता से मिलेंगे और जनसमस्याएं सुनेंगे।