Home Tags Mayawati

Tag: mayawati

बसपा विधायकों का मायावती को झटका, बोले हम कांग्रेस और अशोक गहलोत के साथ

0
images 20 1
images 20 1

राजस्थान में कांग्रेस का राजनैतिक संकट अब भी बना हुआ है लेकिन बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों की ओर से कांग्रेस को कुछ राहत जरूर मिली है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को उनकी ही पार्टी के विधायकों से बड़ा झटका लगा है। राजस्थान BSP के विधायकों ने साफ कर दिया कि वो कांग्रेस के साथ हैं।

दरअसल आज सुबह खबर आयी कि BSP ने अपने विधायकों को लेकर एक व्हिप जारी किया है, जिससे कांग्रेस के लिए संकट की स्थिति बन सकती थी, लेकिन बाद में राजस्थान BSP विधायकों ने साफ कर दिया कि वो कांग्रेस के साथ हैं। यहां तक कह दिया कि वो अब कांग्रेस में हैं, क्योंकि राजस्थान के सभी 6 BSP विधायकों का कांग्रेस में पहले ही विलय हो चुका है। विधायकों ने BSP प्रमुख मायावती पर भी आरोप लगाया कि उन्हें अब उनकी याद आ रही है।

राजस्थान BSP विधायक लखन सिंह ने कहा, हम पहले ही 6 के 6 विधायक कांग्रेस में विलय कर चुके हैं। 9 महीने के बाद अब BSP को याद आई है। लखन सिंह ने भाजपा भी पर निशाना साधा और कहा, ये BSP नहीं, BJP के कहने से मैनेज किया हथकंडा है। उसी आधार पर ये व्हिप जारी किया गया है उसी आधार पर ये कोर्ट जा रहे हैं। उन्होंने नोटिस भेजे जाने पर कहा, हमें मीडिया से पता चला है कि उन्होंने (BSP) कोई नोटिस भी दिया है पर हमें कोई नोटिस नहीं मिला है। हम कांग्रेस के साथ हैं चाहे कोई भी परिस्थिति आए।

इधर राजस्थान हाईकोर्ट से इसी मुद्दे पर भाजपा को भी बड़ा झटका लगा है। राजस्थान उच्च न्यायालय ने बसपा के छह विधायकों का कांग्रेस के साथ विलय किये जान के खिलाफ भाजपा विधायक मदन दिलावर की याचिका को खारिज कर दिया।

गौरतलब हो आज राजस्थान में भाजपा विधायक मदन दिलावर विधानसभा अध्यक्ष के फैसले की प्रति पाने की मांग को लेकर सोमवार को विधानसभा सचिवालय में कुछ देर के लिए धरने पर बैठे। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री मदन दिलावर ने राज्य में बसपा के छह विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने पर आपत्ति जताते हुए इन विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिका विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी को दी थी। दिलावर के अनुसार, अध्यक्ष ने उनकी याचिका का निस्तारण कर दिया, लेकिन उन्हें उसकी प्रति नहीं मिली।

कश्मीर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने के मुद्दे पर भाजपा के समर्थन में खड़ी हुई बसपा

0
bsp chief mayawati

बहुजन समाज पार्टी के सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने के मोदी सरकार के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए आज संसद में कहा कि हम इसका समर्थन करते हैं क्योंकि इसकी अवधि खत्म हो रही है।

बता दें की कांग्रेस के साथ कई विपक्षी दलों ने कश्मीर में लड़े राष्ट्रपति शासन को बढ़ाने का विरोध करते हुए कहा था कि कश्मीर में बड़ी हिंसा के लिए भाजपा और पीडीपी गठबंधन जिम्मेदार है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर कश्मीर में शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव हो सकते है तो विधानसभा क्यों नही ?

Mahagathbandhan lasted for Lok Sabha Elections only as BSP and SP parted ways

0

Stable alliances in Indian politics are myths. The fact was soon discovered after a disastrous performance by BSP and SP in Lol Sabha elections. They are now separate, like they were in the past.

After weeks of blaming SP for the failure in Lok Sabha elections, , BSP supremo Mayawati on Monday announced that her party will contest all elections alone in future.

She tweeted, “The behaviour of the SP after the Lok Sabha general elections compels the BSP to think whether it will be possible to defeat the BJP further. That is not possible. So in the interest of the party and the movement, the BSP will now fight all the major elections on its own.”

“Everyone is aware that forgetting everything of the past, as well as anti-BSP and anti-Dalit decisions such as reservation in promotions and bad law and order during the SP rule in 2012-2017, the BSP adhered to the ‘gathbandhan dharma’ with the Samajwadi Party in the interest of the country,” she tweeted in Hindi.

Mayawati’s statement comes a day after the BSP reviewed its performance in the Lok Sabha polls and its alliance with the Akhilesh Yadav-led party. The BSP, which had contested the election in alliance with the SP and Ajit Singh’s Rashtriya Lok Dal, had won 10 seats and the SP, just five.

Soon after she announced her decision, SP national general secretary Ramashankar Vidyarthi told journalists in Balia that Mayawati was speaking against the SP in haste because of the Dalit support for the SP and Akhilesh.

“She is weakening the fight for social justice,” he said, adding that Dalit society is getting connected with the SP and Akhilesh in a big way. “People know about the reality about what the ‘malkin’ of the alliance has done.”

Earlier in June, Mayawati had announced her decision for the BSP to go solo in the bypolls to 11 Assembly seats in Uttar Pradesh. She had then said that the split would not be permanent if Akhilesh got his act together. Her statement also comes weeks after she said Akhilesh had asked her to not give tickets to Muslims as it would result in religious polarisation.

EC bans Yogi Adityanath and Mayawati from campaigning for 72 and 48 hours respectively

0

The election commission is quite slow in acting but whenever it does, it gives the essence of the presence of democracy in the country. The Election Commission on Monday placed a temporary ban on election campaigning by Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath and BSP supremo Mayawati for violating the model code of conduct.

While Yogi Adityanath has been barred from campaigning, in the form of public meetings, road shows or media interviews, for the next three days from April 16 (6am), Mayawati has been barred for 48 hours. Yogi Adityanath received the slap on the wrists for his ‘Ali-Bajrangbali’ remarks made in Meerut while Mayawati was issued the notice for her speech in Deoband. Her speech appealed Muslims to not vote for a particular party.

The Election Commission action came after the Supreme Court pulled the poll body for failing to act against political leaders making heat speeches. Taking note of the speeches made by BSP supremo Mayawati and UP Chief Minister Yogi Adityanath during the poll campaign, the Supreme Court on Monday sought to know from the Election Commission the action initiated against them so far.

While hearing a PIL, seeking strict action against the political parties for religion and caste-based remarks, Supreme Court even said that the Election Commission is becoming toothless and it is EC’s duty to punish the politicians making hateful remarks.

The regular intervention by the Supreme Court in election related matters depict the ineffectiveness of the Election Commission. The Commission’s working has already come under sharp criticism and some people even termed it a BJP’s puppet. India needs another T.N. Seshan to control the growing influence of the political parties.

मायावती के तंज पर प्रियंका का जवाब, बोली हम चुनाव लड़ रहे है..

0

बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा कांग्रेस पर किये गए तंज पर अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पलटवार किया है। प्रियंका ने मायावती पर पलटवार किया है।

दरअसल बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा था और कहा था कि ” कांग्रेस पार्टी उत्तरप्रदेश में 7 सीटें भी क्यों छोड़ रही है, उसे सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। सपा-बसपा और आरएलडी का गठबंधन भाजपा को हराने के लिए काफी है।”

मायावती के इस बयान को कांग्रेस को लेकर उनके गुस्से के तौर पर देखा जा रहा था। जानकारों का कहना है कि जिस तरह कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश में अपनी सक्रियता बड़ाई है और जिस तरह प्रियंका गांधी ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद से मुलाकात की तजि उससे मायावती को अपने वोट बैंक पर खतरा नजर आ रहा है।

प्रियंका ने मायावती के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा-बसपा गठबंधन भाजपा को हराने के लिए काफी है। हम अकेले चुनाव लड़ रहे है, हमें किसी को परेशान नही करना है। हमारा उद्देश्य भाजपा को हराना है और उनका उद्देश्य भी भाजपा को हराना है।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1107648698924687360?s=19

The story of neglected birthplace of Gautam Buddha, Siddharth Nagar

0

The government at center and state have fought several elections, promising the construction of Ram Temple at Ayodhya. The magnitude of concern showed for the birth-place of Lord Rama is inversely proportional to that of the birth-place of Lord Buddha. Sidharth Nagar is the birth-place of Lord Buddha and it is struggling for attention from the government.

About Sidharth Nagar

Ganwaria Archaeological Site, Siddharth nagar

Sidharth Nagar is a district in Uttar Pradesh. It is near the India-Nepal border. It is known for the ruins of Shakya Janapada is one of the most backward districts in India. This is the center of trafficking scams as the district shares its border with Nepal. Siddharth Nagar is also near to the city of “The CM” – Gorakhpur. It has a high rural population with agriculture being the source of bread for the families.

Siddharth Nagar is completely opposite to what the Siddhartha or Lord Buddha desired. Its citizens are living in trenches of poverty. The civic amenities are almost dysfunctional in the city. Black-outs are quite frequent in the city despite claims of electrification by our Prime Minister. Recently, two AK-47 rifles went missing from near the India-Nepal border. Siddharth Nagar is always in the headlines due to wrong reasons only.

Siddharth Nagar – Deflating Government’s claims

Despite the presence of BJP governments in the center and state, the development didn’t reach Siddharth Nagar. It deflates all the claims of Modi and Yogi governments. The frequent blackouts deflate the scheme of 100% electrification claim of the government. The uncontrolled trafficking of weapons and people gives a glimpse of law and order in the district. Siddharth Nagar also failed miserably in civic amenities. According to a story done by Amar Ujala, there are streets which sink in darkness post dust due to unavailability of street lights. Public toilets are only on paper with open defecation a dark reality. Swatchh Bharat Abhiyan hasn’t reached Siddharth Nagar yet. In spite of these flaws, the government is focussing on cattle safety as it is evident in the instructions given by the Deputy of District Magistrate.

Buddhists are not in high numbers and cannot be categorized as a vote-bank. Due to this, the government is treating the birth-place of their Lord Buddha in such a way. No promise ever made for the development of Siddharth Nagar. It could become one of the major tourist attraction due to its historical significance. Due to negligence that potential seems a lost cause.  The citizens of Siddharth Nagar have lost all hopes with the government and now they just want them to provide basic amenities. Even for that too, cows have become the priority.

Siddharth Nagar Railway Station

मोयावती ने ट्विटर पर की धमाकेदार एंट्री

0
bsp chief mayawati

जहां एक ओर सभी राजनैतिक पार्टीयां सोशल मीडिया को इस्तेमाल करते हुए चुनावी माहौल तैयार करती हैं, वहीं दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) जैसे बड़े राजनीतिक दल ने आज तक सोशल मीडिया से दूरी बना रखी थी। बसपा के किसी भी बड़े नेता का भी कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं था। जिसके बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक नई शुरुआत की है और ट्विटर पर अपना आधिकारिक अकाउंट बनाया है।

मायावती का यह अकाउंट अक्टूबर 2018 में ही बनाया गया था, मगर जनवरी तक इस पर कोई ट्वीट नहीं था। 22 जनवरी को उन्होंने पहला ट्वीट किया। मायावती ने लिखा, ‘नमस्कार भाइयो-बहनो, पूरे सम्मान के साथ मैं आप सबके समक्ष ट्विटर पर कदम रख रही हूं। यह मेरा पहला ट्वीट है। @sushrimayawati मेरा आधिकारिक अकाउंट है और यहीं से मैं भविष्य में आप सबसे जुड़ूंगी। धन्यवाद।’ बता दें कि मायावती जैसी बड़ी नेता और बीएसपी जैसे बड़े राजनीतिक दल का सोशल मीडिया पर ना होना, उनके समर्थकों और सोशल मीडिया यूजर्स के लिए हैरानी का विषय था। कई बार बीएसपी के नाम से कुछ फर्जी हैंडल भी चर्चा में आए, लेकिन पार्टी ने हमेशा ही इनका खंडन किया और साफ किया कि इनसे बीएसपी का कुछ लेना-देना नहीं है।

मायावती का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट

बुधवार को मायावती का ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड भी हो गया और उस पर ब्लू टिक भी आ गया। बीएसपी ने भी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मायावती के ट्विटर अकाउंट के बारे में जानकारी दी है। अकाउंट वेरिफाइ होने के बाद मायावती के फॉलोअर्स तेजी से बढ़ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक उनके करीब 7,500 फॉलोअर्स थे।

लोकसभा चुनाव : मोदी और भाजपा के लिए बड़ी चुनौती बनीं यह तीन महिलाएं

0
Priyanka gandhi Mayawati and mamata banerjee

लोकसभा चुनाव को लेकर मोसम जमने लगा है। वार- जलटवार और आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरु हो चुका है। भाजपा अपना लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के चहरे पर लड़ने वाली है तो वही विपक्ष संगठित रूप से चुनाव में उतरने वाला है। 2014 के चुनाव में भाजपी की जीत के पीछे महंगाई जैसे मुद्दे पर महिलाओं का समर्थन की अहम भूमिका थी। इस चुनाव में जहां विपक्ष के पास कई बड़े मिहिला चहरे हैं तो वहीं भाजपा के पास महिला चहरों की कमी दिखाई देगी। भाजपा के पास जो लोकप्रीय और आक्रमक महिला नेता 2014 में थी, वह या तो इस लोकसभा चुनाव में उतरेंगी नही या फिर उनका प्रभाव पिछली बार की तरह नही होगा। सुषमा स्वराज पहले ही अगला चुनाव लड़ने से इंकार कर चुकी है तो स्मृती इरानी पिछला चुनाव हार चुकी है। वहीं उमा भारती का कद भी अब पहले जितना नही रहा। ऐसे में जब चुनाव अभीयान के दौरान विपक्ष की महिला नेता जब प्रधानमंत्री और भाजपा पर सीधा हमला बोलेंगी तो भाजपा को मजबूत और लोकप्रीय महिला नेताओं की कमी जरूर खलेगी।

वहीं विपक्ष की बात करें तो प्रियंका की एंट्री ने कांग्रेस को नई जान दे दी है। राहुल ने भी प्रियंका गांधी को राष्ट्रीय महासचिव बनाकर और महत्वपूर्ण पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी देकर अपने इरादे साफ कर दिया हैं। उधर दो अन्य दिग्गज महिला नेता भी इस चुनाव में भाजपा को चुनौती देने को तैयार हैं। ये हैं पश्‍चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती। ये दोनों नेका मोदी और एनडीए गठबंधन को सत्ता से हटाने के लिए एकजुट होते दिख रहे हैं, हालांकि अभी कोई औपचारिक ऐलान होना बाकी है।

बीजेपी छोड़ चुके वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा कहते हैं कि विपक्ष के पास बीजेपी से ज्यादा मजबूत महिला नेतृत्व है। जनता अगले आम चुनाव में इस नेतृत्व को वोट करेगी और खासतौर पर महिलाओं का समर्थन मिलेगा। बीजेपी के लिए यह परेशान होने का वक्त है, खासतौर पर तीन हिंदीभाषी राज्यों के विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद।

प्रियंका की राजनीति में औपचारिक एंट्री पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्‍न मानाया था। तमाम वरिष्ठ नेताओं ने इसे स्वागतयोग्य फैसला बताया है। हालांकि मायावती और ममता के पास प्रियंका से कहीं ज्यादा अनुभव है और माना जा रहा है कि दोनों अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का चेहरा हो सकती हैं।

मायावती ने जहां उत्तर प्रदेश में अपने सबसे बड़े विरोधी दल समाजवादी पार्टी से पुरानी ’दुश्मनी’ भुलाकर गठबंधन किया, वहीं दूसरी ओर ममता ने पिछले महीने ही कोलकाता में संयुक्त विपक्ष रैली का आयोजन किया था। जिसमें लगभग सभी बड़े विपक्षी दलों के नेता या उनके प्रतिनिधि पहुंचे थे। हालांकि ममता की इस रैली में खुद बीएसपी सुप्रीमो मायावती के ना आने और अपनी जगह अपने प्रतिनिधि सतीश चंद्र मिश्रा को भेजने पर कई तरह के कयास भी लगे।

महिलाओं के लिए मोदी सरकार मे शुरु की कई योजनाएं लोकिन महंगाई पर नही कर पाए काबू
कई ऐसी महिलाओं के हित की योजनाएं हैं जो मोदी सरकार ने ही शुरू कीं। मोदी सरकार ने ’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया, उज्ज्वला योजना के जरिए ऐसे करोड़ों घरों में मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाए जहां आज तक महिलाएं चूल्हे पर खाना पकाती थीं। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने लाखों शौचालयों से भी सबसे ज्यादा महिलाओं को ही लाभ हुआ है। इस सभी योजनाओं के बावजूद मोदी सरकार महंगाई को काबू करने में पूरी तरह से नाकामयाब रही। मोदी की 26 सदस्यीय कैबिनेट में छह महिलाएं हैं और सबसे महत्वपूर्ण पांच सदस्यीय कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी में भी दो महिलाएं (विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण) हैं।

कांग्रेस परिवार के करीबी नेताओं की मानें तो प्रियंका महिलाओं, युवाओं और फर्स्ट टाइम वोटर्स को लुभा सकती हैं। प्रियंका की औपचारिक एंट्री भले ही 2019 में हुई हो, लेकिन वह पिछले करीब 20 सालों से अपने भाई राहुल गांधी और मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्रों अमेठी और रायबरेली में चुनाव प्रचार के दौरान अहम भूमिका निभाती आई हैं।

बीएसपी प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने कहा कि मायावती का महिला होना कभी उनकी नेतृत्व क्षमता के आड़े नहीं आया। उन्होंने कहा, ’मायावती ने पार्टी को जमीन से उठाकर इस मुकाम तक पहुंचाया है। महत्वपूर्ण बात है कि उन्होंने महिलाओं, दलितों, पिछड़ी जातियों को एकजुट किया है। वह एक राष्ट्रीय नेता हैं।’ ममता बनर्जी वही नेता हैं, जिन्होंने 34 साल पुरानी वामपंथी सरकार को 2011 के विधानसभा चुनाव में पश्‍चिम बंगाल से उखाड़ फेंका था। वह अपनी सादगी और तेज-तर्रार राजनीतिक लहजे से अलग पहचान बनाती हैं। वह अकसर बीजेपी पर सांप्रदायिकता का आरोप लगाकर देश में एक सेक्युलर सरकार की जरूरत पर जोर देती रहती हैं।

BJP’s Sadhana Singh accused Mayawati of compromising her dignity for power

0

Making derogatory comments on the opposing politicians is the essence of Indian Politics. Though it is not something to be proud of and as the elections approach, the ‘hate-speech’ become frequent.

Recently, a lawmaker of BJP in Uttar Pradesh, Sadhana Singh, grab eyeballs with her comments on BSP supremo – Mayawati. She said that Mayawati “was a blot on womankind”. Sadhana also accused her of “selling her dignity for power”.

“She (Mayawati) has no self-respect… she was almost molested earlier and yet… in history, when Draupadi was molested, she took a vow to seek revenge… but this woman, she lost everything, but still sold her dignity for the sake of power. We strongly condemn Mayawati ji. She is a blot on womankind. A woman who gulped insults for comfort and power … is a blot on womankind,” Sadhana Singh, the legislator from Mughalsarai, said at a rally on Saturday.

When her remarks drew attention, she expressed ‘regret’ over her comments. “I had no intentions of disrespecting anyone. I express regret if someone was hurt by my words,” she said in a statement.

Sadhana Singh’s comments referred to the infamous episode when Mayawati was assaulted by Samajwadi Party workers at a guest house in Lucknow in 1995. This incident triggered decades of animosity and would have continued forever. It ended when the two parties decided to come together for the national elections in Uttar Pradesh. The announced a “gathbandhan” or alliance at a joint press conference by Mayawati and Akhilesh Yadav last week. The BSP chief said that she had decided to put the past behind her “for the sake of the nation”, seemingly aimed at Prime Minister Narendra Modi who had, at a rally, taunted her for “forgetting” that episode while allying with the Samajwadi Party.

बसपा को कमजोर करना चाहती है कांग्रेस : मायावती

0
bsp president mayavati in bhopal

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में प्रचार करने के लिए मंगलवार को बसपा प्रमुख मायावती ने भोपाल के दशेहरा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। इससे पहले मायावती ने बालाघाट के वारासिवनी में चुनावी सभा को संबोधित किया था। जिसके कारण वह भोपाल की सभा में लगभग आधे घंटे देरी से पहुंची। सभा में मायावती ने नोटबंदी और राफेल के मुद्दे पर भाजपा पर हमला किया तो वहीं गठबंधन न करने पर कांग्रेस को आड़े हांथों लिया।

मोदी सरकार और बीजेपी पर हमला करते हुए मायावती ने कहा कि भाजपा ने देश और प्रदेश में विकास के नाम पर लोगों के साथ छल और धोखा किया हैं। भाजपा की नीतिओं से प्रदेश का किसान वर्ग और मजदूर वर्ग दोनों परेशान है। पेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोतरी ने भी सबको परेशान किया हुआ हैं। वहीं भाजपा की गलत आर्थिक नीति के चलते देश और प्रदेश में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ी हैं। मायावती ने आगे कहा कि “सिर्फ बसपा ने ही सभी जाती और सभी वर्गों के लोगों के विकास का कार्य किया है। उत्तरप्रदेश में हमने ऐसा कार्य करके दिखाया है और आगे भी करना है, इसके लिए हमे बसपा को देश और प्रदेश में मजबूत करना होगा।”

प्रदेश में महागठबंधन न बन पाने के मुद्दे पर मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने पहले तो गठबंधन करने की बातें की लेकिन बाद में गठबंधन नही किया। कांग्रेस बसपा को कमजोर या ख़त्म करना चाहती है, इसी कारण वह बसपा को चुनाव में कम सीटें दे रही थी, इसलिये हमने मध्यप्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है।