Thursday, March 30, 2023
Home Tags West Bengal

Tag: west Bengal

विपक्ष के नेताओं और मुख्यमंत्रियों को ममता का पत्र, मोदी सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का लगाया आरोप

0

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी नेताओं और मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर केंद्रीय सरकार द्वारा एजेंसियों के गलत पर चिंता व्यक्त की है।

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र अपने विरोधियों को निशाना बनाने और उन्हें घेरने के लिए ईडी, सीबीआई, सीवीसी और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहा है।

सीएम बनर्जी ने अपने पत्र में लिखा, “हम शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही में विश्वास करते हैं, लेकिन हम भाजपा की इस राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

ममता ने आगे कहा कि भाजपा न्यायपालिका के एक निश्चित वर्ग को प्रभावित करने की कोशिश करके “इस देश के संघीय ढांचे” पर बार-बार हमला करने की कोशिश कर रही है।

बीजेपी का कार्यकर्ता झूठ फैलाने में हुआ नाकाम,सामने आया बंगाल हिंसा का एक और सच

0

पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजे आने के बाद से भड़की हिंसा में अबतक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 17 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से BJP ने अपने 9 कार्यकर्ताओं की मौत का दावा कर रही है। वहीं TMC 7 कार्यकर्ताओं की।

वहीं एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें आंगन में पड़े अपने पिता की को बेटी पानी पिलाने की कोशिश कर रही है और गिरकर रोने लगती है। इस वीडियो को बंगाल हिंसा का बताया जा रहा है। संदीप ठाकुर नाम के एक यूज़र ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि राष्ट्रपति शासन लगाकर बंगाल को सेना के हाथ में दे देना चाहिए।

दरसअल ये आंध्रप्रदेश का वीडियो है। इसका पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा से कोई लेना-देना नहीं है। इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना पीड़ित की बेटी एक बोतल में पानी भरकर अपने पिता को देने के लिए जा रही है लेकिन उसकी मां उसे इस डर से रोक रही है । 50 वर्षीय शख्स ने अपनी बेटी और पत्नी के सामने अंतिम सांस ली।

https://www.indiatoday.in/coronavirus-outbreak/story/heartbreaking-wailing-daughter-fights-mother-water-covid-positive-father-andhra-pradesh-village-1799040-2021-05-05

BJP protests against Bengal political violence

0

Bhopal: BJP workers protested at party office on Wednesday against the violence allegedly unleashed by the TMC workers post party’s win in West Bengal Assembly elections. Several senior BJP leaders including Home Minister Narottam Mishra, BJP State President VD Sharma, Union Minister Pahlad Patel and Agriculture Minister Kamal Patel sat on the strike  shouting slogans against Mamata Banerjee.

After the declaration of West Bengal Assembly election results on May 2, the politics of revenge has started in the state. The ruling TMC workers resorted to violence  targeting the BJP workers across state. Allegedly they are killing BJP workers and burning their houses, shops and places of business.

Home Minister Narottam Mishra said that the workers of Bharatiya Janata Party were protesting there under the leadership of BJP National President JP Nadda. “Today, Violence is rampant under the leadership of Mamata Banerjee and they are killing innocent people based on their political affiliation”, he added.

He further said, “the Bharatiya Janata Party is demonstrating against the land mafia, sand mafia which have grown in the last 10 years of Mamata’s rule along with the violence that has become a common thing. We demand that military rule should be imposed in Bengal”.

State President VD Sharma said, “Today, the sit-in demonstration is being done under the leadership of Nadda ji. Our party workers from Bengal are not alone. They have our full support and this Gunda Raj of didi will not be tolerated”.

कंगना रनौत का ट्विटर एकाउंट हुआ बंद

0

सोशल मीडिया पर विवादित ट्वीट के कारण एक्ट्रेस कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। ट्विटर ने ये कार्रवाई कंगना के विवादास्पद ट्वीट के बाद की है। बता दे कंगना ने बंगाल हिंसा पर विवादस्पद ट्वीट किया था।

कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा था, ‘ये बेहद डरावना है। हमें गुंडई को मारने के लिए ज्यादा गुंडई दिखानी होगी।’

कंगना ने ट्वीट में आगे लिखा, ‘ममता बनर्जी काबू से बाहर होते हुई राक्षसी बन गई हैं। मोदी जी उन्हें काबू में लाने के लिए आप अपना 2000 के दिनों वाला विराट रूप दिखाएं।’

बंगाल चुनाव की तैयारियां करते समय मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री पर हुआ हमला

0

बंगाल (bengal) में चुनाव(election) अपने चरम पर पहुच चुका है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर हमले का मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया है। CJI एसए बोबडे (SA Bobde) की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच आज (शुक्रवार) सुनवाई करेगी। इसी बीच में मध्य प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस एवं भाजपा प्रत्याशी रुद्रनील घोष पर बंगाल की भवानीपुर विधानसभा में हमला होने की खबर सामने आ रही है।

बंगाल में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज रोड शो है। और इसी संबन्ध में अर्चना चिटनिस तैयारियों का जायजा ले रही थी। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के गुंडों ने आकर उनपर हमका बोल दिया और पथराव किया।

बताया जा रहा है कि 2 दर्जन से अधिक भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए है । यह तक बताया जा रहा है कि काफिले में शामिल सभी गाड़ियां में तोड़फोड़ भी की गई है। केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ साथ बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने घटना की जानकारी मिलते से ही थाने पर पहुंचे के घेराव कर दिया है।

बंगाल विधानसभा चुनाव: साथ लड़ेंगे कांग्रेस- लेफ्ट, सीटों को हुआ बटवारा

0

बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हलचल शुरू हो गई है। कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों में गठबंधन को लेकर चल रही चर्चाओं ने अंतिम रूप ले लिया है। विधानसभा की 193 सीटों को लेकर कांग्रेस ने लेफ्ट के साथ बंटवारा कर लिया है। इन 193 सीटों में से 101 पर लेफ्ट पार्टियां और 92 पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। वहीं बाकी सीटों के लिए अगली बैठक में फैसला किया जाएगा।

बता दें कि कांग्रेस ने 2016 के बंगाल विधानसभा चुनाव में भी वाममोर्चा के साथ गठबंधन किया था। जहां माकपा 148 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 26 सीटों पर उसे जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस ने 92 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें उसे 44 सीटों पर जीत मिली थी।

इसके अलावा वामदलों के सहयोगी के तौर पर ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने 25 सीटों पर चुनाव लड़ कर दो सीटें जीती थी। सीपीआई 11 सीटों पर चुनाव लड़कर 1 सीट जीती थी। इसके अलावा रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी 19 सीटों पर चुनाव लड़कर 3 सीटें जीती थी।

इस तरह से देखें तो 2016 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस वाम मोर्चे के गठबंधन में सबसे अधिक फायदा कांग्रेस को ही हुआ था। कांग्रेस पार्टी ने मात्र 92 सीटों पर चुनाव लड़कर 44 सीटें जीती, जबकि वामपंथी दल 202 सीटों पर चुनाव लड़कर मात्र 32 सीटें ही जीत पाए थे। 44 सीटें जीतने के कारण कांग्रेस को विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल का दर्जा भी मिला था। इसके बाद कांग्रेस और लेफ्ट का गठबंधन टूट गया था और 2019 के लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ी थी।

वहीं, इस बार कांग्रेस और लेफ्ट ने फैसला किया था कि साल 2016 के चुनाव में जीती हुई अपनी-अपनी सीटों पर कांग्रेस और लेफ्ट के प्रत्याशी उतरेंगे। इस तरह कांग्रेस को अपनी जीती हुई 44 सीटों के साथ 92 सीटें मिली है और लेफ्ट को अपनी जीती हुई 33 सीटों के साथ 101 सीटें मिली है।इसके बाद बाकी बची सीटों पर अभी पेच फंसा हुआ है, जिस पर दोनों दलों के साथ सहमति बनने बाद बंटवारे का ऐलान होगा। इससे साफ जाहिर है कि कांग्रेस इस बार बंगाल में पिछले चुनाव से ज्यादा सीटों पर किस्मत आजमाएंगी।

बंगाल प्रचार के लिए भाजपा ने शुरू की “एक मुट्ठी चावल” योजना

0

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (bjp national president) जे पी नड्डा(J.P. Nadda) के बंगाल दौरे के दौरान उनके काफिले पर हमला हुआ था। इसे देखते हुए इस बार सुरक्षा व्यवस्था बेहद मजबूत रखी गई है। नड्डा की पर्सनल सिक्योरिटी की जिम्मेदारी सीआरपीएफ हाथों में है।

जेपी नड्डा बंगाल में पार्टी के ‘एक मुट्ठी चावल’ कार्यक्रम की शुरुआत की। एक मुट्ठी चावल’ कार्यक्रम के तहत बीजेपी कार्यकर्ता राज्य के 48,000 गांवों में किसानों के घरों में जाकर चावल एकत्र करेंगे और उन्हें नए कृषि कानूनों के बारे में बताएंगे ।

जेपी नड्डा ने कहा, पश्चिम बंगाल की जनता अपना मन बना लिया है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि सरकार बनाएं और जनता का आशीर्वाद ले। उन्होंने यह भी कहा कि आज हमने एक मुट्ठी चावल अभियान की शुरुआत की है और हमारे कार्यकर्ता गांव गांव जाएंगे एक मुट्ठी चावल लेंगे और सौगंध दुर्गा मां की खाएंगे कि उनकी लड़ाई बीजेपी का कार्यकर्ता लड़ेगा।

नड्डा ने यह भी कहा कि अभी हमने गीत सुना, मोदी तुम आगे बढ़ो, किसान तुम्हारे साथ हैं। जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बनें हैं किसानों के लिए और खेती के लिए केंद्र सरकार ने छह गुना बढ़ा दिया है।यही यूपीए की सरकार का कृषि बजट 22 हजार करोड़ रुपये था और उसके बाद मोदी जी ने इसे बढ़ाकर एक लाख 34 हजार करोड़ कर दिया है।

MP Dilip Ghosh says cow milk is yellow as it contains gold; calls foreign cows “aunties”

0

By: Talat Mohsin

West Bengal BJP chief Dilip Ghosh, knows for being boisterous, is again in news for his statements. And this time, his statements have crossed all borders of sensibility. At a program held in Burdwan district, Ghosh laid down his views on eating beef, and on Indian cows and foreign cows!

Talking about the pale yellow color of the cow milk, the BJP chief said-“A feature of the Indian cows is that its milk contains gold. That is the reason the color of the milk is yellowish. He justified his thoughts, further adding-“The Indian cows have humps, which the foreign cows don’t have. The foreign cow has a straight back, like a buffalo. The hump has an artery called ‘swarnanari’(gold artery). When sunlight falls on it, gold is made. So the mixture turns yellow or golden.”

He further gave his wisdom on the topic of ‘foreign cows’, saying, “The breeds of the cow that we bring from abroad are not cows. They are a kind of ‘janwar’ (beast). These foreign breeds don’t sound like cows. Those are not are ‘gaumata’ but are ‘aunties’.”

He also scattered his pearls of wisdom about the people who eat beef in India, “A few intellectuals eat beef on road. I tell them, why only cows, eat dog meat too, their health will be fine whichever animal they eat, but why on roads? Eat inside your home.” He also added, “The cow is our mother, we stay alive by consuming cow milk. So if anyone misbehaves with my mother, I will treat them the way they should be treated. On the holy soil of India, killing cows and consuming beef is a ‘maha apradh’ (grave crime).

Twitterati’s had a field day making memes and jokes out of Ghosh’s statement. Take a look.

Supreme Court refuses urgent hearing on plea seeking increased security as Doctors call off the strike

0

The medicos strike is over. Mamata Banarjee gave them the assurance of more security at Government Hospitals. Their main aim remained unfulfilled. They wanted Supreme Court to hear about increasing the security for doctors. Supreme Court postponed the hearing and said that it would be scheduled after the Summer Vacation.

A vacation bench of Justices Deepak Gupta and Surya Kant said it cannot pass an order without looking into all the aspects of the case. “We can’t protect doctors at the cost of other citizens. We have to look at the larger picture. We are not against the protection given to doctors,” it was quoted as saying by news agency PTI.

Supreme Court to hear plea for security to doctors only after vacation. Says the strike by doctors in West Bengal and elsewhere has been called off and there is no urgency to hear it now. The vacation bench had agreed to list the matter for Tuesday after the counsel appearing for the petitioner, advocate Alakh Alok Srivastava, sought an urgent hearing. The plea was filed last Friday in the wake of protests by doctors in West Bengal against the alleged assault on their colleagues by the family of a patient who had died.

Meanwhile, the Indian Medical Association also filed an impleadment application seeking the court’s intervention, saying protection needs to be provided to doctors across the country. West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee gave the ultimatum to either “stop-or-perish”. The mob finally agreed for a meeting at her prescribed location but it should be open. The doctors in her state called off the protest as she agreed to their most of the demands.

Mamata Banerjee writes to Election Commission against the transfer of senior police officers

0

Didi wrote to Election Commission against the ‘unfortunate, biased, motivated, and highly arbitrary’ decision of transferring senior police officers. These included Police Commissioners of Kolkata and Bidhannagar among the 4 four suspended IPS officers.

“Should there be any deterioration in the law order situation of the state, would the commission take responsibility?” said the letter which wrote to Election Commission. She also asked EC to initiate a probe as to how and under whose guidance this decision was taken.

“I strongly feel that the EC plays a neutral role to save democracy in India. But it is very unfortunate that I have to write this letter today to raise strong protest against the transfer order dated April 5, 2019, issued by the EC by way of removing four senior officers from their existing positions,” Mamata said in her letter.

“The decision of the commission is highly arbitrary, motivated, and biased. We have every reason to believe that the decision of the commission is at the behest of the ruling party at the Center, i.e., BJP,” the letter read.

Banerjee alleged that the EC transfer orders came soon after PM Modi and a BJP candidate alleged in a TV programme that the law and order situation in West Bengal is bad. Thus, she has her reason to believe that the decision taken was to appease BJP.

Anuj Sharma, Kolkata Police Commissioner, was replaced by Dr. Rajesh Kumar, Additional Director General, Pollution Control Board. He was earlier ADG CID. Anuj Sharma was earlier ADG Law & Order, West Bengal Police, when he was appointed Kolkata Police Commissioner on February 19. Natarajan Ramesh Babu, ADG and IGP, Operations, was named the Bidhannagar police commissioner.

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े Test लाड़ली लक्ष्मी योजना में प्रदेश की हर महिला को मिलेंगे 1000 रूपये महीना लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये