चुनाव हारने के बाद इरोम शर्मिला ने भाजपा पर लगाया यह बड़ा आरोप !

Newbuzzindia : ​पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली ज़बरदस्त जीत पर सवालों का दौर शुरु हो गया है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहां बीजेपी की जीत के लिए वोटिंग मशीनों को श्रेय दिया गया वहीं मणिपुर में इरोम शर्मिला ने पैसे और बाहुबल के सिर जीत का सहरा बांधा।
मंगलवार को बीजेपी पर आरोप लगाते हुए इरोम नें कहा कि, मणिपुर के लोगों को ये एहसास होना चाहिए कि राज्य में सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने पैसे और बाहुबल का इस्तेमाल किया है।

अपनी नई पार्टी पीआईजेए बनाकर चुनावी मैदान में उतरी इरोम शर्मिला ने कहा कि वह नतीजों से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं। इसके साथ ही वह कहती हैं कि लोगों का कोई दोष नहीं है क्योंकि वोट के अधिकार पर पैसों की ताकत भारी पड़ गई है।

ग़ौरतलब है कि इरोम शर्मिला ने इन चुनावों में महज़ 90 वोट ही मिले थे। चुनावी नतीजों से बेहद नाराज़ शर्मिला ने राजनीति से संन्यास लेते हुए कहा कि वह अपने गढ़ राज्य से कुछ समय के लिए दूर रहना चाहती है। उन्होंने बताया कि वह एक महीने के लिए केरल के पालक्कड़ जिले स्थित अट्टापड़ी के एक मेडिटेशन सेंटर में रहकर शांति प्राप्त करने के लिए जा रही हैं।

बता दें कि इससे पहले यूपी कांग्रेस चीफ राज बब्बर ने  बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी ने जीतने के लिए पैसे और बाहुबल का इस्तेमाल किया है।

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles