Home Tags Vipin wankhede

Tag: vipin wankhede

भाजपा विधायक ने किया कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े के बयान का समर्थन, बोले सरकार यह काम करें तो…

0

आगर मालवा से कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े के उस बयान का समर्थन भाजपा विधायक ने किया है जिसमें उन्होंने जिला कलेक्टर आगर मालवा को पत्र लिखकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के स्वास्थ का प्रमुख आधार बन चुके झोलाछाप डॉक्टरों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्रेनिंग दिलवा कर काम करवाने की बात कही थी।

अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर झोलाछाप डॉक्टरों को कोरोना की श्रेणी में सम्मिलित किए जाने की मांग की है उन्होंने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहार में यही झोलाछाप डॉक्टर ही ग्रामीण क्षेत्रों में देवदूत बने हुए थे इसलिए इन्हे स्वास्थ्य रक्षक और स्वास्थ्य सेवक का दर्जा दिया जाना चाहिए।

विधायक त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोग निवास करते हैं जिनके पास इतना पैसा और इतने संसाधन नहीं होते हैं कि वह शहर जाके महंगे अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकें इसलिए वह मजबूरी में ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत झोलाछाप डॉक्टरों के पास सर्दी,खांसी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज करवाते हैं और ठीक हो जाते हैं।

विधायक त्रिपाठी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रदेश सरकार ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों को चिन्हित कर उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्रेनिंग दिलवा दे जिससे वह समुचित रूप से लोगों की मदद कर सके।


आपको बता दें कि इसके पहले आगर मालवा से कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने भी झोलाछाप डॉक्टरों की वकालत करते हुए जिला कलेक्टर आगर को एक पत्र लिखा था और कहा था कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का इलाज करने वाले बंगाली और झोलाछाप डॉक्टरों को स्वास्थ्य विभाग से संचित ट्रेनिंग दी जानी चाहिए और लोगों की स्वास्थ्य की रक्षा में इन लोगों के योगदान को सराहा जाना चाहिए।

मध्यप्रदेश के इस जिले में झोलाछाप डॉक्टर कर रहे है खेतों में इलाज

0

कोरोना से पूरे देश मे हाल बत्तर हो रही है। ऐसे में मरीजों की बढती संख्या के कारण ग्रामीण इलाकों की स्वास्थ्य सेवाओं के हाल बुरा होता जा रहा है। हालत इतने बुरे है कि झोलाछाप डॉक्टर पेड़ों पर बोतलें लटका कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं।

दरअसल ये मामला आगर मालवा जिले का है। ग्राम धानियाखेड़ी से करीब आधा किलोमीटर दूर यह खेत-अस्पताल देखा जा सकता है। यहां एक बगीचे में दरी और कार्टन पर ही मरीजों को लेटाकर निजी डाॅक्टर पेड़ पर लटकी हुई बोतलों से उनका उपचार कर रहे हैं। खेत को अस्पताल बनाने वाले झोलाछाप डॉक्टर का नाम देवीलाल बताया जा रहा है। अफसरों की जानकारी में होने के बाद भी कोई इसपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

बता दे कि इस अस्पताल में करीब 10 गांव के मरीज बड़ी संख्या में अपना इलाज करवाने के लिए पहुंच गए है । यहां इलाज करा रहे मरीजों को न तो कोरोना का खौफ है और न ही जान जाने का डर है।

इस मामले में सुसनेर बीएमओ मनीष कुरील का कहना है कि ऐसे चिकित्सकों पर कार्रवाई भी की जा रही है। साथ ही उनको समझाइश भी दी जा रही है कि मरीजों को सही सलाह दे।

विपिन वानखेड़े : स्थानीय-बाहरी के जाल से कब बाहर निकलेगी भाजपा?

0

आगर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्री विपिन वानखेड़े टिकट घोषित होने के बाद आज जिला कांग्रेस कार्यालय आगर,कानड़ और बड़ौद पहुंचे जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री वानखेड़े ने कहा की हमे बीजेपी की कुटिल नीतियों और भ्रामक प्रचार से संभलकर रहना होगा क्योंकि भाजपा हर चुनाव में ऐसे हथकंडे अपनाकर ही चुनाव जीतती आ रही है।

बैठक में उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता को लक्ष्य देते हुए कहा की हमे हर बूथ से कम से कम 75% वोट प्राप्त करने होंगे तभी हम आगर विधानसभा में कांग्रेस की विजय पताका लहरा पाएंगे।

बीजेपी पर हमला बोलते हुए श्री वानखेड़े ने कहा की निश्चित तौर पर आगर की जनता भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से परेशान है और हर वर्ग चाहे वो युवा हो,किसान हो या समाज का अन्य कोई भी वर्ग यहाँ अच्छी जिंदगी नही जी रहा इसलिए जनता की बेहतरी के लिए बदलाव जरूरी है और यह चुनाव जनता खुद बीजेपी के खिलाफ लड़ेगी।

भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर चुटकी लेते हुए श्री वानखेड़े ने कहा की भाजपाई तो मनोहर ऊंटवाल को अपना प्रत्याशी ही नही मान रहे हैं और उनके पुतले जला रहे हैं ऐसे में जनता उनका विश्वास कैसे मान ले जिनका उनकी पार्टी के नेता ही उनका नही मान रहे।

इस दौरान जिले भर के कांग्रेस नेता,कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनके साथ रहे।