Home Tags States

Tag: States

AAP के विधायक ही केजरीवाल पर पड़ेंगे भारी, MLA ने कहा-केजरीवाल को जल्द कर दूँगा ‘बेनकाब’ !

0

Newbuzzindia: दिल्ली के पूर्व मंत्री औए आम आदमी पार्टी के विधायक आसिम अहमद खान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बुधवार के दिन कई आरोप लगाए है और कहा की ‘मैं जल्द ही केजरीवाल को बेनकाब कर दूंगा।’

खान ने केजरीवाल पर आरोप लगाया की केजरीवाल उनके परिवार को झूठे मामलों में फ़साने की कोशिश में लगे हुए है। खान ने कहा, “मैं बहुत कुछ जानता हूं जिससे उनके लिए समस्या खड़ी हो सकती है। यही वजह है कि वह मुझको चुप करने के लिए मेरे परिवार के सदस्यों को फंसा रहे हैं। लेकिन, मैं शीघ्र उन्हें बेनकाब कर दूंगा।’
अहमद खान का कहना है ‘यह केजरीवाल और उनके सहयोगियों द्वारा किया जा रहा है। मैं कहना चाहता हूं कि उनकी लड़ाई मुझसे है और उन्हें मेरे परिजनों को झूठे मामलों में नहीं फंसाना चाहिए। केजरीवाल को उनके परिजनों को इस झगड़े में शामिल नहीं करना चााहिए।’
आपको बता दे की केजरीवाल पर आसिम अहमद खान ने पहली बार आरोप नही लगाये हाउ, इसके पहले भी कई बार वे केजरीवाल को घेर चुके है। वहीँ खान को भ्रष्टाचार के आरोप में केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल से निकाल दिया था।

महबूबा ने अलगाववादियों को लगाई फटकार, कहा- अलगाववादी नही चाहते कश्मीर का विकास !

0

Newbuzzindia:   पीडीपी और बीजेपी के साथ सत्ता में भागीदार महबूबा मुफ़्ती ने अलगाववादियों को करारा जवाब दिया है, उन्होंने कहा क़ि कोई भी  अलगाववादी कश्मीर का विकास नही चाहते,अपने बच्चों को तो विलायत पढ़ाने भेज देते है कश्मीर के नोजवानों को अनपढ़ रखना चाहते हैं ताकि वे उनकी पत्थर सेना में भाग ले सके,राजनीति की दृष्टी से इसे कश्मीर के लिए महवपूर्ण माना जा रहा है |

अभी तक कश्मीर में ऐसा बयान पहली बार किसी मुख्यमंत्री को तरफ से आया है जिसने की अलगाववादियों पर करारा प्रहार किया है  , इससे हम अनुमान लगा सकते है कि कश्मीर में जो आतंकवाद को समर्थन करने वाले गुटों के होसले जरुर पस्त होंगे ,आखिर कश्मीर को भी अलगाववाद से अभी तक कुछ हासिल नही हुआ है और हिंसा ही बड़ी है इन नेताओ ने घाटी में मज़हब के नाम पर जितने दंगे करवाये जितना देश के प्रति भड़काया है,खुद सियासी रोटी सकते रहे और उसी आग से कश्मीर के युवाओं की ज़िन्दगी को राख में तब्दील किया है।.                                      (story by- Shubham Sahu)

मोदी खो बैठे है अपना मानसिक संतुलन: आम आदमी पार्टी !

0


Newbuzzindia: नई दिल्ली |आम आदमी पार्टी के नरेला विधानसभा सीट से विधायक शरद चौहान की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी मोदी सरकार पर बिफर गयी है। और सीधे तौर पर मोदी से कहा है की क्या मोदी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है ? 
आम आदमी पार्टी ने मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या विरोध और प्रतिशोध की भावना रखने वाले आदमी के हाथ में देश सुरक्षित है ? वही आप नेता आशीष खेतान ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अपना पूरा समय अपने राजनीतिक विरोधियों को फंसाने की योजना बनाने में लगाते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि मोदी का संबंध केवल राजनीतिक उत्पीड़न से है।
आम आदमी पार्टी के नेता ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर देश का नेतृत्व करने के योग्य नहीं हैं। क्या हम इस बात पर भरोसा कर सकते हैं कि देश का प्रशासन ऐसे व्यक्ति के हाथ में हो जो अपना पूरा समय अपने राजनीतिक विरोधयों को फंसाने की योजना बनाने में लगाता है। क्या ऐसा व्यक्ति देश को चलाने के लिए मनोवैज्ञानिक और मानसिक रूप से फिट है।’
खेतान ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘जिस तरह नरेंद्र मोदी राजनीतिक प्रतिशोध से अपनी सरकार चला रहे हैं वह देश के लिए खतरनाक है। वह चरणबद्ध तरीके से अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बना रहे हैं, चाहे वह :गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी: प्रदीप शर्मा या अन्य या आप विधायकों या दिल्ली में आप सरकार के खिलाफ कार्रवाई हो।’
आपको बता दे की नरेला विधानसभा सीट से विधायक शरद यादव 12 वे विधायक है जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।

समाज के ख़ास वर्ग से मुसलमानों को बचाने के लिए बनना चाहिए SC-ST एक्‍ट जैसा कानून !

0


Newbuzzindia: जिस तरह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को लोगो के उत्पीड़न से बचाने के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति (उत्पीड़न रोकथाम) अधिनियम बनाया गया है उसी तरह मुसलामानों को समाज के एक खास वर्ग से बचाने के लिए भी एक एक्ट बनाना चाहिए, जिससे मुसलमान अपने आप को सुरक्षित महसूस करे। यह बात समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र के अध्यक्ष अबु आजमी ने कही है। 
आजमी ने कहा कि ‘उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम की तर्ज पर एक ऐसा ही कानून मुसलमानों के लिए भी बनाया जाना चाहिए क्योंकि वे समाज के कुछ खास वर्ग के हाथों उत्पीड़न और उनकी अपमानजनक टिप्पणियों का सामना करते हैं।’
इसी दौरान उन्होंने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर भी निशाना साधा और उनके राज ठाकरे द्वारा कहे गए बयान का भी विरोध किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अधिनियम रद्द कर दिया जाना चाहिए क्योंकि वह असंवैधानिक है।

आजमी ने यह भी कहा कि ‘मुसलमानों और धार्मिक प्रमुखों को आईएस की निंदा करनी चाहिए क्योंकि यह आतंकवादी संगठन इस्लाम के लिए धब्बा है और वह इस धर्म की छवि खराब कर रहा है।’

देश के लिए मिशाल बनी मुस्लिम युवती, हिन्दू महिला को दान की किडनी !

0

Newbuzzindia: देश में जहाँ एक तरफ लोग हिन्दू मुस्लिम को लेकर लड़ाई लड़ रहे है तो वहीँ दूसरी ओर एक मुस्लिम महिला उन सभी लोगों के लिए मिशाल बन गयी जो हिन्दू और मुस्लिम के बीच मतभेद पैदा करने का काम करते है।

यूपी के फतेहपुर जिले में रहने वाली 40 साल की शमशाद बेगम ने अपनी बहन की हिंदू दोस्त, आरती को अपनी किडनी डोनेट करने के फैसले से ये साबित कर दिया है कि कोई भी धर्म इंसानियत से बड़ा नहीं होता। 38 साल की आरती पिछ्ले एक साल से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।  आरती, शमशाद की छोटी बहन जुनैदा खातून की सहेली हैं।

जब शमशाद अपनी बहन से मिलने पुणे गयी थीं वहीं पर उनकी मुलाकात आरती से हुई। जब उन्हें यह पता चला कि आरती पिछ्ले एक साल से दोनों किडनी खराब होने की वजह से डायलेसिस पर हैं तो उन्होनें बिना कुछ सोचे अपनी किडनी आरती को डोनेट करने का फैसला कर लिया। इस बारे में किडनी डोनेट करने वाली शमशाद बेगम ने कहा कि, जब उन्होनें मौत की जंग लड़ रही आरती का दर्द देखा तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होनें अपनी किडनी आरती को डोनेट करने का फैसला कर लिया।
आपको बता दे की शमशाद बेगम के पति की 10 साल पहले ही मृत्यु हो चुकी है। वे अपने पिता और बेटी के साथ फतेहपुर के रारीबुजुर्ग गांव में रहती है। 

भारी विरोध के बाद आनंदी बेन पटेल ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा..!

0


Newbuzzindia: गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने पार्टी हाइकमान को मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफ़ा । आनंदी बेन पटेल ने अपने फेसबुक पेज पर खत पोस्ट करते हुए कहा है कि इस्तीफ़ा देने का मन उन्होंने 2 महीने पहले बनाया था ।
आनंदी बेन का कहना है कि उन्हें अब “vibrant gujrat” जैसे कार्यक्रम के लिए पर्याप्त समय निकलना है । आनंदी बेन ने लेटर के साथ लिखा है कि “आज मैंने फिर एक बार पार्टी हाई कमान को खत लिखकर मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी से खुद को आजाद करने का निवेदन किया । 
गौतलब है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही आनंदी बेन पटेल का विरोध हो रहा है । पाटीदार आंदोलन के बाद आनंदी बेन पटेल की योग्यता पर भी लोगो ने सवालिया निशान लगा दिए थे । हाल ही में गुजरात में दलितों पर हुए हमले के बाद भाजपा के दलित नेता ने इस्तीफा दिया था । 
देखना होगा की आनंदी बेन पटेल का इस्तीफा अगर मंजूर हो जाता है तो उनकी जगह लेने के लिए पार्टी किसे चुनती है । 

मुजफ्फरनगर में गौहत्या की खबर से मुस्लिम परिवार पर टूट पड़े लोग और हो गया दंगा !

0

Newbuzzindia: गोहत्या को लेकर मुजफ्फरनगर से एक नया मामला सामने आया है जिसमे एक मुस्लिम परिवार पर आरोप लगाया गया है कि उनके द्वारा गौहत्या की गयी है।इस कथित गौहत्या की खबर के बाद भीड़ ने यहां कांधली गांव में एक घर पर हमला कर दिया जिसके बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया। 
घटना के बाद ही पुलिस ने घर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया और दंगा फैलाने में शामिल लोगों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने बताया कि कल शाम गुस्साये स्थानीय ग्रामीण जिशान कुरैशी के घर के बाहर एकत्र हो गये और उन पर एवं उनके परिवार के सदस्यों पर गोहत्या का आरोप लगाया। 

पुलिस के मुताबिक कथित गौहत्या के मामले में जिशान कुरैशी और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है साथ ही भीड़ के कई लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा 147 (दंगा करना), 427 (शरारत के कारण नुकसान) और 452 (चोट पहुंचाने, हमला की तैयारी के बाद घर में अनाधिकार प्रवेश) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

ये क्या ? मायावती की नाक काट कर उन्हें बना दिया शूर्पनखा और स्वाति बनी भवानी !

0

Newbuzzindia: उत्तरप्रदेश में 2017 में विधानसभा चुनाव होने है। इसलिए यूपी का हर दल दूसरे दल को हर मुद्दे पर गंभीरता से घेरने में जुटा हुआ है। विपक्षी दल की एक गलती उसके बड़े वोट बैंक को खतरे में डाल सकता है । ऐसा ही कुछ मायावती के साथ हो रहा है। वे स्वाति सिंह और उनकी बेटी पर बयान देकर फंस चुकी है ।

मायावती को स्वाति सिंह रोज नए तरीके से घेर रही है। इस बार एक नया पोस्टर निकाला गया है। इन्हें बीजेपी के छात्र नेताओं की तरफ से पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में स्वाति सिंह और उनकी बेटी के खिलाफ नारेबाजी करने पर मायावती, और बहुजन समाज पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा गया है। इस पोस्टर पर विवाद शुरू हो गया है। इस पोस्टर में बीएसपी सुप्रीमो मायावती को शूर्पनखा और बीएसपी नेता नसीमुद्दीन को रावण बताया गया है।

आपको बता दे की इस पोस्टर में दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह को देवी दुर्गा के रूप में दिखाया गया है। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या को कलयुग का राम बताया गया है।  पोस्टर में दयाशंकर सिंह को लक्ष्मण के रूप में दिखाया गया है तो वहीं मायावती का साथ छोड़ चुके स्वामी प्रसाद मौर्या को विभीषण बताया गया है। मायावती के करीबी सतीश चंद्र मिश्रा को मारीच का रूप दिया गया है। फिलहाल इस पोस्टर को लेकर विवाद शुरू हो गया है। बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि उसका इस पोस्टर से कुछ लेना देना नहीं है लेकिन इसने सूबे की सियासत में हलचल तो मचा ही दी है।

जानकारी के अनुसार इन पोस्टरो को इलाहाबाद के आरक्षण मुक्त महासंग्राम नाम के एक संगठन की तरफ से अनुराग शुक्ला और संजय कुमार सोनकर के द्वारा लगाए हैं। 

जब अपनों से ही विधानसभा में घीरे मुख्यमंत्री शिवराज और हुए इस्तीफे की धमकी का शिकार !

0


Newbuzzindia: मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार को एक के बाद एक झटके मिल रहे है। वह अपने ही नेताओं और अपने ही लोगों के हमलों के शिकार से हिल चुकी है। अभी कुछ दिन पहले ही मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाबूलाल गौर से सरकार के द्वारा स्तीफा लिया गया था जिससे वे भाजपा और प्रदेश सरकार से रूठ गये थे। उसके बाद से ही वे शिवराज सरकार पर हमले किये जा रहे थे।

इसी सूची में एक और नाम जुड़ गया है। छतरपुर जिले से भाजपा विधायक आरडी प्रजापति ने अवैध खनन का सवाल उठाकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। विधायक प्रजापति के अनुसार ‘यूपी से खनिज माफिया और उनके गुंडे आकर प्रदेश में रेत का उत्खनन करते हैं। जिस पर मंत्री जी ने कहा कि उत्खनन नही हो रहा है।  मंत्री को अधिकारी गलत जानकारी दे रहे है । यदि मैं गलत हूं तो मेरे खिलाफ एफआईआर की जाए। 

इसके बाद विधायक महोदय ने कहा की यदि खनिज अधिकारी चांदला को निलंबित नही किया जाता है तो वे इस्तीफा दे देंगे। वहीँ इस मुद्दे पर विपक्ष ने भी प्रजापति का साथ दिया और सरकार को निशाने पर लिया। इसी बीच मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि  सरकार को कांग्रेस के समय की तुलना में अधिक रॉयल्टी मिल रही है। इस शोर सराबे से परेशान हो कर विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र की कार्रवाई को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया था।

भोपाल: एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखनलाल विश्वविद्यालय की डिग्री हुई अमान्य

0

Newbuzzindia:  

ये वो वक़्त है जब देश के हर विश्वविद्यालय में एडमिशन का दौर चल रहा है। अलग अलग राज्य से विद्यार्थी बिना जानकारी एकत्रित किए कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों में प्रवेश ले रहे हैं। वे स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने के लिए स्नातक से अलग विषयों का चयन कर रहे हैं,जिसका कोई क्रम नहीं बन रहा। अबतक ऐसे अनेकों प्रसंग बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में सामने आ चुके हैं ,जिन्हें बीयू नें फर्जी बताकर विद्यार्थियों को पीएचडी करने से रोक दिया है।

कुछ ऐसा ही प्रकरण अपर्णा सिंह के साथ हुआ जो पीजीडीसीए के बाद माखनलाल चतुर्वेदी पत्रिकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से लेटरल एंट्री के माध्यम से एमएससी के तृतीय सेमेस्टर में थी।अपनी डिग्री की पढ़ाई विवि से पूरी करने के बाद उन्होंने पीएचडी करने  के लिए बीयू में आवेदन किया था।बीयू नें छात्रा अपर्णा सिंह की एमएससी की डिग्री को अमान्य घोषित कर दिया।इस प्रकरण के बाद स्थायी समिति के निर्णय के बाद बीयू ने इस प्रकरण को यूजीसी के पास भेजा था।यूजीसी ने इस तरह की डिग्री को अमान्य घोषित किया है।

अमान्य डिग्री के इस गोरख धंधे की प्रक्रिया के बाद यूजीसी ने जबाब भेजा की छात्रा अपर्णा सिंह पीजीडीसीए और बीकॉम के बाद विद्यार्थी माखनलाल विवि से एक साल में एमएससी कर बीयू कंप्यूटर साइंस में पीएचडी करने पहुँच रहे है।यूजीसी ने अपने जवाब को छात्रा एवं विवि दोनों तक पंहुचा दिया है।इस तरह के प्रकरण बार बार देखे जा सकते है जिनसे विद्यार्थी अपने आपको डगा हुआ महसूस करते है।

यूजीसी के जवाब के बाद माखनलाल विवि ने छात्रा अपर्णा को तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश दे दिया है,अगर इसको दूसरी नजर से देखें तो विवि की नियमावली में ऐसा कोई नियम नहीं है।उच्च शिक्षा विभाग की नियमावली 6.2 इस प्रकार के प्रवेश को अनुमति नहीं देता है।इसी वजह से बीयू और यूजीसी दोनों ने डिग्री को अमान्य करार किया था।

प्रदेश में बहुत बड़ी संख्या में विद्यालय व विश्वविद्यालय खुले हुए है जो इस तरह के अमान्य डिग्री को मान्य बता कर अपना बैंक अकाउंट भरते जा रहे है,जिनसे उनका तो फायदा हो रहा है मगर इस चक्कर में छात्रों का कैरियर बर्बाद हो रहा है।