NewBuzzIndia:
महिलाओं की सुरक्षा के मदद नज़र मोदी सरकार एक महत्वपूर्ण कदम उठाने वाली है। रेल यात्रा के दौरान महिलाओं के सुरक्षा के मद्देनजर, देश के 1000 रेलवे स्टेशनों पर 35000 से ज्यादा कैमरों को लगाने की योजना बन रही है। यह भारतीय रेलवे का सबसे बड़ा सिक्यूरिटी सर्विलांस सिस्टम होगा।
बीते महीने प्रधानमंत्री कार्यालय में एक अहम बैठक हुई। रेलवे के अधिकारियों को बताया गया कि पीएम चाहते हैं कि रेलवे को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाया जाए। इसमें केंद्र सरकार के निर्भया फंड को इस्तेमाल करने का फैसला किया गया है। इस प्रोजेक्ट की अहमियत को समझते हुए वित्त मंत्रालय ने भी मीटिंग के तीन दिन बाद ही रिकॉर्ड समय में प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी। साथ ही इस वित्त वर्ष के लिए 200 करोड़ रुपए जारी कर दिया ताकि काम तुरंत शुरू हो सके। बाकी की रकम अगले साल दी जाएगी। सूत्रों ने द इंडियन एक्सप्रेस से इस बात की पुष्टि की कि रेलवे ने इस काम को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन खुद इस प्रोजेक्ट पर नजर रख रहे हैं।