Home Tags Uttarpradesh

Tag: uttarpradesh

बक्सर में गंगा किनारे मिली 40 लाशें, चारों तरफ मच रहीं है अफरा- तफरी

0

बिहार में बक्सर तक गंगा नदी में दर्जनों लाशें दिखने से हड़कंप मच गया है। दरअसल कोरोना से मौत के बाद इन्हें गंगा में बहाने की आशंका से लोग डर गए है। बिहार के अधिकारी यूपी से लाशों के बहकर आने की आशंका जता रहे है। बक्सर के डीएम ने कहा है कि इन शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

दरअसल बक्सर जिले के चौसा श्मशान घाट तक सोमवार को गंगा व कर्मनाशा नदी में करीब 35-40 लाशें बहती देखी गई थी। इससे पहले गाजीपुर जिले में भी करीब पांच-छह लाशों को गंगा के किनारे देखा गया था।

बताया जा रहा है कि संक्रमितों के मर जाने के बाद बहुत लोग गंगा व कर्मनाशा नदियों में जलप्रवाह कर चले जा रहे है जो लाशें बाद में किनारे पर लग जा रही हैं। बक्सर के डीएम अमन समीर ने इस मामले के उजागर होने के बाद शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया है।

बता दे कि कुछ लाशें सड़ी-गली अवस्था में भी थीं। इससे बदबू भी आ रही थीं। श्मशान घाट के आसपास के लोगों को रहना मुश्किल हो गया था। इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। डीएम ने लाशों के बारे में पता लगाने के लिए सदर एसडीओ केके उपाध्याय को भेजा। 

मध्यप्रदेश से अब इन राज्यों के लिए परिवहन सेवाएं हुई स्थगित

0

मध्य प्रदेश सरकार ने उत्तरप्रदेश के बाद अब तीन अन्य राज्यों के लिए बस सेवाएं बंद कर दी है। यह बस सेवाएं 15 मई तक स्थगित रहेगी। परिवहन विभाग ने इसे लेकर शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है।

दरअसल आदेश के तहत महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की ओर जाने और आने वाली बसों का संचालन पूर्ण रूप से 15 मई तक स्थगित रहेगा।

बता दे कि प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12000 के नीचे आया है। प्रदेश में आज 11,708  पॉजीटिव मरीज मिले, वहीं 4815 स्वस्थ हुए। जबकि 84 लोगों की मौत हुए।

मध्यप्रदेश से उत्तरप्रदेश जाने वाली सीमा को किया गया सील

0

कोरोना संक्रमण देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश से जुड़े राज्यों की सीमाओं को सील करने के निर्देश दिए है। और उन्होंने अब कलेक्टरों को भी इसकी शक्ति दे दी है।

बता दे कि शासन से निर्देश मिलने के बाद सतना से जुड़ी उत्तर प्रदेश की सीमाएं भी कलेक्टर अजय कटेसरिया के निर्देश के बाद सील कर दी गई है। अब उत्तर प्रदेश से आने जाने वाली सभी मार्गों को बुधवार को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही चित्रकूट से मध्य प्रदेश में प्रवेश करने वाले मार्ग पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए है।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बाहर के राज्यों से आने वाले सभी लोगों को केवल कोरोना का निगेटिव प्रमाण पत्र दिखाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही साथ वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर आने वाले सभी लोगों को सात दिन तक क्वारंटाइन में रहना होगा। सतना जिले से ना तो कोई उप्र में जाएगा। बुधवार को पुलिस बल की मौजूदगी में चित्रकूट में दोनों प्रदेशो की सीमा में बेरिकेड और खंभे लगाकर पूरी तरह सील कर दिया गया।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व गृहमंत्री रामकृष्ण द्विवेदी का 87 की उम्र में देहांत, इंदिरा गाँधी के थे बेहद करीबी

0

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता 87 वर्षीय रामकृष्ण द्विवेदी ने शुक्रवार को राजधानी के मेदांता अस्पताल में दम तोड़ दिया। उत्तर प्रदेश में पंडित कमलापति त्रिपाठी की सरकार में प्रदेश के गृह मंत्री रहे रामकृष्ण द्विवेदी काफी दिन से बीमार चल रहे थे। बीमारी के चलते उन्हें हाल ही में मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस समेत कांग्रेस के कई अन्य संगठनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।


उत्तरप्रदेश में बुजुर्ग कांग्रेसियों के साथ उपेक्षित व्यवहार होने पर आवाज उठाने के कारण उनको ही कांग्रेस से निकाल दिया गया था। गौतलब है हाल ही में उनकी पार्टी में वापसी जरूर हो गई थी, लेकिन वह अपनी उपेक्षा से काफी परेशान थे।
मूल रूप से गोरखपुर के विकास खंड जंगल कौडिय़ा के भंडारों गांव के निवासी पंडित रामकृष्ण द्विवेदी दो बार विधान परिषद सदस्य भी रहे हैं। इसके सात ही उनकी कांग्रेस में काफी लम्बे समय तक गहरी पैठ रही है।


पूर्व गृहमंत्री रामकृष्ण द्विवेदी ने 1971-72 में उत्तर प्रदेश के सातवें मुख्यमंत्री रहे त्रिभुवन सिंह (टीएन) सिंह को गोरखपुर के तत्कालीन मानीराम विधानसभा उप चुनाव में शिकस्त दी थी। पंडित रामकृष्ण द्विवेदी गोरखपुर के मानीराम से उपचुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री टीएन सिंह को मात दी थी।

ससपेंड हुआ योगी सरकार की आलोचना करने वाले आईपीएस अफसर हिमांशु कुमार।

0

​यूपी सरकार ने आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार को सस्पेंड कर दिया है। हिमांशु कुमार को अनुशासनहीनता के आरोप में सस्पेंड किया गया है। हिमांशु कुमार ने ट्विटर पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा खास जाति के अफसरों को टारगेट करने का आरोप लगाया था। यूपी के डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी टीवी चैनलों से बातचीत करते हुए इसकी पुष्टि की है कि यह कार्रवाई अनुशासनहीनता के आधार पर ही हुई है। 

आईपीएस अधिकारी पर उनकी पत्नी की तरफ से दर्ज कराए गए दहेज उत्पीड़न का मामला भी चल रहा है। हिमांशु इस मुक़दमे में वांछित चल रहे हैं। 2 मार्च को उनके खिलाफ बिहार की एक अदालत से वॉरंट जारी हुआ था। हिमांशु कुमार वही आईपीएस अफसर हैं जिन्होंने हाल में ही योगी राज में यादव सरनेम वाले अफसरों को टारगेट करने और उनके ट्रांसफर करने का आरोप लगाया था। निलंबन पर हिमांशु कुमार ने पहली प्रतिक्रिया ट्विटर पर जताते हुए लिखा है कि ‘विजय सिर्फ सत्य की ही होती है।’

चुनाव के दौरान ही आईपीएस हिमांशु कुमार को चुनाव आयोग ने फिरोजाबाद से भी हटाया था। हिमांशु कुमार ने 22 मार्च को एक ट्वीट के जरिए यूपी में यादव सरनेम वाले अधिकारियों को टारगेट करने का मुद्दा उठाया था। हिमांशु ने ट्वीट कर कहा था, ‘वरिष्ठ अधिकारियों में ‘यादव’ सरनेम वाले पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड करने या रिजर्व लाइन भेजने के लिए होड़ मची है।’


बाद में आईपीएस अधिकारी हिमांशु ने अपना ट्वीट हटाते हुए एक दूसरा ट्वीट कर कहा कि लोगों ने उनकी बात को गलत अर्थों में लिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं सरकार की पहल का समर्थन करता हूं।’ इससे पहले भी हिमांशु कुमार अपने ही महकमे के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। 22 मार्च को ही उन्होंने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने सवाल किया है कि उनके द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर पर डीजीपी ने सही तरीके से जांच क्यों नहीं कराई।

उधर, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि सिर्फ एक जाति के पुलिसवालों को सस्पेंड या ट्रांसफर किया जा रहा है।


हिमांशु कुमार से पहले एसपी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव भी इस मामले को सदन में उठा चुके हैं। राज्यसभा में चुनावी सुधार मुद्दे पर चल रही बहस के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि यूपी के बारे में कमिशन की धारणा ये है कि यहां एक खास समुदाय के अधिकारी नहीं रहने चाहिए। उन्होंने कहा था, ‘यूपी में चुनाव के पहले 10 डीएम यादव थे, उनमें से 8 का पहले ही दिन ट्रांसफर कर दिया।’ यादव ने कहा कि इससे अधिकारियों का मनोबल गिरता है। उनके साथ जातिगत भेदभाव नहीं होना चाहिए।

किसानों की कर्ज माफी से होगा 27420 करोड़ का नुकसानःSBI

0

उत्तर प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी से बैंकों को 27420 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. इस संबंध में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यदि यूपी सरकार कर्जमाफी के फैसले पर आगे बढ़ती है तो बैंकों को नुकसान होगा. साथ ही अन्य राज्यों का वित्तीय गणित भी गड़बड़ा जाएगा. बता दें कि चुनाव से पहले प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने सरकार बनने की अवस्था में लघु और सीमांत किसानों के कर्जमाफी की बात की थी. रविवार को बीजेपी सरकार बनी और योगी आदित्यनाथ सीएम बने हैं.

रिपोर्ट में क्या है
एसबीआई की रिसर्च रिपोर्ट सोमवार को सामने आई. इसमें बताया गया है कि किसानों के ऊपर 86,241.20 करोड़ का यूपी में बकाया है. 2016 के आंकड़े के मुताबिक, औसतन देनदारी 1.34 लाख रुपए है.

यूपी की क्या है हालत?
रिपोर्ट में कहा गया है कि यूपी की बात करें तो 27,419.70 करोड़ कर्जमाफी करना होगा. ये लोन सभी बैंकों ने लघु और सीमांत किसानों को दिए हैं. आर्थिक सामाजिक और जातिगत जनगणना के मुताबिक यूपी में 40 फीसदी लोग कृषि में लगे हुए हैं. जमीन की बात की जाए तो 92 फीसदी होल्डिंग लघु और सीमांत किसानों के पास है.

रेवन्यू में आएगी कमी
रिपोर्ट में कहा गया है कि यूपी सरकार का कुल रेवन्यू 2016-17 में 3,40,255.24 करोड़ रहा है. और अगर 27,419.70 करोड़ इससे निकाल दिया जाएगा तो यह कुल रेवन्यू का 8 फीसदी होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि जन धन स्कीम के चलते यूपी में ज्यादातर लोगों के बैंक अकाउंट खुल गए हैं. लेकिन इसमें से कुछ ही हैं जो किसानी करते हैं या फिर किसानी में बैंकिंग का फायदा लेते हैं.

फर्जी निकला वरुण गांधी का अश्लील वीडियो , समर्थन में आई कांग्रेस ।

0

Newbuzzindia : रक्षा सौदों की जानकारी लीक करने और अश्लील वीडियो के विवादों में घिरे वरुण गांधी भाजपा में अलग थलग पड़ गए है । सूत्रों के अनुसार खबर आ रही है कि वरुण गांधी को फ़साने के पीछे भाजपा के ही कुछ वरिष्ठ नेता है । ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी वरुण गांधी के बचाव में आ गयी है । 

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि ” जिसके जिस्म में इंदिरा गांधी का खून है वह ऐसी हरकत कर ही नही सकता ” कांग्रेस नेता हजीब अहमद ने एक पोस्टर वायरल किया है । पोस्टर में कहा गया है कि “जिसके जिस्म में इंदिरा गांधी का खून दौड़ रहा हो वह न झुकेगा और न कभी टूटेगा ” 
अगर मुझ पर लगाए गए आरोपों का 1% भी साबित हो गया तो राजनीती से संन्यास ले लूंगा : वरुण गांधी 

रक्षा सौदे की जानकारी लीक करने के मामले में वरुण गांधी का कहना है कि उन्हें रक्षा सौदों की जानकारी नही दी जाती थी । वरुण गांधी ने आगे कहा कि अगर उन पर लगाए गए आरोपों में से 1% भी साबित हो जाते है तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे । 
नकली है वरुण गांधी का अश्लील वीडियो 

पिछले कुछ दिनों से फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हो रहा वरुण गांधी का अश्लील वीडियो नकली है । खबरों में इस्तेमाल की जा रही फोटो भी फोटोशॉप से एडिट की गयी है । वहीं विडियो में जिस पुरुष का शरीर दिखाया गया है वह भी वरुण गांधी की मुकाबले काफी पतला है । सूत्रों से मिली खबर के अनुसार वरुण गांधी का यह फर्जी विडियो भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं के इशारे पर वायरल किया गया है ।
भाजपा के कुछ नेता नही चाहते की वरुण उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनें । इसी वजह से वरुण गांधी को इन विवादों में फसाया गया है । ऐसे में जब वरुण गांधी भाजपा में अलग थलग पद गये है और पार्टी उनका बचाव नही कर रही है तो वरुण गांधी कांग्रेस का दामन थाम सकते है ।