वैक्सीनेशन लॉन्चिंग में भावुक हुए पीएम, बोले कई हेल्थ वर्कर लौटकर घर नहीं आए उसी का कर्ज उतार रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीनेशन की लॉन्चिंग के दौरान भावुक हो गए भावुक होते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कई हेल्थ वर्कर इस भयंकर महामारी के दौर में लौट के घर नहीं आए हम उसी का कर्ज उतार रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कई हेल्थ वर्कर, डॉक्टर, सफाईकर्मी,नर्सेज जो देश की सेवा में इस भयंकर महामारी से सीधे तौर पर लड़ रहे थे जिन्होंने देश के लिए अपने घर वार छोड़ दिए थे ऐसे लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम प्राथमिकता के आधार पर उन्हें टीके मुहैया करवाएं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कई विपदाएँ आई कई युद्ध लड़े गए लेकिन यह महामारी एक अदृश्य शत्रु के रूप में हमारे सामने आई थी जिसका अंदाजा ना तो हमारे वैज्ञानिकों को था और न ही हमारे डॉक्टर और सोसाइटी को लेकिन उसके बाद भी हमने इसका डटकर मुकाबला किया और कमजोरी को ही मजबूती में बदलने का काम हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने किया है

प्रधानमंत्री के अनुसार भारत में 30 जनवरी को पहला को कोरोना का पहला मामला आया था और तभी से देश अलर्ट हो गया था इसी का नतीजा है कि देश में उस स्तर की महामारी नहीं फैल पाई जैसे अन्य देशों में फैल रही थी।

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles