Home Tags Prahlad singh patel

Tag: prahlad singh patel

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के भतीजे मोनू पटेल का निधन

0

नरसिंहपुर. बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल के बेटे मणिनागेन्द्र सिंह पटेल ( मोनू) का निधन हो गया है। मोनू पटेल की मौत की खबर से पूरे नरसिंहपुर जिले में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि मोनू पटेल 30 अप्रैल की दोपहर को अपने कमरे में गया था और जब शाम तक बाहर नहीं निकला तो करीब 6 बजे परिवार के लोगों ने कमरे में जाकर देखा। कमरे में मोनू अचेत हालत में था, फिलहाल अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि मोनू पटेल की मौत कैसे हुई है।

अभी कुछ दिन पहले ही गोटेगांव से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल और मोनू पटेल को जबलपुर की विशेष अदालत से बड़ी राहत मिल गई थी। दोनों ही हत्या की कोशिश के मामले में आरोपी थे। विधायकों के लिए बनी विशेष अदालत ने बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल समेत बेटे मोनू को मामले से दोषमुक्त कर दिया।

दरसअल, ये मामला नवंबर 2014 का है। गोटेगांव के एक शख्स ने विधायक और उनके पुत्र और गार्ड पर मारपीट कर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया था। तब से ये केस कोर्ट में चल रहा था, इस पर विशेष अदालत ने पिछले दिनों फैसला सुनाया था। बता दें कि मोनू पटेल केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का भतीजा है।

मध्यप्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व और भेड़ाघाट को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में मिली जगह

0

मध्य प्रदेश के लिए अच्छी खबर आई है। यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और जबलपुर के भेड़ाघाट को शामिल किया है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है।

मध्य प्रदेश ऐसा राज्‍य बन गया है जहां से दो स्‍थलों को यूनेस्‍को विश्‍व धरोहरों की प्राकृतिक श्रेणी की संभावित सूची में शामिल किया गया है। मंत्री ने कहा कि संभावित स्‍थलों की सूची में विशिष्‍ट विशेषताओं वाले स्‍थलों को ही शामिल किया जाता है।

बता दे कि होशंगाबाद का सतपुड़ा टाइगर रिजर्व अपने प्राकृतिक सौंदर्य और बाघों के रहवास के लिए विश्व प्रसिद्ध है। जहां बाघ के अलावा अन्य वन्यप्राणी पाएं जाते हैं। इन्हें देखने देशभर के लोग आते है।

दमोह उपचुनाव के बाद बीजेपी नेता प्रह्लाद पटेल ने दिखाया रंग, मतदाता को दी ‘दो तमाचे’ मारने की धमकी

0

बुधवार की शाम दमोह सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और कोरोना मरीजों को मिलने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में सिविल सर्जन डॉ. ममता तिमोरी से जानकारी ली।

जब उन्होंने निरीक्षण कि तब वहां पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल में आक्सीजन की लूट मार मचाने वाली जो घटना हुई है उस पर कार्रवाई भी की जाएगी। लोगों को धैर्य रखना चाहिए आखिर डाक्टर 24 घंटे मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इस स्थति से हम सबको मिलकर निपटना होगा। 

ऐसे में वहां एक वीडियो दुबारा सामने आया है जिसमे एक कार्यकर्ता अपने मंत्री से अपनी माँ के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की गुहार लगा रहा था और मंत्री जी ने बोल दिया कि बकवास करेगा तो 2 थप्पड़ पड़ेंगे।

बता दे कि बीते दिन दमोह में चुनाव का माहौल था। तब सरकार हर उसका इलाज कर रही थी जिन्हें कोरोना था। उस समय उनके लिए भरपूर दावा और ऑक्सीजन था। और आज जब चुनाव हो गए है तो सरकार ने दमोह में लॉकडाउन लगा कर उन्हें आत्मनिर्भर बना दिया।

इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता के के मिश्रा में ट्वीट किया है कि , दमोह में मतदान के पहले हर संक्रमित को प्रदेश के मंत्री कारों से भोपाल-जबलपुर अस्पतालों में भर्ती करवा रहे थे,अब जिला अस्पताल में अपनी माँ को बचाने के लिए ऑक्सीजन की गुहार करने वाले BJP कार्यकर्ता को दो चांटे देने की बात कह रहे हैं केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल! काम निकल