Home Tags Nupur SHarma

Tag: Nupur SHarma

नूपुर शर्मा केस पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली पुलिस ने जुबैर के खिलाफ केस में जोड़ी 3 नई धाराएं

0

ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर के खिलाफ केस में दिल्ली पुलिस ने तीन नई धाराएं लगाई है। शनिवार को चार दिन की रिमांड पूरी होने के बाद दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से उनकी न्यायिका हिरासत मांगी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज जुबैर को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। वहीं जुबैर के वकील ने जमानत के लिए याचिका दायर की है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दर्ज एफआईआर में तीन और धाराएं जोड़ दी गई हैं। इनमें आईपीसी की 201 (सबूत नष्ट करने- फोन को फॉर्मेट करने और ट्वीट डिलीट करने), 120-बी (आपराधिक साजिश) शामिल है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि रेजरपे पेमेंट गेटवे से प्राप्त जानकारी से पता चलता है कि फैक्ट चेकर से संबंधित विभिन्न लेनदेन हैं, जिसमें या तो फोन नंबर भारत से बाहर का है या आईपी पता बैंकॉक, पश्चिमी, ऑस्ट्रेलिया, मनामा सहित विदेशों का है। विभिन्न माध्यमों से कुल मिलाकर लगभग 2 लाख 31 हजार 933 रुपये प्राप्त हुए हैं।

पुलिस का यह भी कहना है कि सोशल मीडिया विश्लेषण के दौरान, यह देखा गया कि जिन ट्विटर हैंडल ने मोहम्मद जुबैर का समर्थन किया था और उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थन में ट्वीट किया, वे ज्यादातर मध्य पूर्वी देशों जैसे संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, कुवैत और पाकिस्तान जैसे देशों से थे। पुलिस ने कोर्ट से 14 दिन के न्यायिक हिरासत की मांग की है। इससे पहले दिल्ली पुलिस की चार सदस्यीय टीम ने गुरुवार दोपहर को जुबैर के बेंगलुरु स्थित आवास पर लगभग तीन घंटे तक तलाशी ली थी।

नुपुर शर्मा की मुश्किलें बढ़ी, एफआईआऱ के बाद मुंबई पुलिस ने भेजा समन

0

भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर के बाद मुंबई पुलिस उन्हें समन भेजकर 22 जून को हाजिर होने के लिए कहा गया है। हाल ही में एक टीवी डिबेट के दौरान पैंगबर मोहम्‍मद पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी की। धारा 295A, 153A, 505B के तहत केस दर्ज किया गया है। नूपुर शर्मा एक निजी टीवी चैनल की डिबेट में हिस्सा लेने पहुंची थीं। यह डिबेट वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद पर थी। आरोप है, उन्होंने इसी दौरान इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की। इसके बाद से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है।


कौन हैं नूपुर शर्मा


भाजपा नेता नूपुर शर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़कर चर्चा में आई थीं। वह 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार थीं। वर्तमान में वह भाजपा दिल्ली की प्रदेश कार्यकारिणी समिति की सदस्य हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। 2008 में एबीवीपी की ओर से छात्र संघ चुनाव जीतने वाली एकमात्र उम्मीदवार थीं।

खाडी देशों के साथ पाकिस्तान ने की भारत की निंदा


खाडी देशों के बाद पाकिस्तान ने सोमवार को भारतीय उच्चायोग के प्रभारी को तलब करके आधिकारिक रूप से अपना विरोध दर्ज कराया। सऊदी अरब, बहरीन और अफगानिस्तान ने भी बीजेपी के पूर्व प्रवक्ताओं के विवादित बयान की निंदा की है। इससे पहले कतर, कुवैत और ईरान ने भारतीय राजदूतों को तलब किया था।


भारत ने दिया जवाब


पैगंबर पर कमेंट से जुड़े विवाद पर इस्लामिक देशों की बढ़ती आलोचना का भारत ने कड़ा जवाब दिया है। भारत सरकार ने 57 इस्लामिक देशों के संगठन (ओआईसी) के बयान को छोटी सोच और गुमराह करने वाला बताया है।

पाकिस्तान को दिया कड़ा जवाब


खासतौर पर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की आलोचना पर विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘एक ऐसा देश, जहां अल्पसंख्यकों के अधिकारों का लगातार उल्लंघन होता है… किसी दूसरे देश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे बर्ताव पर उसका कमेंट हमारे गले नहीं उतर रहा है।’ मालूम हो कि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर अपने दो प्रवक्ताओं को हटा दिया था। फिर भी OIC ने बयान जारी कर भारत की आलोचना की और मुस्लिम राष्ट्रों से इस मुद्दे पर एकजुट होने को कहा।