Home Tags मध्यप्रदेश विधानसभा

Tag: मध्यप्रदेश विधानसभा

विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी 22 फरवरी से 26 मार्च तक रहेगा सत्र

0

मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है सत्र 22 फरवरी से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा इस सत्र में 23 बैठकें होंगी।

सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ होगी 33 दिनों में 23 बैठकों के अलावा विधायकों के पेंडिंग सवालों के जवाब भी विधानसभा के पटल पर रखे जाएंगे।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पिछले वर्ष हुए राजनैतिक घटनाक्रम के बाद कमलनाथ सरकार गिर गई थी और शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाया गया था तब तत्कालीन राज्यपाल स्वर्गीय श्री लाल जी टंडन ने बजट सत्र में भी पूरा भाषण नहीं पढ़ पाए थे।

उसके बाद राजनीतिक उतार-चढ़ाव के बीच तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने विधानसभा की कार्यवाही को 26 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया था सिर्फ राज्यसभा की वोटिंग के लिए ही विधानसभा को खोला गया था और वोटिंग के बाद सत्र को आहूत कर दिया गया था।