सेवा सदन में मंगलवार से लगेगा मुफ्त यूरोलॅाजी शिविर

भोपाल के संत हिरदाराम नगर स्थित जीव सेवा संस्थान के सहयोग से सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क यूरोलॅाजी शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में अमेरिका के यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ गोपाल बदलानी के साथ देश-विदेश के 14 अन्य सहियोगी चिकित्सक शामिल होंगे। शिविर में मूत्र व्याधियों से पीड़ित रोगियों के निशुल्क ऑपरेशन किये जाएँगे। साथ ही पत्थरी, प्रोस्टेट बढ़ जाने, हायपोस्पीडिया आदि बीमारियों के भी शिविर में निशुल्क ऑपरेशन किये जाएँगे।

अगर आप इस शिविर में शामिल होना चाहते है तो अपना पुराना चिकित्सा रिकॉर्ड और परिचय पत्र अवश्य ले जाए। शिविर के पहले दिन 4 दिसंबर को रोगियों का पंजीयन, जांच और उपचार किया जाएगा। वहीं ऑपरेशन के लिए चिन्हित रोगियों को 7 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती किया जाएगा और यह ऑपरेशन 8 से 11 दिसंबर तक चलेंगे। रोगियों को ऑपरेशन के बाद कुछ समय देखभाल करने के बाद डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। 


बता दें कि शिविर में मुंबई के रेडियोलॅाजी विषेषज्ञ डॉ दीपक झांगियानी, अपोलो अहमदाबाद के डॉ दर्षन शाह, डॉ धृति कलसारिया, डॉ नरेष हिमथानी, राजकोट के डॉ जीतेन्द्र अमलानी,  डॉ अमीष मेहता, डॉ जिगेन गोहिल और डॉ वसंत सावसानी, दिल्ली के डॉ प्रषांत जैन, भावनगर से डॉ समीर जोषी,  इन्दौर के डॉ राजेन्द्र पंजाबी, भोपाल के डॉ दीपक जैन, डॉ सुधीर लोकवानी और डॉ सी।पी। देवानी, डॉ देवेष बंसल,  संत नगर के डॉ टी.के ज्ञानचंदानी, डॉ दिलीप चोटरानी और डॉ लाल किषनानी रोगियों के ऑपरेशन और इलाज करेंगे।

शिविर में मुख्य रूप से ऐसे पुरुष जिन्हें पेशाब के रास्ते पथरी की शिकायत, प्रोस्टेट बढ़ने, बार-बार पेशाब आने, पेशाब में जलन, पेशाब रूकने की तकलीफ है वह अपना इलाज और ऑपरेशन करवा सकते हैं। वहीं महिला रोगी भी जिन्हें उठने-बैठने, जोर लगाने, खांसने-छींकने से मूत्र उत्सर्जन हो जाता है, पेशाब धीरे और बार-बार आती हो, पेशाब में जलन और पत्थरी की शिकायत जैसी बीमारियों का इलाज और ऑपरेशन करवा सकती हैं। शिविर में मूत्र व्याधियों से पीड़ित बच्चों का इलाज और ऑपरेशन भी किये जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles