राहुल गांधी का 2 दिवसीय मणिपुर दौरा लाइव: चूराचांदपुर रिलीफ कैंप जाते हुए रोका गया काफिला

राहुल गांधी गुरुवार को अपने दो दिन के मणिपुर दौरे पर इंफाल पहुंचे। जहां चूराचांदपुर रिलीफ कैंप में पीड़ितों से मिलने जा रहे राहुल को काफिले सहित पुलिस ने रोक दिया है। कारण बताते हुए पुलिस ने कहा है कि रास्ते में हिंसा हो सकती है, इसलिए काफिला रोका गया है।

पुलिस की कार्यवाही पर बोलते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पुलिस का कहना है कि वे हमें इजाजत देने की स्थिति में नहीं हैं। राहुल का स्वागत करने लिए लोग सड़क के दोनों ओर खड़े हैं। हम समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्होंने हमें क्यों रोका है।

तय दौरे के अनुसार राहुल को मणिपुर में राहत शिविरों का दौरा करना है और सिविल सोसाइटी के नेताओं से मुलाकात करनी है। वे 30 जून तक मणिपुर में रहेंगे। मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष ओकराम इबोबी सिंह ने बताया कि राहुल का सीनियर सिटीजन और कई नेताओं से भी मिलने का भी प्रोग्राम है।

मणिपुर में 3 मई से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसा जारी है। हिंसा में अब तक 131 लोगों की मौत हो चुकी है।

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles