Home Tags Narendra modi

Tag: narendra modi

गुजरात में शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, 157 स्कूलों में सारे बच्चे हुए फेल

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में 10वीं के नतीजे घोषित होने के साथ ही कुछ हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं। गुजरात माध्यमिक एवं उत्तर माध्यमिक गुजरात बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया है। जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इस साल कुल छात्रों में से 64.62% बच्चे पास हुए हैं। वही सबसे अच्छा रिजल्ट सूरज जिले के नाम रहा जहां 76% बच्चे पास हुए। साथी दाहोद जिले का प्रदर्शन सबसे नीम रहा जहां 40.75% बच्चे पास हुए।

ग्रेड वाइज रिजल्ट
गुजरात बोर्ड एसएससी 10वी परीक्षा परिणाम के अनुसार, 6111 छात्र ने A1 ग्रेड के साथ बोर्ड परीक्षा पास की है. वहीं A2 ग्रेड में 44480, B1 में 86611, B2: 127652, C1: 139248, C2: 67373, D: 3412 और E1: 6 छात्र पास हुए हैं. दूसरी ओर 96 हजार छात्र गुजराती विषय और 1.96 लाख छात्र बेजिक गणित में फेल हुए हैं. 

157 स्कूलों में सभी छात्र फेल
राज्य की 272 स्कूल का नतीजा 100 प्रतिशत रहा है. गुजरात की 1084 स्कूल का नतीजा 30 प्रतिशत से भी कम आया है. 157 ऐसे स्कूल हैं जहां बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों में से कोई भी पास नहीं हुआ है. दूसरी बार बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले 165690 छात्रों में से 27446 छात ही पास हो पाए हैं.

MP खरगोन बस हादसा; अब तक 22 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

0

भोपाल। मध्यप्रदेश के खरगोन में दर्दनाक बस हादसा हुआ है। जिसमें यात्रियों से भरी बस पुल से सीधे नदी में जा गिरी। इस घटना में 22 यात्रियों की मौत हो गई और डेढ़ दर्जन यात्री घायल हैं। बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि- खरगोन में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद में जुटा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। यह दुर्घटना खरगोन ठीकरी रोड पर ग्राम दसंगा में हुई। बोराड नदी के 50 फीट ऊंचे पुल से बस नीचे जा गिरी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक में खरगोन में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। इसके साथ ही कैबिनेट के सदस्यों ने मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया।कैबिनेट बैठक के दौरान सीएम ने बताया कि बस दुर्घटना में अब तक 22 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य शासन की ओर से कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री कमल पटेल खरगोन जायेंगे।

बचाव कार्य के लिए ग्रामीण सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। बचाव दल लगातार लोगों की तलाश कर उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल भेज रहा है। वहीं विधायक रवि जोशी भी मौके पर मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार बस मां शारदा ट्रेवल्स की बताई जा रही है। लोगों के मुताबिक बस अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गयी। बता दें, बस में करीब 35 से अधिक यात्री सवार थे। बोराड नदी सूखी होने के कारण बस में सवार लोग चोटिल हो गए।

सेना में भर्ती होने का मौका, अग्निवीर भर्ती के लिए 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं

0

भोपाल। देश की सेवा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, आज से अग्निवीर भर्ती के लिए परीक्षा (agniveer recruitment exam) शुरू हो गई हैं, जो कि 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। मध्यप्रदेश के 9 जिलों के परीक्षार्थियों के लिए राजधानी भोपाल (Bhopal) में तीन सेंटर बनाए गए हैं।

भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा के परीक्षार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा भोपाल के तीन केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा देने वालों को अपना प्रवेश पत्र (admit card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card), फोटो आईडी प्रूफ परीक्षा केंद्र (Exam Center) पर साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा। इनके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

‘अग्निपथ भर्ती योजना’ के तहत युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा। साढ़े 17 साल से 21 साल के युवा लड़के और लड़कियां इसके लिए पात्र होंगे। इस योजना के तहत 10वीं से 12वीं तक के छात्र आवेदन कर सकेंगे। इसकी शुरुआत 90 दिन के भीतर हो जाएगी। ट्रेनिंग का समय भी चार साल में शामिल होगा। चार साल के सेवाकाल के बाद 75 फीसदी जवानों की सेवाएं समाप्त हो जाएंगी। बाकी के 25 फीसदी को रेगुलर काडर में जगह मिलेगी। इसके लिए सेवाकाल पूरा होने के बाद ऐच्छिक आधार पर रेगुलर काडर के लिए आवेदन करना होगा। 

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात, देखें तस्वीरें

0

लगता है मोदी सरकार की लाल आंख पर लग गया है चीनी चश्मा, खड़गे का मोदी सरकार पर बड़ा हमला

0

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चीनी सेना के साथ सीमा पर हुए टकराव के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि मोदी सरकार की लाल आंख पर चीनी चश्मा लग गया है। क्या भारतीय संसद में चीन के विरूद्ध बोलने की अनुमति नहीं है?

वहीं तवांग मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि शायद भारतीय इतिहास और कूटनीति के कुछ अध्यायों पर दोबारा गौर करना चाहिए। दुर्भाग्य से वे वही गलती कर रहे हैं जो रक्षा मंत्री कृष्णा मेनन ने की थी। जब खतरा चीन है तो पाकिस्तान पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

भारत चीन सीमा पर सैनिकों की झड़प

तवांग में भारतीय पोस्ट को हटवाने के लिए 9 दिसंबर को चीनी सैनिक आए थे। भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों के देखते ही मोर्चा संभाला और भिड़ गए। आमने-सामने के क्षेत्र में तैनात भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को करारा जवाब दिया। हिंसक घटना में 6 भारतीय जवान घायल हो गए। कई चीनी सैनिकों के घाल होने की भी खबर है। हालांकि चीन की तरफ से कोई आंकड़ा जारी नहीं किया गया।

कश्मीर में हो रही पंडितों की हत्या, सरकार खामोश, विरोध प्रदर्शन के बाद कल से शुरू करेंगे सामूहिक पलायन

0

कश्मीर में चल रही टारगेट किलिंग के कारण वह रह रहे कश्मीरी पंडितों में भय का माहौल है। पिछले कुछ हफ्तों से एक के बाद एक हत्या की वारदात सामने आ रही है। गुरुवार को आतंकियों ने एक हिंदू बैंक मैनेजर को गोलियों से भून दिया। घाटी में इससे पहले भी कई लोगों की टारगेट किलिंग की गई। इन सब घटनाओं से डरे अब कश्मीरी पंडितों ने घाटी से सामूहिक पलायन करने का ऐलान किया है। कल (3 जून) कश्मीरी पंडित घाटी से एक साथ पलायन करेंगे।

इससे पहले कश्मीरी पंडितों ने घाटी में हो रही हत्यों को लेकर आपात बैठक बुलाई। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। कश्मीरी पंडितों ने घाटी में चल रहे प्रदर्शनों को तत्काल बंद करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही कश्मीरी पंडितों ने कश्मीर से पलायन करने का भी ऐलान कर दिया है। उनका कहना है कि अब कश्मीर में रह रहे अल्पसंख्यकों के सामने कोई और विकल्प नहीं बचा है। इसलिए उन्हें पलायन करना होगा। बैठक में सभी लोगों से बनिहाल की नवयुग सुरंग के पास इकट्ठा होने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि घाटी में रह रहे कश्मीरी पंडित पिछले 22 दिनों से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें घाटी से सुरक्षित निकाला जाए। पिछले कई दिनों से घाटी से टारगेट किलिंग खबरें आ रही हैं। आज ही आतंकियों ने कुलगाम में एक बैंक मैनेजर पर फायरिंग की। इस हमले में बैंक मैनेजर विजय कुमार की मौत हो गई। इससे पहले 31 मई को कुलगाम में आतंकियों ने महिला टीचर रजनीबाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं 12 मई को जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने राजस्व विभाग के एक अधिकारी को गोली मारी। तहसील ऑफिस में घुसकर आतंकियों ने राहुल भट्ट नाम के अधिकारी को निशाना बनाया था। राहुल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

महँगाई की मार: मार्च 2022 में महंगाई दर 14.55% पर रहने का अनुमान, मार्च 2021 में थी 7.89%

0

पेट्रोल-डीज़ल, गैस, राशन और सब्जी के दामें में लगी आग के कारण देश में भीषण महंगाई दस्तक दे चुकी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2022 में थोक महंगाई दर बढ़कर 14.55 फीसदी तक पहुंच चुकी है। जो फरवरी में 13.11 फीसदी और जनवरी में 12.96 फीसदी रही थी।


आलू- प्याज़ की कीमत में भारी तेज़ी

आंकड़ों के मुताबिक आलू की थोक महंगाई दर में तेज उछाल देखने को मिला है। आलू की महंगाई दर 14.78 फीसदी से बढ़कर 24.62 फीसदी पर पहुंच चुकी है। वहीं प्याज की थोक महंगाई -26.37 फीसदी से बढ़कर -9.33 फीसदी हो गई। वहीं अंडे, मांस की थोक महंगाई दर भी 8.14 फीसदी से चढ़कर 9.24 फीसदी हो गई है।

पेट्रोलियम पदार्थ हुए महंगे

बड़ती महंगाई का मुख्य कारण पेट्रोलियम पदार्थों की मंहगाई दर में व्रद्धी को बताया जा रहा है जो बढ़कर 83.56 फीसदी पर पहुंच गई, जबकि फरवरी में यह आंकड़ा 55.17 फीसदी पर था। 


सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में थोक महंगाई दर पूर्व में जताए गए अनुमान से भी अधिक रही है। 

जनता को महंगाई का एक और झटका, CNG की कीमतों में हुआ इजाफा

0

जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली में CNG की कीमत 2.5 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 66.61 रुपए प्रति किलोग्राम कर दी है। गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में CNG की कीमत 69.18 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है। गुरुग्राम में कीमत 74.94 रुपये प्रति किलोग्राम की गई है।

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में आज 6 अप्रैल को एक बार फिर इजाफा किया गया है. दोनों ही वाहन ईंधनों की कीमत में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.

नेहरू संग्रहालय का नाम अब होगा पीएम म्यूजियम, 14 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे उद्धघाटन

0

नई दिल्ली स्थित नेहरू संग्रहालय (नेहरू मेमोरियल म्यूजियम) का नाम अब ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ होगा। तीन मूर्ति भवन पर बने इस ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के जन्मदिन के मौके पर करेंगे। बता दें कि इस नेहरू मेमोरियल म्यूजियम में अब तक केवल भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से जुड़ी यादों को संजोया गया था, मगर इसे प्रधानमंत्री संग्रहालय नाम देने के बाद देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों से जुड़ी यादों को अब इस म्यूजियम में जगह दी जाएगी।

प्रधानमंत्री ने मंगलवार को भाजपा के संसदीय दल की बैठक में तीन मूर्ति भवन परिसर में बन रहे पूर्व प्रधानमंत्रियों के संग्रहालय के महत्व को रेखांकित किया और सांसदों से कहा कि यह एनडीए गठबंधन की ही सरकार है, जिसने सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान का सम्मान किया है। बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों से सामाजिक न्याय को समर्पित ‘सामाजिक न्याय पखवाड़ा’ के तहत अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में छह अप्रैल से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने को कहा। साथ ही उन्होंने पार्टी सांसदों से अनुसूचित जाति व जनजातियों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रचार करने को भी कहा।

14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्रियों के संग्रहालय के उद्घाटन से पहले बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्रियों के संग्रहालय का उल्लेख करते हुए कहा कि भले ही इसमें भाजपा का एक प्रधानमंत्री हो, लेकिन देश के हर एक प्रधानमंत्री का योगदान महत्वपूर्ण है और उसका सम्मान किया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, ‘हमारे तो एक ही हैं, बाकी उनके हैं …। वह किसी भी दल के रहे हों, फिर भी हमने पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को सम्मान दिया है। हमें दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी प्रधानमंत्रियों का सम्मान करना चाहिए। आप सभी को यहां जाना चाहिए।’ बता दें कि भाजपा अक्सर यह आरोप लगाती रही है कि आजादी के बाद अधिकांश समय कांग्रेस ने देश पर शासन किया और वह सिर्फ गांधी-नेहरू परिवार के प्रधानमंत्रियों का ही गुणगान करती रही थी जबकि अन्य के साथ उसका व्यवहार ठीक नहीं रहा।

राहुल का पीएम मोदी पर हमला, बताई पीएम की Daily To Do List

0

कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर देश में तेल की बढ़ती कीमतों, गैस के दाम में बढ़ोतरी, बेरोज़गारी, सरकारी कंपनी को बेचने और किसानों के मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया है कि पीएम मोदी का हर दिन क्या करने का काम रहता है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा” प्रधानमंत्री की Daily To-Do List”

1. पेट्रोल-डीज़ल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊँ

2. लोगों की ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊँ

3. युवा को रोज़गार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं

4. आज किस सरकारी कंपनी को बेचूँ

5. किसानों को और लाचार कैसे करूँ

बता दें कि पिछले 9 दिन में बुधवार को 8वीं बार पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा किया गया। चौंकाने वाली बात ये है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं।