Home Tags Madhya Pradesh school

Tag: Madhya Pradesh school

बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, भोपाल कलेक्टर ने किया आदेश जारी

0

भोपाल। गर्मी के प्रकोप के चलते भोपाल में स्कूल लगने के समय में बदलाव किया गया है। भोपाल कलेक्टर द्वारा इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक अब भोपाल में सभी स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लगेंगे। लेकिन इस दौरान मूल्यांकन का कार्य लगातार जारी रहेगा जिससे रिजल्ट समय पर जारी किया जा सके।

अप्रैल में स्कूलों के संचालन का उद्देश्य यह होता है कि बच्चों का 10 से 30 फीसदी सिलेबल पूरा करवाया जा सके और उन्हें छुट्टियों के लिए होम वर्क दिया जा सके, ताकि बच्चे गर्मी की छुट्टियों में पढ़ाई कर के आने वाले सत्र के लिए पहले से तैयार रहें। छुट्टियों में पढ़ाई से दूरी न रहे इसलिए भी होम वर्क देना बच्चों के लिए अच्छा निर्णय साबित होता है।

बच्चों के हिसाब से गर्मी काफी बढ़ने लगी है। ऐसे में उनकी सेहत को किसी तरह का नुकसान न हो इसलिए प्रशासन द्वारा ये कदम उठाया गया है। इसलिए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है, ताकि बच्चों का स्वास्थ्य भी ठीक रहे और पढ़ाई का नुकसान भी न हो।
इस समय स्कूलों में बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है। इसके बाद ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

घोषणा के डेढ़ महीने बाद भी अब तक जारी नहीं हुआ प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन, शासन ने जारी किए थे 7500 पदों पर भर्ती के आदेश

0

भोपाल। मध्यप्रदेश के शासकीय विद्यालयों में इस सत्र में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होनी थी। राज्य शासन की ओर से जनवरी में घोषणा की गई थी कि 28 फरवरी से प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। घोषणा को डेढ़ माह बीतने के बाद भी अब तक विज्ञापन जारी नहीं हुआ है।

प्राथमिक शिक्षक के 7500 नए पदों के लिए पिछले साल स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 26 नवंबर को आदेश जारी किया गया था, लेकिन 18,527 पदों की भर्ती प्रक्रिया के तहत नियुक्ति प्रक्रिया चलने के कारण अन्य नई भर्तियां शुरू नहीं की जा सकीं थी, जबकि यह भर्ती 28 फरवरी 2023 से शुरू हो जानी थीं। आदेश के अनुसार अकादमिक सत्र 2023-24 के लिए विभाग द्वारा पदों का विस्तृत विवरण, नियम,निर्देश, प्रक्रिया, आरक्षण आदि की जानकारी एमपी आनलाइन पोर्टल पर 28 फरवरी से उपलब्ध होनी थी, लेकिन अब तक नहीं हुई।

मध्यप्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के एक लाख से भी अधिक पद खाली हैं। इसके बावजूद भी सिर्फ 7500 पदों पर भर्ती करने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं अब अभ्यर्थियों ने 51 हजार पदों पर भर्ती करने की मांग की है। अभ्यर्थियों का कहना है कि वर्तमान में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के तहत 18,527 पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।

इसके बाद होने वाली आगामी भर्तियों के लिए पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों को एक और चयन परीक्षा से गुजरना होगा। इसके बावजूद भी करीब 82 हजार प्राथमिक शिक्षकों के पद खाली रह जाएंगे।खाली पदों को लेकर अभ्यर्थियों की मांग है कि अधिक पदों पर भर्ती की जाए। वहीं 7500 पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए अब तक कोई शेड्यूल भी जारी नहीं किया गया है।

मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फिर टली

0

MP Board Exam 2021 बोर्ड द्वारा सोमवार 26 अप्रैल 2021 को जारी नोटिस के अनुसार हाईस्कूल परीक्षा के सम्बन्ध में विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। कक्षा 10वीं/12वीं की परीक्षाओं के सम्बन्ध में निर्णय लिये जाने के बाद शीघ्र अवगत कराया जाएगा।

बता दे कि मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों, पैटर्न पर निर्णय को लेकर कल 26 अप्रैल को एक बैठक में निर्णय ले लिया गया है। मध्य प्रदेश बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया गया है और स्टूडेंट्स को सीबीएसई की तर्ज पर इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर प्रमोट किया जाएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार हायर सेकेंड्री की परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है और नई तारीखों, एग्जाम पैटर्न और ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में आयोजन पर अंतिम फैसला बाद में लिया जाना है।

हालांकि, इस सम्बन्ध मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने आधिकारिक रूप से कोई भी सूचना जारी नहीं की है। इसलिए आधिकारिक अपडेट के लिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, mpbse.nic.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

कोरोना संकट: 10वीं,12वीं की बोर्ड परीक्षा टालने के आदेश जारी,अब इस महीने…

0

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 तथा 12 की परीक्षाएं आगे के लिए टाल दी गई हैं। बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होनी थी। एमपी स्कूल एजुकेशन विभाग ने आदेश दिया है कि अब यह परीक्षा 1 जून 2021 से प्रारंभ की जाएगी।

परमार ने कहा कि मध्य प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना के कारण परीक्षाओं को टालने का फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि राज्य क्लास पहली से आठवीं तक के स्कूल पहले ही बंद हैं।

मंत्री ने यह भी बताया कि 15 जून तक पहली से आठवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। बतादें बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते इस बार पहली से लेकर आठवी कक्षा के छात्रों को प्रिजकेट वर्क के आधार पर जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग पहले ही आदेश जारी कर चुका है।

बता दें कि पहले के परीक्षा कार्यक्रम में हाईस्कूल की परीक्षा 30 अप्रैल 2021 से 19 मई 2021 तक और हायर सेकंडरी की परीक्षाएं 01 मई 2021 से 21 मई 2021 तक आयोजित होनी थी।

मध्यप्रदेश के शासकीय विद्यालयों में 13 जून तक रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश

0

मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में देखते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में कक्षा पहली से आठवीं तक के शासकीय एवं अनुदान प्राप्त समस्त विद्यालयों के लिए 15 अप्रैल से 13 जून 2021 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

इसी के साथ ही अशासकीय विद्यालयों में कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाओं का भौतिक संचालन 30 अप्रैल 2021 तक नहीं किया जाएगा। इन कक्षाओं का ऑनलाइन शिक्षण कार्य जारी रह सकेगा।

परमार ने कहा कि प्रदेश सभी शासकीय एवं अशासकीय छात्रावासों को तत्काल प्रभाव से बंद किए जाए। उन्होंने ये भी कहा कि वर्तमान कोरोना महामारी की परिस्थिति और विद्यालयीन छात्रों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

मंत्री ने कहा कि कक्षा पहली से आठवीं तक की शालाओं में कार्यरत सभी शासकीय शिक्षक ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बोर्ड परीक्षाओं के पूर्ण होने तक मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। बोर्ड परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षण या अन्य शासकीय कार्य के लिए ड्यूटी लगाए जाने पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षाएं संबंधित बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा मंडल, सीबीएसई, आईसीएसई इत्यादि के निर्देश के अनुसार ही आयोजित होंगी।

मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा टली

0

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 तथा 12 की परीक्षाएं आगे के लिए टाल दी गई हैं। बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होनी थी। एमपी स्कूल एजुकेशन विभाग जल्द ही नई तारीखों की घोषणा करेगा।

मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जानकारी दी है कि परीक्षाएं अब 30 मई के बाद आयोजित की जाएगीं। परमार ने कहा कि मध्य प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना के कारण परीक्षाओं को टालने का फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि राज्य क्लास पहली से आठवीं तक के स्कूल पहले ही बंद हैं।

मंत्री ने यह भी बताया कि 15 जून तक पहली से आठवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। बतादें बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते इस बार पहली से लेकर आठवी कक्षा के छात्रों को प्रिजकेट वर्क के आधार पर जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग पहले ही आदेश जारी कर चुका है।

बता दें कि पहले के परीक्षा कार्यक्रम में हाईस्कूल की परीक्षा 30 अप्रैल 2021 से 19 मई 2021 तक और हायर सेकंडरी की परीक्षाएं 01 मई 2021 से 21 मई 2021 तक आयोजित होनी थी।

मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र हुए जारी

0

मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं(board exams) के लिए प्रवेश पत्र(admit card) जारी कर दिए हैं। प्रवेश पत्र एमपी ऑनलाइन(mp online) पर अपलोड किए गए हैं। स्कूलों के प्राचार्य उसे डाउनलोड करने के बाद इस पर अपने हस्ताक्षर और मुहर लगाकर परीक्षार्थियों को वितरित करेंगे। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल 2021 से शुरू होने वाली है। वहीं, मध्यप्रदेश कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 01 मई 2021 से ली जाएगी।

मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा केंद्र में कोरोना गाइडलाइन को फॉलो किया जाएगा। परीक्षार्थियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का खास पालन किया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने से पहले सैनिटाइजेशन किया जाएगा।

एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर 15 अप्रैल तक निर्धारित शुल्क जमा करके प्रवेश पत्र में सुधार कर सकेंगे। प्रवेश पत्र को ऐसे समय में जारी किया गया है, जब कोरोना महामारी के कारण कई अन्य बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित करा जा रहा है।

बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 12 अप्रैल को जिला अधिकारियों से चर्चा के बाद ही होगा। इस चर्चा में मुख्यमंत्री जिला अधिकारियों से कोरोना की स्थिति जानेंगे। जिसके बाद बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन पर फैसला

स्कूल शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत, मध्यप्रदेश में टल सकती है प्री बोर्ड की परीक्षा

0

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर अब छात्रों पर पड़ रहा है। प्री बोर्ड की परीक्षा 12 अप्रैल से आयोजित होने वाली निरस्त कर दी गई है। इसकी जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी है।

प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फ़िलहाल प्री बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने की तैयारी की जा रही है। ज्ञात हो कि प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 12 अप्रैल से होनी थी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 अप्रैल को मध्य प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर से कोरोना संक्रमण की स्थिति और इसके रोकथाम के लिए की गई तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे, इसके बाद ही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा।

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना का ग्राफ़ तेज़ी से बढ़ रहा है। इसे लेकर शासन प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है। मुख्यमंत्री सड़क पर निकल कर लोगों को जागरूक करने के प्रयास कर रहे हैं। वहीं बिना मास्क घूम रहे लोगो के चालान बनाये जा रहे हैं।