Thursday, June 8, 2023

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के भतीजे मोनू पटेल का निधन

नरसिंहपुर. बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल के बेटे मणिनागेन्द्र सिंह पटेल ( मोनू) का निधन हो गया है। मोनू पटेल की मौत की खबर से पूरे नरसिंहपुर जिले में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि मोनू पटेल 30 अप्रैल की दोपहर को अपने कमरे में गया था और जब शाम तक बाहर नहीं निकला तो करीब 6 बजे परिवार के लोगों ने कमरे में जाकर देखा। कमरे में मोनू अचेत हालत में था, फिलहाल अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि मोनू पटेल की मौत कैसे हुई है।

अभी कुछ दिन पहले ही गोटेगांव से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल और मोनू पटेल को जबलपुर की विशेष अदालत से बड़ी राहत मिल गई थी। दोनों ही हत्या की कोशिश के मामले में आरोपी थे। विधायकों के लिए बनी विशेष अदालत ने बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल समेत बेटे मोनू को मामले से दोषमुक्त कर दिया।

दरसअल, ये मामला नवंबर 2014 का है। गोटेगांव के एक शख्स ने विधायक और उनके पुत्र और गार्ड पर मारपीट कर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया था। तब से ये केस कोर्ट में चल रहा था, इस पर विशेष अदालत ने पिछले दिनों फैसला सुनाया था। बता दें कि मोनू पटेल केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का भतीजा है।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये