Home Tags मध्यप्रदेश कांग्रेस

Tag: मध्यप्रदेश कांग्रेस

मध्यप्रदेश कांग्रेस में हो सकता है जल्द ही बड़ा बदलाव, युवाओं को मौका देने के मिले संकेत

0

2018 विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सरकार बनाने वाली कांग्रेस जो बमुश्किल 15 महीनों में ही अपनी सरकार गिरवा चुकी है ऐसे में केंद्रीय कांग्रेस नेतृत्व ने मध्य प्रदेश कांग्रेस में जल्द ही बड़े बदलाव करने के संकेत दिए हैं।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सूत्रों की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ जल्द ही संगठन में बड़े बदलाव कर सकते हैं इसके पीछे कमलनाथ की मंशा है कि संगठन को भाजपा से टक्कर देने के योग्य बनाया जा सके।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव संजय कपूर,कुलदीप इंदौरा,सी पी मित्तल और सुधांशु त्रिपाठी ने आज कमलनाथ से मिलकर अपनी विस्तृत रिपोर्ट उन्हें सौंप दी है जिसके बाद से संभावना जताई जा रही है कि कमलनाथ इस रिपोर्ट के दम पर जल्द बड़े बदलाव कर सकते हैं।

प्रदेश प्रभारियों ने कमलनाथ को सौंपी अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि 20 से ज्यादा जिला अध्यक्ष निष्क्रिय हैं जिसके कारण से संगठन उस मजबूती से काम नहीं कर पा रहा है जिस दिशा से विपक्ष में संगठन को काम करना चाहिए यही कारण है कि कमलनाथ ऐसे 20 जिला अध्यक्षों के जल्द से जल्द पद मुक्त करने की योजना बना सकते हैं।

इन सभी से प्रभारियों ने कमलनाथ को युवा नेतृत्व को मौका देने की भी बात कही है इसके पीछे सभी प्रभारियों का तर्क है कि अगर हम युवा नेतृत्व को मौका देंगे तो हम ज्यादा मजबूती से संगठन को खड़ा कर सकते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में युवक कांग्रेस करेगी राजभवन का घेराव- विवेक त्रिपाठी

0

मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया बताया कि कल होने वाले कांग्रेस पार्टी के राजभवन घेराव में युवक कांग्रेस अपने अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि कल 23 तारीख को कांग्रेस पार्टी किसानों के सम्मान में अपना समर्थन देते हुए राजभवन का घेराव करेगी जिसमें प्रदेशभर से आए युवक कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल होंगे।

त्रिपाठी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी ने युवक कांग्रेस को किसानों की लड़ाई में मजबूती के साथ खड़ा रहने का निर्देश दिया है जिसका पालन करते हुए कल युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया जी के नेतृत्व में अपना समर्थन कांग्रेस पार्टी और किसानों को देगी।

श्री त्रिपाठी के अनुसार आज इसी विषय पर चर्चा करने के लिए मैंने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निवास पर उनसे मिलकर चर्चा की है जिसमें श्री कमलनाथ जी ने आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए हैं।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि कल होने वाले राजभवन घेराव के लिए युवक कांग्रेस ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है पूरे प्रदेश भर से हमारे कार्यकर्ता,पदाधिकारी और नेता भोपाल पहुंच चुके हैं उनसे आगामी रणनीतियों पर चर्चा भी हो चुकी है हम कल इस गूंगी बहरी सरकार के खिलाफ किसानों की आवाज को बुलंद करने अपना मोर्चा खोलेंगे।

प्रदेश जहरीली शराब और मौतों से आक्रांत है और मंत्री आनलाईन शराब नीति बना रहे हैं-भूपेंद्र गुप्ता

0

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर तीखा हमला किया है कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने महामहिम राज्यपाल महोदया को पत्र लिखकर कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार अपनी लय और ताल खो चुकी है। नीतिगत फैसलों की घोषणाएं बिना कैबिनेट में जाये हो रही हैं जिस मंत्री के मुंह में जो आ रहा है उसकी घोषणा की जा रही है जो जंगलराज की शुरुआत है।


गुप्ता ने महामहिम से अपेक्षा की है कि मध्य प्रदेश के प्रशासन और शासन को अनुशासित करने हेतु निर्देशित करे ताकि वे ऐसी नीतिगत घोषणाएं ना करें जिन्हें उन्हें तत्काल वापस लेना पड़े।

गुप्ता ने स्मरण कराया कि मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री ने प्रदेश में मांस की दुकानें बंद करने की घोषणा कर दी यह नीतिगत फैसला है किंतु आधे घंटे बाद ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री द्वारा इस फैसले को रद्द करने की घोषणा कर दी गई। और मुख्यमंत्री को पता ही नहीं चला।

गुप्ता ने कहा कि इसी तरह कृषि मंत्री कभी मंडियों में पेट्रोल पंप चालू करने की घोषणा करते हैं तो कभी किसान क्लीनिक बनाने की घोषणा कर देते हैं जबकि मध्य प्रदेश के 12 सौ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में से 600 में डॉक्टर ही नहीं है,लगभग 2000 चिकित्सकों के पद खाली पड़े हैं।

गुप्ता के अनुसार कृषि मंत्री ने किसानों को आधे दाम पर दवायें देने की घोषणा भी कर दी जबकि सरदार पटैल स्वाथ्य योजना में सरकार मुफ्त दवा वितरण की घोषणा कर चुकी है।

गौरतलब है कि दल बदल कानून के तहत मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने एक्सेप्ट कर लिया है जिस से उत्साहित कांग्रेस सरकार पर हमला करने से चूक नहीं रही है कांग्रेस को उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस के पक्ष में फैसला देगी और एक बार पुनः प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी इसके संकेत पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कल आयोजित एक पत्रकार वार्ता में भी दिए हैं।

कमलनाथ का बड़ा बयान,23 को राजभवन का घेराव करेगी कांग्रेस

0

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश के किसानों पर जबरजस्ती तीन काले कानून थोपने का काम किया है किसानों की लड़ाई में कांग्रेस उनके साथ है।

कमलनाथ ने कहा कि हम किसानों के साथ डटकर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं इसी क्रम में हम 15 से 23 तारीख तक प्रदेश और देश की गूंगी बहरी सरकार को जगाने के उद्देश्य पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।

कमलनाथ के अनुसार 7 तारीख से 15 तारीख तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जिला कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन करेगी।

15 तारीख को पूरे प्रदेश में चक्का जाम का आयोजन किया गया है,20 तारीख को मुरैना में किसान महापंचायत बुलाई जाएगी जहां पूरे प्रदेश के किसान नेता और किसानों के प्रतिनिधि एक साथ एक मंच पर रहेंगे।

23 तारीख को कांग्रेस पार्टी,किसानों और पूरे प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के राजभवन का शांति पूर्वक घेराव करेगी।

इस दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी,अरुण यादव,पूर्व मंत्री जीतू पटवारी,पीसी शर्मा उपस्थित रहे।

धार में आयोजित होगा मप्र युवक कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर

0

मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 10,11 और 12 तारीख को युवक कांग्रेस का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी,AICC सचिव राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रभारी सचिन राव,मीडिया विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी राहुल राव,मध्यप्रदेश युवक के प्रभारी गण शेषनारायण ओझा,अंकित डेडा,इशिता शेड़ा,मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया समेत पूरे प्रदेश से चुनकर आए विधानसभा समिति जिला समिति के अध्यक्ष एवं प्रथम उपाध्यक्ष और प्रदेश समिति के पदाधिकारी शामिल होंगे।


प्रशिक्षण श्री आदिनाथ राजेंद्र जैन श्रेष्ठ पेडी मोहनखेड़ा तीर्थ राजगढ़ जिला धार में आयोजित किया जाएगा।

प्रशिक्षण में शामिल होने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को शिविर के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा,जिला कमेटी में सर्वाधिक मत पाकर दूसरे स्थान पर आने वाले उम्मीदवारों की उपस्थिति भी अनिवार्य होगी।

कांग्रेस के बागी विधायकों ने कहा, सिर्फ दलालों की सुन रहे कमलनाथ

0

बेंगलुरु में रुके एमपी कांग्रेस के 16 विधायकों ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वे यहां पर खुद की मर्जी से रुके हुए है ना कि किसी के दबाव में।

बागी विधायकों का कहना है कि हमारे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया है हालांकि उन्होंने अभी बीजेपी में जाने का फैसला नहीं किया है, वे इसपर विचार करने के बाद फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि भोपाल जाने में खतरा है क्योंकि सिंधिया पर हमला हो सकता है तो हम कहाँ से सुरक्षित है?


रिजॉर्ट में रुके विधायकों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में सभी ने मिलकर सरकार बनाई थी लेकिन जब वचनपत्र बना तब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसानों की बात उठाई थी लेकिन मुख्यमंत्री आज हमारी नहीं बल्कि दलालों की सुनते हैं।

बागी विधायकों में से एक विधायक ने कहा कि मंत्रिमंडल बनने के दौरान हमने राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें हमारे साथ हुए अन्याय की जानकारी दी थी तब राहुल गांधी ने भी माना था कि हमारे साथ अन्याय हुआ है और उन्होंने हमें न्याय दिलाने की बात कही थी लेकिन यह बात हमारे मुख्यमंत्री नहीं मान रहे हैं।

भ्रष्टाचार और अपराध का पर्याय बनी शिवराज सरकार: प्रमोद तिवारी

0
senior congress leader pramod tiwari in bhopal

कांग्रेस के वरिष्ट नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शिवराज सरकार को भ्रष्टाचार और अपराध का पर्याय बताया। तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के राज में प्रदेश अपराधियों के गढ़ में तब्दील हो गया है। शिवराज सिंह चैहान मामा का मुखौटा लगाकर यहां भ्रष्टाचारियों, महामारियों, अपराधियों, व्यभिचारियों, जमाखोरों और कमीशनखोरों की सरकार चला रहे हैं। ऐसा कोई अपराध नहीं बचा है जो शिवराज सरकार के सानिध्य में मध्यप्रदेश में न हुआ हो।

प्रमोद तिवारी ने निजी संस्था टाटा स्ट्रेटेजिक मेनेजमेंट की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि “बीते तेरह वर्षों के ‘मामा-राज’ में 30 हजार से अधिक हत्यायें, 46 हजार से अधिक बलात्कार, सवा दो लाख से अधिक जघन्य अपराध, और 28 लाख से अधिक आईपीसी के अपराध दर्ज किये गए। न्याय व्यवस्था का यह हाल है कि मध्यप्रदेश में साल के अंत तक 668920 आईपीसी के क्राइम पेंडिंग थे।

प्रमोद तिवारी ने कहा कि “मैंने अपने पूरे जीवन में ऐसा कोई घोटाला नही देखा जिसमे 50 से ज्यादा लोगों की जान गयी हो। व्यापमं घोटाले में मुख्यमंत्री ने एक करोड़ युवाओं के भविष्य को बेच दिया और 50 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। हजारों करोड़ का ई-टेंडर घोटाल हुआ। हजारों करोड़ के रेत का अवैध उत्खनन मामा जी के आशीर्वाद से चल रहा है। अब तो हालात यह हो गये हैं कि भाजपा के वरिष्ठ मंत्रियों के वीडियो सामने आने लगे हैं, जिसमें वे कह रहे हैं कि 100 करोड़ रूपये मोदी जी को दूंगा और कृषि मंत्री बन जाऊंगा।”

महिला अपराध में नंबर वन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि “मध्यप्रदेश में अपराध में यह परिस्थितियां निर्मित हो गई है कि शाम 6 बजे के बाद बेटियों ने घर से निकलना बंद कर दिया है। मध्यप्रदेश में कामकाजी महिलाऐं देश में सबसे ज्यादा असुरक्षित है। मामा के राज में प्रदेश बलात्कार के मामने में नंबर वन रहा है। मामा सरकार के आने के बाद बलात्कार की घटनाओं में 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई। न्याय व्यवस्था का हाल यह है कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तो महिलाओं के खिलाफ सिर्फ 7000 मुक़दमे लंबित थे जो आज बढ़कर 85383 हो गये हैं। “

राम मंदिर पर कोर्ट के फैसले के साथ रहेगी कांग्रेस

कांग्रेस के वरिष्ट नेता प्रमोद तिवारी ने राम मंदिर निर्माण और राकेश सिन्हा के प्राइवेट बिल से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि “चुनाव नजदीक आते ही भाजपा को मंदिराइटिस नाम की बीमारी हो जाती है। हिंदी राज्यों चुनाव नजदीक आते ही भाजपा को यहाँ राम मंदिर की याद आती है और चुनाव के बाद वह भगवान श्री राम को एक बार फिर वनवास पे भेज देती है। राकेश सिन्हा द्वारा संसद में लाए जा रहे प्राइवेट बिल के समर्थन के सवाल पर तिवारी ने कहा कि “राम मंदिर का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है और कोर्ट का जो भी फैसला होगा वह कांग्रेस पार्टी को मान्य होगा और रही बात राकेश सिन्हा की तो वह जब बिल लाएँगे तब उसपर भी पार्टी अपना फैसला लेगी।

40 दिन 40 साल: कमलनाथ ने किसानों की मौत को लेकर पूछा पंद्रहवां सवाल

0
madhya pradesh congress chief kamalnath

40 दिन 40 साल पूछने की कड़ी में कांग्रेस मध्यप्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार से पंद्रहवां सवाल पूछा है. पंद्रहवें सवाल में कमलनाथ ने पूछा कि, ‘शिवराज जी, किसानों को तो उतार दिया मौत के घाट, अब खेती को क्यों पहुँचा रहे हो आघात ?’

सवाल नंबर पंद्रह –

मध्यप्रदेश में खेती पर संकट के बादल छा रहे हैं ,
मोदी जी अपनी रिपोर्ट में बता रहे हैं ।
शिवराज जी, किसानों को तो उतार दिया मौत के घाट ,
अब खेती को क्यों पहुँचा रहे हो आघात ?

1) मोदी सरकार ने मध्यप्रदेश की खेती पर 24 सितंबर 2018 को एक रिपोर्ट जारी की है। उसके मुताबिक मध्यप्रदेश में 2011 से 15 के बीच किसानों की संख्या 11लाख़ 31 हज़ार ,अर्थात 12.74% बढ़ गई ,और खेती का रकबा 1 लाख़ 66 हज़ार हेक्टेयर कम हो गया ।

2) मप्र में गंभीर संकट यह पैदा हुआ कि 1 हेक्टेयर से कम खेती करने वाले छोटे किसान 24.25 % बढ़ गए और छोटी खेती अर्थात 1 हेक्टेयर से छोटे खेत 23.85% बढ़ गए

3) मप्र में अनुसूचित जाति के बड़े किसान मामा राज में बीते पाँच सालों में 36% कम हो गए और उनकी खेती का रकबा 35 % कम हो गया

4) आदिवासी भाइयों में बड़े किसानों की संख्या 26% कम हो गई और उनकी खेती का रकबा 28% कम हो गया ।

5) मध्यप्रदेश में छोटे और मंझोले किसानों का प्रतिशत बढ़कर 75.57% हो गया,जो बेहद चिंता जनक है ।

6) मध्यप्रदेश में छोटी और मझौली खेती चिंताजनक रूप से 34% से बढ़कर 39% हो गई है, अर्थात किसानों की लागत का बढ़ना और मुनाफ़ा कम होना।

7) मध्यप्रदेश में मार्जिनल किसान के पास एवरेज खेत मात्र 0.49 हेक्टेयर है,जो बेहद चिंताजनक है ।

8)यह तथ्य रोंगटे खड़े कर देने वाला है कि व्यक्तिगत खेती की श्रेणी में मप्र के मार्जिनल किसानों के पास खेती का रकबा मात्र 0.38 हेक्टेयर है और साझा खेती में यह मात्र 0.40 हेक्टेयर है
9)मामा,की किसान पुत्र के रूप में जैसे जैसे ब्रांडिंग हुई,वैसे वैसे खेती और किसान समाप्त होते गए

-40 दिन 40 सवाल-

“मोदी सरकार के मुँह से जानिए,
मामा सरकार की बदहाली का हाल।”

“हार की कगार पर मामा सरकार”

कांग्रेस के पूर्व सांसद और दिग्विजय सिंह के करीबी प्रेमचंद गुड्डू भाजपा में शामिल

0
congress leader premchandra guddu joining bjp in presense of kailash vijayvargiya and narottam mishra

कांग्रेस के पूर्व सांसद और दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाने वाले प्रेमचंद गुड्डू भाजपा में शामिल हो गए हैं. आज शुक्रवार की शाम दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में सदस्यता ली. गौर करने वाली बात है कि गुड्डू के सदस्यता लेने के दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ थावरचंद गहलोत भी मौजूद थे. बता दें कि उज्जैन जिले की घट्टिया सीट से गुड्डू और गहलोत चुनावी मैदान में आमने सामने रहते थे. 

सूत्रों की मानें तो प्रेमचंद गुड्डू कांग्रेस में साइड लाइन होने की वजह से पिछले कई दिनों से परेशान चल रहे थे. इसलिए उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया. प्रेमचंद गुड्डू उज्जैन से सांसद रह चुके हैं इसके बावजूद भी उज्जैन में नियुक्तियों के दौरान उन्हें नजरअंदाज किया गया. सभी पद कमलनाथ के करीबी को दे दिया गया. जिस वजह से गुड्डू काफी नाराज चल रहे थे. हालांकि इस मामले पर दिग्विजय सिंह ने गुड्डू का साथ भी दिया था लेकिन कमलनाथ ने पद देने से इंकार कर दिया. यही कारण है कि गुड्डू और कमलनाथ की बिलकुल नहीं बनती.

कैलाश विजयवर्गीय ने दिलाई सदस्यता

प्रेमचंद गुड्डू के भाजपा में शामिल होने के संकेत भाजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पहले ही दे दिया था. विजयवर्गीय ने एक टीवी चैनल को बताते हुए कहा था कि आज शाम तक बड़ा ‘धमाका’ करने वाले हैं, उनके इस ऐलान से कांग्रेस को झटका लगेगा. बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय ने ही गुड्डू को सदस्य्ता दिलाई.

उज्जैन जिले की घट्टिया विधानसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

बहरहाल, प्रेमचंद गुड्डू का भाजपा में शामिल होने से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि उज्जैन जिले की घट्टिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. क्योंकि जैसे ही प्रेमचंद ने भाजपा में शामिल हुए वैसे ही भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, ‘घट्टिया विधानसभा सीट से पहली सूची में उम्मीदवार का नाम त्रुटिवश जारी हो गया है. अभी इस सीट पर उम्मीदवार का निर्णय नहीं हुआ है. अगली सूची में इस विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी.’

40 दिन 40 सवाल- ‘मामाजी , क्या विदेश यात्राओं में सिर्फ खर्च किया सरकारी कैश ? क्यों नही आया कोई विदेशी निवेश ?’

0

40 दिन 40 सवाल पूछने के अभियान को लेकर कांग्रेस मध्यप्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने शिवराज सरकार से तेरहवां सवाल पूछा है। तेरहवें सवाल में कमल नाथ ने पूछा, ‘मामाजी , क्या विदेश यात्राओं में सिर्फ खर्च किया सरकारी कैश ? क्यों नही आया कोई विदेशी निवेश ?’

सवाल नंबर तेरह –

मोदी जी की निगाह से देखिए मामा जी की विदेशी यात्राओं का कमाल,
निवेश में मध्यप्रदेश ठन ठन गोपाल ।
मामाजी , क्या विदेश यात्राओं में सिर्फ खर्च किया सरकारी कैश ?
क्यों नही आया कोई विदेशी निवेश ?

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का शिवराज ब्रांड झूठ ।

12 सालों से शिवराज जी देश विदेश में चमक-धमक के साथ इन्वेस्टर्स मीट कर रहे हैं। कहते हैं कि 40 लाख़ करोड़ रुपए के अनुबंध भी हुए हैं। सच क्या है? सच 23 जुलाई 2018 को लोकसभा में बताया गया।

1.वर्ष 2103-14 में भारत में कुल 24299.33 मिलियन डॉलर का विदेशी निवेश आया।

इसमें से केवल 118.85 मिलियन डॉलर (यानी 0.49%) का निवेश मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में आया। इतने में से पूरा भी मप्र में नहीं आया।

2.वर्ष 2014-15 में भारत में कुल 30930.50मिलियन डाॅलर का विदेशी निवेश आया। इसमें से केवल 100.13 मिलियन डाॅलर (यानी 0.32%) मप्र और छतीसगढ़ में आया।

3.वर्ष 2015-16 में भारत में कुल 4000000मिलियन डाॅलर का विदेशी निवेश भारत में आया। इसमें से केवल 80.02 मिलियन डाॅलर (यानी 0.20%) मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में आया।

4.वर्ष 2016-17में भारत में 43478.27मिलियन डाॅलर का विदेशी निवेश भारत में आया।

इसमें से केवल 76.10 मिलियन डाॅलर ही (यानी 0.17%) मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में आया।

5.वर्ष 2017-18 में भारत में कुल 44856.75 मिलियन डाॅलर का विदेशी निवेश आया। इसमें से केवल 28.16 मिलियन डाॅलर (यानी 0.06%) मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में आया।

शिवराज जी, सरकारी खज़ाने से विदेश यात्रायें करने के बाद भी कोई निवेश करने क्यों नहीं आया?
क्योंकि निवेशक शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार से भयभीत रहे।

शिवराज ब्राँड झूठ
सबसे ज्यादा विदेशी निवेश कर्नाटक, तमिलनाडु, आँध्रप्रदेश में आया, जहाँ भाजपा की सरकारें नहीं हैं।

40 दिन 40 सवाल-
“मोदी सरकार के मुँह से जानिए,

मामा सरकार की बदहाली का हाल।”