उत्तरप्रदेश चुनाव के पहले जागा मोदी-शाह का “ग्राम प्रेम”

Newbuzzindia :केंद्र में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही विपक्ष मोदी सरकार को ग्रामीण विरोधी , सूट-बूट और उद्योगपतियों की सरकार बताते आ रहा है । लेकिन बिहार में हुई करारी हार और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक होने के बाद लगता है की मोदी सरकार को ग्रामीण वोट बैंक याद आ गया है । आज के दिन में मोदी सरकार के दो सबसे बड़े नेता नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने ग्रामीण वोटरों को लेकर बयान दिए ।

क्या कहा नरेंद्र मोदी ने .?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां ग्राम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति महात्मा गांधी कहते थे कि हमारा भारत देश हमारे गांवों में बसता है, लेकिन अब हम इस बात को देख सकते हैं कि देश में शहर और गांवों के बीच दूरी बढ़ती जा रही है।

मोदी ने कहा कि लोगों को केवल दिल्ली को देश नहीं समझना चाहिए, लोगों के इस भ्रम को हमें हर हाल में दूर करना होगा। सभा में देशभर से करीब तीन हजार पंचायत प्रतिनिधियों के हिस्सा ले रहे हैं।

गांवों से जुड़ा है देश का विकास : अमित शाह

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को हरियाणा सरकार को गुजरात की तर्ज पर ग्रामीण विकास का संदेश दे गए। नसीहत दी कि यदि प्रति व्यक्ति आय दोगुना करनी है तो योजना बनाकर उसके अनुरूप काम करें। उन्होंने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मनोहर सरकार की पीठ थपथपाई। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस की राज्य सरकार की नीति की सराहना करते हुए कहा कि इस परिकल्पना का अन्य राज्यों को भी अनुसरण करना चाहिए।

हरियाणा के गोहाना में ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम के तहत आयोजित हरियाणा स्वर्ण जयंती पंचायत सम्मेलन में शाह ने कहा कि जब तक पंचायतें भ्रष्टाचार मुक्त नहीं होंगी, प्रदेश से पूरी तरह भ्रष्टाचार मिटाना संभव नहीं होगा। गांवों से ही से देश का विकास संभव है, इसलिए पंचायत स्तर पर योजनाबद्ध तरीके से बेहतर काम हो इसकी प्लाङ्क्षनग व क्रियान्वयन जरूरी है।

शाह ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष के कार्यकाल के दौरान सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में सही कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात व मध्य प्रदेश की सरकारों ने अपने राज्यों में किसानों की आय बढ़ाने में सफलता हासिल की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल से आह्वान किया कि वह अध्ययन दल भेजकर गुजरात का आकलन कराएं और हरियाणा में इसे लागू करें।

NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles