Home Tags Dhar

Tag: dhar

कुएं में मिलीं 3 बहनों की लाश, मां की तलाश में जुटी पुलिस

0

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में दो से छह वर्ष की आयु की तीन बहनों की लाशें एक कुएं में मिली हैं। लाशों के मिलने के बाद से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। इस तरह लाशों के मिलने पर लोगों द्वारा तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। बता दें, तीनों लड़कियों की लाशें श्यामपुरा गांव के एक कुएं में मिली हैं।

पुलिस अधिकारी राम सिंह मेड़ा के अनुसार जब शिकायतकर्ता जीवन बामनिया मंगलवार को दोपहर में अपने घर पहुंचा तो वहां उसकी पत्नी और तीनों बेटियां मौजूद नहीं थीं। जब तीनों की तलाश शुरू की गई तो तीनों बेटियों की लाशें कुएं से मिलीं।

पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों ने बताया कि शिकायतकर्ता की पत्नी और उसकी तीनों बेटियां गांव के बाहर आम तोड़ते हुए नजर आईं थीं। जब पूरे इलाके की छानबीन की गई तभी 4 साल की एक लड़की की लाश कुएं में मिली, फिर 2 साल और 6 साल की बेटियों के शव भी उसी कुंए में मिले। अधिकारी ने बताया कि जीवन की पत्नी का अभी तक कुछ पता नहीं चला है और उसकी तलाश की जा रही है।

अंतिम संस्कार के बाद घर लौटा मृत कोरोना मरीज, चौकाने वाला मामला आया सामने

0

धार। कोरोना महामारी ने देश-दुनिया को हिला कर रख दिया था। कोरोना की चपेट में आने से व जाने कितने परिवार और कितनी ज़िंदगियां तबाह हो गई थीं। लाखों लोग काल के गाल में समा गए। महामारी के चलते अव्यवस्था इस क़दर फैली कि लोगों के शव बदलने तक के मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य सुविधाएं कमज़ोर पड़ गयी थीं। एक बार फिर प्रदेश के धार से कोरोना से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

मध्यप्रदेश के धार में रहने वाले कमलेश नाम के व्यक्ति को कोरोना की दूसरी लहर में मृत घोषित कर दिया गया था। अब कमलेश दो साल बाद वापस लौट आया है। कमलेश के लौटने से जहां घरवाले खुश हैं वहीं आस-पड़ोस के लोग हैरान हैं।

साल 2021 में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 30 साल का कमलेश भी कोरोना से संक्रमित हुआ था। तब अस्पताल ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया था। तत्काली एडवाइजरी के कारण कमलेश का शव परिजनों को नहीं सौंपा गया था। कोरोना नियमों के तहत प्रशासन ने कमलेश की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार की खबर परिवार वालों को दी थी।

अब दो साल बाद जब कमलेश घर लौटा तो कमलेश का बुरा हाल था और वह अब भी सकते में है। दरअसल कमलेश को एक गिरोह ने अहमदाबाद में बंधक बना लिया था। उसे हर दिन नशे का इंजेक्शन दिया जाता था। कमलेश की वापसी ने प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है। कमलेश की वापसी की जानकारी मिलते ही प्रशासन भी एक्टिव हो गया है। अधिकारियों के अनुसार मामले में पड़ताल की जा रही है।

दूल्हे को दुल्हन की जगह मिली अस्थाई जेल,ये थी वजह

0

मध्य प्रदेश के धार जिले के में एक बारात के दूल्हे का जब कोरोना टेस्ट करवाया तब दूल्हा संक्रमित निकला। ऐसे में उसे दुल्हन तो नहीं मिली लेकिन रिपोर्ट आने पर तुरंत ही दूल्हे को अस्थाई जेल भेजा गया।

दरअसल तहसीलदार सुनील डावर, जनपद सीईओ योगेंद्र सिह,थाना प्रभारी एमपी वर्मा ने टीम के साथ बरातियों सहित दूल्हे के कोविड टेस्ट करवाया। इसमे 2 बरातियों सहित दूल्हा संक्रमित पाया गया।

इसके बाद शादियों पर रोक के चलते बारातियों को अस्थाई जेल भेजा। गौरतलब है कि जिले में विवाह समारोह की धूम धाम चल रही है । पर प्रशासन में प्रवाहित समारोह पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा रखा है ।

धार: 46000 में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचते अधेड़ गिरफ्तार, साथी फरार

0

मध्यप्रदेश के धार जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचते एक अधेड़ को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को सूचना मिली थी कि पीथमपुर के सेक्टर वन में एक व्यापारी रेमडेसिविर इंजेक्शन बाहर से लाकर लोगों को बेच रहा है।

सूचना पर पीथमपुर के सीएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। सीएसपी बघेल के निर्देश पर थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह चढ़ार व सब इंस्पेक्टर के. एस. मंडलोई ने देर रात घेराबंदी कर चंद्रेश जैन को गिरफ्तार कर उसके पास से दो रेमडिसिविर इंजेक्शन बरामद किए।

सब इंस्पेक्टर के. एस. मंडलोई ने बताया कि चंद्रेश जैन पिता ज्ञानचंद्र जैन हाउसिंग बोर्ड कालोनी पीथमपुर में हार्डवेयर का व्यापारी है और सागर का रहने वाला है। वह इंजेक्शन दमोह से बेचने के लिए लाया था। यहां पर एक इंजेक्शन की ₹23000 की कीमत के हिसाब से दोनों इंजेक्शनों को ₹46000 में बेचना तय हुआ था।

आरोपियों ने बताया इस इंजेक्शन की कालाबाजारी में पीथमपुर के डॉक्टर नरेंद्र उर्फ आनंद की भी मिलीभगत थी। लेकिन पुलिस ने बेचने से पहले ही व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया इसका डॉक्टर साथी फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। डॉक्टर साथी पीथमपुर में पीथमपुर हॉस्पिटल के नाम से क्लीनिक चलाता है।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने दवाइयों की कालाबाजारी करने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून न्याय के तहत मामला दर्ज करने और ऐसे व्यक्तियों की संपत्ति कुर्क करने की बात कही है उसके बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

मध्यप्रदेश के धार जिले में अब शिक्षक नहीं करेंगे श्मशान घाटों में ड्यूटी

0

धार जिले में श्मशान घाट पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के आदेश को निरस्त कर दिया गया है।इस बात की पुष्टि धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने कर दी है। उन्होंने कहा कि अब मनावर में शिक्षकों की ड्यूटी श्मशान घाट पर अस्थि विसर्जन और शवों के अंतिम संस्कार के लिए नहीं लगाई जाएगी।

दरअसल, जिले में एक आदेश जारी करते हुए घाट पर 8 शिक्षकों की ड्यूटी शवों के अंतिम संस्कार और अस्थि विसर्जन के लिए लगा दी थी। इसका विरोध करते हुए शिक्षक संघ ने कहा मनावर एसडीएम का यह फैसला कही से भी तर्गसंगत नहीं है। और मांग करी की इस फैसले को वापिस ले लिया जाए।

आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक करीब 400 से अधिक शिक्षकों की मौत कोरोना ड्यूटी के चलते हो चुकी है। बावजूद उन्हें कोरोना वॉरियर्स की भूमिका में नहीं शामिल किया गया है।

मध्यप्रदेश के इस जिले में श्मशान घाटों पर ड्यूटी करेंगे शिक्षक

0

मध्य प्रदेश के धार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच शिक्षकों की ड्यूटी को लेकर अजीब आदेश जारी हुआ है। उन्हें अब श्मशान घाटों में शवों के अंतिम संस्कार की पूरी निगरानी करनी होगी। शिक्षक श्मशान घाट के साथ अस्थि विसर्जन घाट में 2-2 शिफ्टों में ड्यूटी करेंगे।

आदेश में लिखा है 8 शिक्षकों की श्मशान घाट और स्नान घाट पर ड्यूटी लगाई जाती है। पहली शिफ्ट में 2 शिक्षक सुबह 6 बजे से खलघाट श्मशान घाट में दोपहर 1 बजे तक ड्यूटी करेंगे, जबकि बाकी के 2 शिक्षक खलघाट स्नान घाट में ड्यूटी करेंगे।

इस आदेश में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण से ग्राम पंचायत खलघाट और धामनोद के शवों का खलघाट श्मशान घाट पर ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। दूसरे गांवो और शहरों से आने वाले शवों का खलघाट और धामनोद के शमशान घाट में अंतिम संस्कार पर प्रतिबंध रहेगा।

बता दे कि शिक्षक कोरोना के संक्रमण के बीच लगातार कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रहे है। मरीज को मिल रही दवाओं और उनकी स्थिति का डेटा तैयार कर रहे है। इसके अलावा वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक करना, टीकाकरण केंद्र, चेक पोस्ट, सैंपल कलेक्शन और कंटेनमेंट एरिया के सुपरविजन में भी इनकी ड्यूटी लगी है।