Thursday, June 8, 2023

विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी 22 फरवरी से 26 मार्च तक रहेगा सत्र

मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है सत्र 22 फरवरी से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा इस सत्र में 23 बैठकें होंगी।

सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ होगी 33 दिनों में 23 बैठकों के अलावा विधायकों के पेंडिंग सवालों के जवाब भी विधानसभा के पटल पर रखे जाएंगे।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पिछले वर्ष हुए राजनैतिक घटनाक्रम के बाद कमलनाथ सरकार गिर गई थी और शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाया गया था तब तत्कालीन राज्यपाल स्वर्गीय श्री लाल जी टंडन ने बजट सत्र में भी पूरा भाषण नहीं पढ़ पाए थे।

उसके बाद राजनीतिक उतार-चढ़ाव के बीच तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने विधानसभा की कार्यवाही को 26 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया था सिर्फ राज्यसभा की वोटिंग के लिए ही विधानसभा को खोला गया था और वोटिंग के बाद सत्र को आहूत कर दिया गया था।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये