भारतीय दूर संचार निगम (बीएसएनएल) ने बुधवार को ब्रॉडबैंड यूज़र्स के लिए दो नए प्लान प्रस्तुत किये। यह प्लान 299/- और 549/- प्रति माह के है। 299 रुपये प्रतिमाह में 1.5 जीबी हाईस्पीड डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा वहीं 549 रुपये वाले प्लान में उपभोगता को 3 जीबी हाईस्पीड डाटा दिया जाएगा। इसके बाद दोनो ही प्लानों में 1 एमबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। दोनों ही प्लान में बीएसएनएल नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कालिंग फ्री मिलेगी।
साथ ही अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 299 वाले प्लान में 300/- रुपये और 549 वाले प्लान में 700/- रूपया का क्रेडिट हर माह मिलेगा। बीएसएनएल मध्यप्रदेश के महाप्रबंधक डॉ महेश शुक्ल ने बताया कि दोनों ही प्लान लेने पर नए उपभोगताओं को 50 रुपये प्रतिमाह कैशबैक अगले 6 महीनों तक मिलेगा।