Home Tags Ujjain

Tag: ujjain

महाकाल लोक में खिलौने की तरह टूटी मूर्तियां, कांग्रेस ने लगाए 50% कमीशन के आरोप

0

मध्य प्रदेश के उज्जैन में बदले मौसम के कारण जिले में तेज आंधी के साथ करीब आधा घंटे तक भारी बारिश हुई. आंधी की वजह से महाकाल लोक में स्थापित सप्त ऋषियों की 3 मूर्तियां गिरकर टूट गईं और वहां मौजूद श्रद्धालु बाल-बाल बच गए. हालांकि, इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर मौके पर पहुंचे और मूर्तियों को दोबारा स्थापित करने के निर्देश दिए. वहीं, इस मामले में विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है.

जानकारी के मुताबिक, महाकाल लोक में सप्त ऋषियों की 3 मूर्तियां गिरकर खंडित हुई हैं. इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अधिकारियों ने बताया कि महाकाल लोक में 155 प्रतिमाएं हैं, जिनके से 3 खंडित हुई हैं. ये सभी डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड के तहत कांट्रेक्टर द्वारा फिर से स्थापित की जाएंगी.

अधिकारियों ने ये भी बताया कि उज्जैन और आसपास के इलाकों में तूफान से प्राकृतिक आपदा जैसी स्तिथी उत्पन्न हुई. इसमें 2 लोगों की (1 उज्जैन और 1 नागदा में) मौत हो गई और 3 लोग घायल हुए हैं. करीब 50 पेड़ और बहुत से बिजली के खंभे उखड़ गए हैं.

क्षिप्रा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए साधु-संत करेंगे आंदोलन, जल्द तैयार होगी रूप रेखा

0

उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में 12 वर्षों में एक बार लगने वाला सिंहस्थ महापर्व 2028 में आयोजित होगा, लेकिन इसके पहले क्षिप्रा नदी की दयनीय स्थिति को देखकर साधु-संतों ने आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। इस आंदोलन को लेकर एक बैठक आयोजित होने वाली है, जिसमें साधु संतों के साथ शहर के सामाजिक संगठन, समाजसेवी, पुजारी मिलकर एक योजना तैयार करेंगे। इसमें मां क्षिप्रा को प्रदूषण मुक्त करने और प्रवाहमान बनाने को लेकर चर्चा होगी। साधु-संतों का कहना है कि मां क्षिप्रा का वही स्वरूप सभी को नजर आये जिसके बारे में वह अब तक पढ़ते और सुनते आए हैं।

यह पहल चार धाम मंदिर के पीठाधीश्वर शांतिस्वरूपानंद गिरि महाराज ने की है। उनका कहना है कि मां क्षिप्रा कोई प्रवचन करने का विषय नहीं हैं। मां क्षिप्रा में अमृत की बूंदे गिरी थीं इसलिए सभी को सिंहस्थ महाकुंभ में मां क्षिप्रा में ही स्नान का सौभाग्य मिले ऐसी हमारी कामना है।

शांतिस्वरूपानंद गिरि जी ने आगे कहा कि सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर दिए लेकिन अब तक मां क्षिप्रा प्रदूषित ही हैं। केंद्र सरकार ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत 600 करोड़ रुपये खर्च कर इस पानी को शुद्ध करने का प्लांट लगाया जाने वाला है, लेकिन इस प्रोजेक्ट के तहत कितनी ईमानदारी से काम होगा यह तो सभी जानते हैं। पहले भी कई ऐसी योजनाएं आईं और क्षिप्रा नदी के लिए कई कार्य किए गए। लेकिन आज भी मां क्षिप्रा प्रदूषित ही हैं।

उन्होंने कहा कि मां क्षिप्रा के उत्थान के लिए किसी को तो आगे आना होगा, लेकिन हिंदू समाज और क्षिप्रा के पुजारी सोए हुए हैं, क्योंकि वह सिर्फ मां क्षिप्रा की आरती कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रहे हैं। लेकिन ऐसे नहीं चलेगा। सरकार क्षिप्रा को प्रवाहमान करने के लिए अपने मुताबिक कार्य करवाती है, लेकिन यह कार्य ठीक से नहीं हो पाता। इसलिए इस बार एक समिति बनाई जाए जो कि इन कार्यों को सही तरीके से पूर्ण करवाएं। 

वहीं, महामंडलेश्वर शैलेशानंद ने कहा कि यह हम सभी का दायित्व है कि मां क्षिप्रा उज्जैन की जीवनदायिनी हैं और यह नगरी सबसे प्राचीनतम नगरी है। क्षिप्रा के लिए एक आंदोलन जल्द ही होगा, जिसके लिए प्रत्येक धर्म व संस्था के लोग शामिल होंगे।

वहीं, महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज ने कहा कि गंभीर डैम के पानी को फिल्टर कर शहरवासियों को पीने के लिए उपलब्ध कराया जाता है। उसी तरह मां क्षिप्रा के जल को नदी में भी प्रवाहमान करना चाहिए। अभी मां क्षिप्रा की स्थिति काफी दयनीय है, जिसमें वर्तमान में कई नाले मिल रहे हैं।

सीएम शिवराज ने की घोषणा, उज्जैन की तर्ज पर महेश्वर में बनेगा देवी अहिल्याबाई लोक

0

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन के बाद अब महेश्वर को बड़ी सौगात दी है। सीएम शिवराज ने उज्जैन के श्री महाकाल महालोक की तर्ज पर महेश्वर में देवी अहिल्या लोक बनाने की घोषणा की है। दरअसल मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार को बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के मौके पर महेश्वर गए थे, जहां मुख्यमंत्री शिवराज के साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी मौजूद थे। दोनों ने डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर महिला महासम्मेलन को भी संबोधित किया। 

सीएम शिवराज ने इस दौरान कहा कि महेश्वर का इतिहास बहुत गौरवशाली रहा है। शिवभक्त मां अहिल्या बाई होलकर ने अपने समय में कई मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया। सीएम ने आगे कहा कि मां अहिल्या के कार्यों को रेखांकित करते हुए महेश्वर में अहिल्या बाई लोक बनाया जाएगा, ताकि उनके किए कार्यों को आमजन जान सकें और उनका अनुकरण कर सकें।

सीएम ने कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर हो रहे कार्यों का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटियां और बहनें आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें इसके लिए सरकार लगातार प्रयत्नशील है। हाल ही में लागू हुई लाडली बहना योजना को लेकर सीएम ने बताया कि बहनों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना में गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार की बहनों को हर माह एक हज़ार रूपये की सहायता दी जाएगी। यह राशि आने वाली 10 जून से मिलना प्रारंभ हो जाएगी।
    

देशभर में NIA की रेड, मध्यप्रदेश के कई जिलों में भी कार्रवाई जारी

0

मंगलवार सुबह देशभर में NIA (National Investigation Agency) की रेड हुई है। बताया जा रहा है कि देश के कई राज्यों में 70 से भी ज़्यादा जगहों पर NIA ने रेड मारते हुए कार्रवाई की है। एक साथ पूरे देश में की गई इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मध्यप्रदेश में भी कई जगहों पर NIA की टीम पहुंची है। सूत्रों की माने तो एनआईए द्वारा गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ दर्ज मामलों पर यह रेड की गई। खुफिया जानकारी के बाद मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा सहित और भी कई जिलों में बड़ी कार्रवाई की गई है।

मध्य प्रदेश से देश भर में हथियारों की सप्लाई के नेक्सस को तोड़ने के लिए छापेमारी 

प्राथमिक जानकारी में यह सामने आया है कि NIA ने देशभर में हथियार सप्लाई करने वाले सिकलीकर गैंग पर शिकंजा कसा है। एनआईए ने मध्य प्रदेश से देश भर में हथियारों की सप्लाई के नेक्सस को तोड़ने के लिए यह छापेमारी की है।  यहाँ प्रदेश के खरगोन, धार, भिंड, बुरहानपुर, जबलपुर, मुरैना इलाकों में सर्चिंग जारी है। बताया जा रहा है कि पंजाब और यूपी सहित कई अन्य राज्यों की काउंटर इंटेलिजेंस के इनपुट के बाद मध्यप्रदेश में यह कार्रवाई कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। NIA को मिली जानकारी के अनुसार टेरर फंडिंग और गैंगवार से जुड़े हुए मामलों में मध्यप्रदेश के सिकलीकर गैंग का हाथ भी सामने आया है।

वही जांच में यह साबित हुआ है कि गायक सिद्धू मूसेवाले की हत्या में भी मध्यप्रदेश से हुई हथियारों की सप्लाई थी। इससे पहले करीबन 3 महीने पहले खरगोन से पंजाब पुलिस ने 80 से अधिक हथियारों को जप्त किया था। हथियारों को बेचने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाता था। खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के बाद ही प्रदेश के अलग अलग जिलों में NIA की कार्रवाई जारी है। सोशल मीडिया पर हथियारों की टेस्टिंग और निशानेबाजी की वीडियो भी पुलिस और NIA को हाथ लगे हैं। सूत्रों के अनुसार अवैध हथियारों की बिटकॉइन के माध्यम से भी फंडिंग की जानकारी सामने आई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा फैसला, 1 जून से धीरे धीरे खोले जाएंगे जिले

0

मध्य प्रदेश में कोरोना के कम होते मामलों के बाद अब 1 जून से जिलों को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका एलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब कोरोना पूरी तरह काबू में आ गया है और अब जून से प्रदेश को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जाएगा और इसमें किसी भी प्रकार से छूट नहीं दी जाएगी। फिर 31 मई तक सख्ती से कोरोना कर्फ्यू  का पालन कर गांव से लेकर शहरों को कोरोना मुक्त बनाना है। 

उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू  के चलते कोरोना अब काबू में है। अब हमें टारगेट कर 31 मई तक गांव और वार्ड को कोरोना मुक्त करने की मुहिम शुरु करना होगा।  दूसरी ओर प्रदेश में कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

जहां वैक्सीन की कमी पूरे देश मे हो रही है वहीं बीजेपी सांसद अपने घर बुलवाकर करवा रहें है वैक्सीनशन

0

मध्य प्रदेश के उज्जैन में कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे है। पूरे देश में लोग वैक्सीन लगाने के लिए अपना समय स्लॉट बुक करवाने में लगे है। वहीं सांसद अनिल फिरोजिया अपने घर पर बने कार्यालय पर ही समर्थकों के साथ टीका लगवा रहे हैं। सांसद के इस रवैये पर विपक्ष हमलावर हो गया ।  

बता दे कि विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को लेकर अपना मोर्चा खोल दिया है। उज्जैन के कांग्रेस विधायक महेश परमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में जो वैक्सीनेशन सेंटर चल रहे है उसे सांसद आवास में खोल देना चाहिए। विधायक का आरोप है कि लोग वैक्सीन लगवाने के लिए इधर से उधर भटक रहे है और सांसद अपने अधिकार का दुरुपयोग कर रहे है।

वहीं जवाब देते हुए सांसद फिरोजिया ने कहा कि जिन लोगों को टीका लगाया गया है वह सभी समाजसेवी है और ये लोग लगातार लंगर चलाकर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रहे है। सांसद ने आगे कहा कि यहां पर वैक्सीन लगवाने वाले सभी लोगों ने अपना रिजस्ट्रेशन पहले ही करा लिया था। इस पर हंगामा खड़ा करने की जरूरत क्या है। 

उज्जैन के एक अस्पताल में स्टाफ और परिजनों में हुआ विवाद, पुलिस पर भी हुआ पथराव

0

कोरोना से हो रही महामारी के बीच उज्जैन शहर के एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना मरीज के शव को ले जाने पर परिजन और अस्पताल स्टॅाफ के बीच जमकर विवाद हो गया। इस दौरान बचाव के लिए पहुंची पुलिस पर भी पथराव कर दिया गया। जिससे पुलिस के तीन जवान घायल बताए जा रहे है। इस मामले में पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।

बताया जा रहा है कि ऑरडी गार्डी के स्टाफ के लोग हाथों में हथियार लेकर परिजनों से विवाद करने के लिए उनके आमने आ गए थे। विवाद की सूचना जब चिमनगंज थाने को मिली तो पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा। लेकिन पुलिस के सामने भी अस्पताल का स्टाफ हाथों में हथियार लेकर खुले रूप से घूमते हुए नजर आए। पुलिस के सामने ही हाथों में सरिए  लेकर जमकर पिटाई करते रहेे।

बता दे कि इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे पुलिस के 3 जवान घायल हो गए, एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां उसके सिर पर 5 टांके लगे है। अन्य घायलों का भी उपचार किया गया। तस्वीर में अस्पताल का स्टाफ गुंडागर्दी करते हुए दिख रहे है। पुलिस ने इस मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।

कोरोना ने एक हफ्ते में खत्म किया पूरा परिवार

0

कोरोना का आतंक पूरे विश्व में मचा हुआ है। ऐसे में उज्जैन शहर में कोरोना से एक हफ्ते में पूरा परिवार खत्म हो गया। बता दे पहले दादा, फिर मां, फिर पिता और फिर परिवार में आखिरी बची बेटी की भी मौत हो गई।

कोरोना ने ऐसा कोहराम आदर्श विक्रमनगर में रहने वाले जैन परिवार में मचा है। घर के बड़े सदस्य संतोष कुमार जैन, उनकी पत्नी मंजुला और उनकी 26 साल की बेटी आयुषी कोरोना की वजह से एक हफ्ते में दुनिया छोड़ गए। बताया जा रहा है कि अब घर की देखरेख तक करने वाला कोई नहीं बचा। रिश्तेदारों ने नीदरलैंड में रह रही उनकी बेटी को सूचना दे दी है और घर के बाहर गार्ड तैनात कर दिया है।

संतोष कुमार जैन बिजली कंपनी से कुछ समय पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे। जबकि उनकी पत्नी मंजुला हरिफाटक क्षेत्र में स्थित शासकीय स्कूल में शिक्षिका थी। परिचितों ने बताया कि जैन दंपती की दो बेटियां है। एक शादी के बाद नीदरलैंड में रहती है।

उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारी चंद्र मोहन की कोरोना से हुई मौत

0

मध्य प्रदेश(madhya pradesh) में कोरोना(corona) का कहर बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में इसके चलते लॉकडाउन(lockdown) लगाया गया है। ऐसे में ही उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर(mahakaal mandir) के पुजारी चंद्र मोहन(chandra mohan) की कोरोना से मौत हो गई है। पूरे मंदिर में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि अभी भी 2 अन्य पुजारी भी अस्पताल में भर्ती है।

कोरोना से बचाव के लिए महाकाल प्रबंध समिति द्वारा महारुद्राभिषेक व महामृत्युंजय जाप करवाया जा रहा है जो 11 दिन तक चलता रहेगा । महाकाल मंदिर के पुजारियों व पुरोहित में शोक की लहर है।वहीं अभिषेक के दौरान पुजारी और पुरोहितों ने 2 मिनिट के लिए मौन रह कर श्रदांजलि अर्पित की।

पिछले 24 घंटे में जिन 794 लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 301, छत्तीसगढ़ में 91, पंजाब में 56, कर्नाटक में 46, गुजरात में 42, दिल्ली में 39, उत्तर प्रदेश में 36, राजस्थान में 32, मध्य प्रदेश एवं तमिलनाडु में 23-23, केरल में 22, झारखंड में 17 और आंध्र प्रदेश एवं हरियाणा में 11-11 लोग शामिल हैं।

उज्जैन के सरकारी अस्पताल में लापरवाही के चलते हुई 5 मरीजों की मौत

0

कोरोना संक्रमण(corona virus) अपने चरम पर पहुच चुका है। ऐसे में उज्जैन(ujjain) के सरकारी अस्पताल(government hospital) में लापरवाही के चलते कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई है। ऐसा कहा है कि कोविड -19 शासकीय माधव नगर अस्पताल में ऑक्सीजन(ogyxen) की कमी से 5 मरीजों की मौत हो गई है।

वहीं मरीजों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर भड़क कर पथराव कर तोड़ फोड़ की। उसी समय परिजनों ने एडिशनल कलेक्टर सुजान सिंह रावत को मारने की कोशिश की। सुजान सिंह रावत ने अस्पताल में दरवाजा बंद कर अपने आप को बचाने की कोशिश की।

ऐसा भी देखा गया है कि शासकीय वाहन पर पत्थर फेंके और उसी के चलते वहा बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं भाजपा सांसद को परिजनों ने लौटाया और कहा कि इस घटना क्रम की जांच की जाएगी।