#Newbuzzindia/नई दिल्ली | केंद्र में भाजपा के आने के बाद कई तरह की योजनाएं आई जिसे विरोधियो और विपक्ष ने निशाने पर भी लिया और स्कीमों को बेवजह और फालतू का भी बताया। पर अब उन योजनाओं के नतीजे आने लगे है।
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने यूपीए सरकार के दौरान 10 साल में 8,000 करोड़ का नुकसान झेला था। 2014 तक BSNL की स्थिति ऐसी ही थी। फिर NDA सरकार के आने के बाद यह स्थिति धीरे धीरे पटरी पर आने लगी।
अब यह स्थिति आ गयी है कि 7 साल के लंबे अंतराल के बाद पहली बार बीएसएनएल ने मुनाफा कमाया है। इसके पहले कंपनी लगातार घाटे में चल रही थी। इस बारे में केंद्रीय दूर संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि बीएसएनएल ने सात साल में पहली बार 672 करोड़ रुपए का ऑपेरटिंग प्रॉफ़िट कमाया है।
रविशंकर प्रसाद के अनुसार साल 2014 में BSNL 8,000 करोड़ रुपए के नुकसान में थी। सिर्फ डेढ़ साल के समय में कंपनी ने 672 करोड़ रुपए का ऑपेरटिंग प्रॉफ़िट कमाया है। संचार मंत्री ने उम्मीद जताई है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान कंपनी 2,000 करोड़ रुपए का ऑपेरटिंग प्रॉफ़िट कमाएगी।
इसी दौरान रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, पिछले सात साल में पहली बार BSNL मुनाफे में है। इस से पहले अटल बिहारी बाजपेयी के समय में 2004 में बीएसएनएल ने 10 हजार करोड़ रूपए का मुनाफा कमाया था। उसके बाद यूपीए के 10 साल में इसे 8 हजार करोड़ रूपए का घाटा हुआ था।
वहीँ रविशंकर प्रसाद मोदी सरकार की बड़ाई करते हुए थके नही और कहा कि सरकार संचालन को लोगों के हाथ में सौंपना चाहती है। ये काम जनधन, आधार, मोबाइल फोन के जरिए होगा। 125 करोड़ लोगों के देश में 102 करोड़ लोगों के पास मोबाइल होना हमारी सरकार की पहचान है। मोदी सरकार लगातार शासन को जनता तक पहुंचा रही है। आखिरी आदमी तक विकास पहुंचाना मोदी सरकार का लक्ष्य है।
Posted from WordPress for Android
[…] मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी, 7 साल में पहल… […]