Newbuzzindia: भारतीय ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा चर्चित स्मार्टफोन फ्रीडम 251 तो आपको याद होगा। 251 रुपये वाला यह स्मार्टफोन फिलहाल किसी के हाथ नहीं लगा। लेकिन एक बार फिर भारतीय स्मार्टफोन में हलचल पैदा करने वाला स्मार्टफोन आ चुका है। इसकी कीमत है महज 888 रुपये।
महारानी फार्म, दुर्गापुरा, जयपुर, (राजस्थान) स्थित docoss कंपनी ने DOCOSS X1 नाम से एंड्रॉयड स्मार्टफोन पेश किया है। इसकी बुकिंग 27 अप्रैल से http://www.docoss.com वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। बुकिंग 29 अप्रैल तक जारी रहेगी। इसके बाद 2 मई से कंपनी फोन की डिलिवरी करने का दावा कर रही है। एक नजर इसके फीचर्स भी देख लीजिए।
यह फोन भी लगभग फ्रीडम 251 के जैसे ही फीचर्स वाला है। डोकॉस एक्स1 एक साल की वारंटी के साथ मौजूद होगा। यह 4.0 इंच आईपीएस डिस्प्ले के साथ है। यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है, जबकि फ्रीडम 251 एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर था।
डोकॉस एक्स1 स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर पर काम करते हैं। फोन की रैम 1 जीबी रैम दी गई है। इंटरनल स्टोरेज 4 जीबी और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए मैमोरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए 2 मेगापिक्सल रियर और सेल्फी के लिए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डुअल सिम सपोर्ट, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ की सुविधा मौजूद है। इसमें 1300 एमएएच की बैटरी है।
ऐसे करें आर्डर
NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]