Thursday, June 8, 2023

कुएं में मिलीं 3 बहनों की लाश, मां की तलाश में जुटी पुलिस

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में दो से छह वर्ष की आयु की तीन बहनों की लाशें एक कुएं में मिली हैं। लाशों के मिलने के बाद से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। इस तरह लाशों के मिलने पर लोगों द्वारा तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। बता दें, तीनों लड़कियों की लाशें श्यामपुरा गांव के एक कुएं में मिली हैं।

पुलिस अधिकारी राम सिंह मेड़ा के अनुसार जब शिकायतकर्ता जीवन बामनिया मंगलवार को दोपहर में अपने घर पहुंचा तो वहां उसकी पत्नी और तीनों बेटियां मौजूद नहीं थीं। जब तीनों की तलाश शुरू की गई तो तीनों बेटियों की लाशें कुएं से मिलीं।

पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों ने बताया कि शिकायतकर्ता की पत्नी और उसकी तीनों बेटियां गांव के बाहर आम तोड़ते हुए नजर आईं थीं। जब पूरे इलाके की छानबीन की गई तभी 4 साल की एक लड़की की लाश कुएं में मिली, फिर 2 साल और 6 साल की बेटियों के शव भी उसी कुंए में मिले। अधिकारी ने बताया कि जीवन की पत्नी का अभी तक कुछ पता नहीं चला है और उसकी तलाश की जा रही है।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये