Thursday, June 8, 2023

पेड़ पर झूलती मिली युवक-युवती की लाश, पुलिस मामले की जांच में जुटी

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के राजपुर थाना क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला आया है, जहां मोरगुण रोड़ के पास बने एक खेत में एक पेड़ पर अज्ञात युवक और युवती की लाश फांसी के फंदे पर झूलती मिली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

राजपुर थाना प्रभारी यशवंत बड़ोले के अनुसार शवों की पहचान नहीं हो पाई है। बाकी कि कार्रवाई पीएम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। पुलिस मृतकों की पहचान को लेकर आसपास के गांवों में पूछताछ कर रही है।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये