1 मई को भारत पहुंचने वाली है स्पूतनिक V

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से मची तबाही के बीच मंगलवार को अच्छी खबरें सामने आई है। कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) स्पुतनिक V (Sputnik V) भारत पहुंचने वाली है।

गौरतलब है कि भारत में इस समय दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जारी  है। सरकार ने हालात पर काबू पाने के लिए अमेरिका, यूरोप, रूस और जापान के ड्रग रेगुलेटर्स की मंजूरी वाली कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे चुकी है । और इसी सिलसिले में भारत को रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक वी (Sputnik V ) की पहली खेप 1 मई को मिलेगी।

बता दे कि रूस काफी पहले ही भारत के साथ वैक्सीन की एक साल में 850 मिलियन से अधिक खुराक के लिए पांच प्रमुख भारतीय निर्माताओं के साथ समझौते पर दस्तखत कर चुका है। वही वैक्सीन की ग्लोबल मार्केटिंग करने वाली का कहना है कि भारत में वैक्सीन का उत्पादन गर्मियों तक 50 मिलियन डोज तक पहुंच जाएगा।

दरअसल जानकारी रूसी डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (RDIF) के प्रमुख किरिल दिमित्रिक (Kirill Dmitriev) ने दी है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि इस पहली खेप में कितनी डोज होंगी।

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles