मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर अब छात्रों पर पड़ रहा है। प्री बोर्ड की परीक्षा 12 अप्रैल से आयोजित होने वाली निरस्त कर दी गई है। इसकी जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी है।
प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फ़िलहाल प्री बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने की तैयारी की जा रही है। ज्ञात हो कि प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 12 अप्रैल से होनी थी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 अप्रैल को मध्य प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर से कोरोना संक्रमण की स्थिति और इसके रोकथाम के लिए की गई तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे, इसके बाद ही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना का ग्राफ़ तेज़ी से बढ़ रहा है। इसे लेकर शासन प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है। मुख्यमंत्री सड़क पर निकल कर लोगों को जागरूक करने के प्रयास कर रहे हैं। वहीं बिना मास्क घूम रहे लोगो के चालान बनाये जा रहे हैं।