मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया बड़ा एलान, ब्लैक फंगस का इलाज होगा नि:शुल्क

मध्य प्रदेश में जैसे जैसे पॉजिटिविटी रेट काबू में आ रही है वैसे ही ब्लैक फंगस का कहर बढ़ता जा रहा है। जानकारी के अनुसार अब तक प्रदेश में 600 से अधिक ब्लैक फंगस के मरीज आ चुके है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्लैक फंगस के इलाज हेतु बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ब्लैक फंगस के निःशुल्क इलाज की बात भी कही है।

बता दे कि मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्लैक फंगस के रूप में एक नई चुनौती हमारे सामने आई है। उन्होंने कहा कि अब से प्रदेश में ब्लैक फंगस के इलाज की भी हम नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि नेज़ल एंडोस्कोपी के माध्यम से ब्लैक फंगस का बहुत आसानी से पता लगाया जा सकता है। प्रारंभिक स्तर पर इसकी जांच और इलाज से रोकथाम की जा सकती है।

इंदौर की बैठक में मुख्यमंत्री ने गरीबों को नि:शुल्क राशन और अन्य योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित करने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 6.39% रह गई है। हालांकि यह माना जाता है कि 5% से कम संक्रमण है, तो संक्रमण काबू में है। हमें 6.39% की संक्रमण दर को धीरे-धीरे 0% की ओर ले जाना है।

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles