डेटाविंड के दो सस्ते smartphones
आकाश tablet बनाने वाली कंपनी datawind ने भारत में अपने दो सस्ते स्मार्टफोन पॉकेटसर्फर 2जी4एक्स (PocketSurfer 2G4X) और पॉकेटसर्फर 3जी4जेड (PocketSurfer 3G4Z) लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 2,499 और 3,999 रुपए है। नए स्मार्टफोन कई रिटेल स्टोर कंपनी की website पर उपलब्ध होंगे।
डेटाविंड के दोनों ही स्मार्टफोन के साथ यूजर को reliance और telenor के नेटवर्क पर 1 साल की इंटरनेट ब्राउजिंग मुफ्त मिलेगी। यूजर उबीसर्फर ब्राउजर के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि इसमें ऑडियो/ वीडियो स्ट्रीमिंग या लोकल डाउनलोड शामिल नहीं हैं। डेटाविंड ने बताया कि यूजर को इन सेवाओं के लिए अलग से टॉप-अप प्लान लेना होगा।
डेटाविंड पॉकेटसर्फर 2जी4एक्स में 3.5 इंच (320×480 पिक्सल) का डिस्प्ले, 1 गीगाहर्ट्ज सिंगल-कोर प्रोसेसर, इनबिल्ट स्टोरेज 512 एमबी और 256 एमबी रैम है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए मैमोरी (32 जीबी तक) बढ़ाई जा सकती है।� यह एंड्रॉयड 4.2.2 जेली बीन पर आधारित है। इसमें 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट और रियर कैमरा है। यह डुअल-सिम सपोर्ट के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए एज, वाई-फाई व ब्लूटूथ की सुविधा उपलब्ध है।
डेटाविंड पॉकेटसर्फर 3जी4जेड
डेटाविंड पॉकेटसर्फर 3जी4जेड की कीमत 3,999 रुपए है। इसमें 4 इंच (480×800 पिक्सल) का डिस्प्ले है। यह 1 गीगाहर्ट्ज सिंगल-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 512 एमबी रैम के साथ है।
माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए मैमोरी (32 जीबी तक) बढ़ाई जा सकती है। यह एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट पर आधारति है। फोन डुअल-सिम सपोर्ट के साथ है।
Photography के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 2जी, 3जी, एज/ जीपीआरएस, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ की सुविधा मौजूद है।
#NewBuzzIndia #NewBuzzMedia