रोज-रोज मार खाना देश के लिए शर्म की बात, अब बयानों से काम नही चलेगा : बाबा रामदेव

Newbuzzindia: योगगुरु स्वामी रामदेव ने उरी हमले को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हमारे देश ने हमेशा अहिंसा को गौरव दिया है। वीरता को भी उतना ही गौरव देना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुद्ध और युद्ध दोनों की बात साथ-साथ करनी होगी। मात्र बयान देने से काम नहीं होगा कि हम हमलावरों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।

रामदेव ने कहा कि अब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जो आतंकवादी कैंप चल रहे हैं, उनपर हिंदुस्तानी सेना को घुसकर वार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ रामदेव की बात नहीं, पूरे देश का जज्बा है। रोज-रोज मार नहीं खाना चाहिए. किसी भी वीर देश के लिए यह बहुत ही शर्म की बात है।

रिजिजू ने कहा- पाक के खिलाफ पर्याप्त सबूत
गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि पाकिस्तान के कहने से कुछ नहीं होता। हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं कि हमले में पाकिस्तान का हाथ है। हमको जो करना है हम सोच समझ कर करेंगे।

वीके सिंह ने की जांच की मांग
इस मामले को लेकर विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि घटना कैसे हुई? कहां कमी रही? उसकी जांच होनी चाहिए। इसका विश्लेषण होना चाहिए। हमारे पीएम ने आगे की कार्रवाई की बात की है। सरकार जरूर कार्रवाई करेगी।

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles