अगर गुजरात में VVPAT स्लिप की गिनती हो गयी तो गुजरात ही नहीं , केंद्र की भाजपा सरकार भी 18 दिसंबर को गिर जाएगी।

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने ईवीएम पर पर एक बार फिर गंभीर सवाल उठाए है। आप नेता का कहना है कि “अगर गुजरात में VVPAT स्लिप की गिनती हो गयी तो गुजरात नहीं , केंद्र की भाजपा सरकार भी 18 दिसंबर को गिर जाएगी।”

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट करके पूछा कि “Give me one logical reason why VVPAT paper slips should not be counted ? ” मतलब मुझे एक कारण बताइये की गुजरात में VVPAT स्लिप की गिनती क्यों नही होनी होनी चाहिए ?

इससे पहले कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हर विधानसभा की 25% VVPAT मशीनों की जांच नही की जा सकती ।

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि VVPAT स्लिप की गिनती करने में चुनाव आयोग को सिर्फ 3 घंटे ज्यादा लगेंगे। vvpat स्लिप की गिनती की जानी चाहिए, इससे जनता में evm के प्रति विश्वास बढेगा।

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles