सुप्रीम कोर्ट आज करेगा बड़ा फैसला, भारत में बैन हो सकता है whatsapp !

#Newbuzzindia/नई दिल्ली | आज हर उम्र के  व्यक्ति का नाता सोशल नेटवर्किंग से जुड़ चूका है। इसके साथ साथ ही आज संचार का माध्यम सोशल मेसेजिंग एप्लीकेशन का भी बहुतायत में उपयोग शुरू हो चूका है या यह कहना भी गलत नहीं होगा कि आज ये सब चीज़े हमारी जरूरते बन चुके है और हमारी दिनचर्या में शामिल भी हो चुकी है। पर जल्द ही आपकी सोशल दिनचर्या पर बड़ा झटका लग सकता है । देश में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले मैसेजिंग एप्प Whatsapp पर भारत में बैन लग सकता है।

आज सुप्रीम कोर्ट में एक अहम् फैसला सुनाया जाना है, जिसमे Whatsapp को बैन किया जा सकता है। ये फैसला देश की असुरक्षा को लेकर लिया जा सकता है। Whatsapp पर दो लोगो की बातचीत को अब पूरी तरह गोपनीय रखने वाले अपडेट के बाद से इस मुद्दे को कोर्ट ने गंभीरता से लिया है।

इस सन्दर्भ में हरियाणा के आरटीआई कार्यकर्ता सुधीर यादव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमे कहा गया था कि व्हाट्सएप्प की नई सुविधा के जरिये देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है। आतंकियों या असामाजिक तत्वों के बीच गलत बातचीत को अब सरकार भी नही जान पाएगी। इससे देश का माहौल ख़राब हो सकता है। इसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज अहम फैसला लेने की तैयारी में जिसमे साफ़ तौर पर आज व्हाट्सएप्प को बैन किया जा सकता है।

ये है परेशानी-
Whatsapp ने अपने यूज़र्स को सुविधा देने के लिए 2016 के नए अपडेट में मैसेज एनक्रिप्शन नाम का फीचर जोड़ा है, जिसके चलते अब दो लोगो की बातचीत को कोई भी तीसरा व्यक्ति जानने में असफल होगा, और इन मैसेज को व्हाट्सएप्प खुद प्राप्त करने में सफल नही हो पायेगा।
इस सुविधा से आतंकियों को बातचीत करने का खुला जरिया मिल सकता है, क्योंकि उनकी whatsapp लात बातचीत पर सरकार भी नजर नही रख पाएगी इस नई सुविधा के चलते।

आपको बता दे कि इस एनक्रिप्सन को सुपर कंप्यूटर से भी इंटरसेप्ट नही किया जा सकता है। जो कि सुरक्षा के लिहाज से भविष्य में बड़ी समस्या बन सकता है।

Posted from WordPress for Android

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles