प्रधानमंत्री मोदी की गुगली से बौखलाया हाफ़िज़ सईद, दिया ड्रोन उड़ाने की धमकी

NewBuzzIndia:

भारत-अमेरिका की बढ़ती नजदीकियों से अब आतंकवादियों की बौखलाहट बढ़ने लगी हैं। आतंकवादी संगठन जमात उद-दावा प्रमुख और 2008 के मुंबई हमलों के साजिशकर्ता हाफिज सईद का कहना है कि अगर पाकिस्तानी सरजमीं में अमेरिका का कोई भी ड्रोन दिखता है तो उसे तुरंत मार गिराया जाए क्योंकि अमेरिका और भारत दोनों ही पाकिस्‍तान के खिलाफ दुश्‍मनी का भाव रखते हैं। उसने कहा कि भारत को अमेरिका का समर्थन हासिल है इसलिए अमेरिकी ड्रोन को पाक में नहीं घुसने देना चाहिए।

शुक्रवार की नमाज के बाद हाफिज ने भीड़ से कहा कि हम आर्मी चीफ से आग्रह करते हैं और वायुसेना प्रमुख से कहते हैं कि यह उनकी ड्यूटी है कि अगर कोई भी ड्रोन पाकिस्‍तानी सीमा में आता है तो वे उसे मार गिराएं और उसका माकूल जवाब दें।

बता दें कि अफगान तालिबान चीफ मुल्‍ला मंसूर को मारने के लिए अमेरिका ने पाकिस्‍तान की सरजमीं पर 21 मई को जो ड्रोन हमला किया था, उसके खिलाफ हाफिज का संगठन जमात उद-दावा पाकिस्‍तान के प्रमुख शहरों में विरोध प्रदर्शन करने वाला है। इस दौरान वो  भाषण भी देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles