#Newbuzzindia/नोयडा | मोबाइल की दुनिया में धमाल मचा देने वाला freedom 251 एक बार फिर लोगों की जुबान पर चढ़ने लगा है। जहाँ एक ओर freedom 251 को बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स को फर्जी करार कर दिया गया था, वही एक बार फिर रिंगिंग बेल्स ने नया दावा किया है।
रिंगिंग बेल्स कंपनी के डायरेक्टर मोहित गोयल ने ने पीटीआई को बताया, हम पहले भुगतान के आधार पर कैश ऑन डिलिवरी के लिए 28 जून से ग्राहकों को फ्रीडम 251 फोन डिलिवर करना शुरू करेंगे।
आपको बता दे कि इस कंपनी ने फरवरी में एक वेबसाइट के जरिये एक सस्ता एंड्राइड फोन महज 251 रूपए में उपलब्ध कराने का वादा किया था। इसके बाद इस कंपनी पर कई तरह के आरोप लगे तो ये कंपनी विवादों में भी रही।
इसी दौरान अफवाहों के बीच भी दो दिन में लगभग 30,000 लोगों ने वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लिया था। इसके बाद कंपनी की वेबसाइट क्रैश हो गयी थी।
रिंगिंग बेल्स के अनुसार कंपनी ग्राहकों को कॅश ओन डिलिवरी उपलब्ध कराएगी और वादे के अनुसार ग्राहकों को मोबाइल सौपेगी।
Posted from WordPress for Android