Home Tags Told his own

Tag: told his own

छिंदवाड़ा के भाजपा नेता ने अपने ही जिला अध्यक्ष को बताया “निकम्मा”

0

बीते दिनों जबलपुर में भाजपा के नगर अध्यक्ष का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमे उन्होंने अपने परिजनों को ऑक्सीजन न मिलने के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ‘निकम्मा’ कहा था। आज एकबार फिर छिंदवाड़ा के भाजपा नेता ने अपने जिलाध्यक्ष को निकम्मा कह डाला।

मामला छिंदवाड़ा से जुड़ा हुआ है जहाँ पर एक भाजपा नेता कोविड सेंटर में PPE किट पहनकर घुस गया। डॉक्टरों ने उसके ऐसे प्रवेश पर आपत्ति जताई तो वह उनसे बहज करने लगा। जब डॉक्टरों ने बताया कि आपके जिलाध्यक्ष बंटी साहू अभी अभी लोगों से मिलकर वये हैं तो उसने कहा कि “हमारा अध्यक्ष तो निकम्मा है, मैं जनता से मिलना चाहता हूं”। फिर भी डॉक्टरों ने उसे बहलाफुसलाकर बाहर निकाल दिया।

हालांकि विपक्ष इस घटना को छिंदवाड़ा भाजपा की गुटबाजी मान रहा है भाजपा नेताओं का कहना है कि गुटबाजी के कारण जिलाध्यक्ष के विरोधियों ने इस व्यक्ति से ड्रामा करवाया है।

आपको बता दें कि व्यक्ति के पहुँचने से पहले ही भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू ने कोविड सेंटर पहुंचकर चिकित्सकों से मरीजों का हालचाल पूछा और चले गए। उनके जाते ही भाजपा नेता लोकेश पवार भी वहा PPE kit पहनकर वहा पहुँचा और मरीजों से मिलने की जिद करने लगा जब डॉक्टरों ने उसे बताया कि आप ऐसे नहीं जा सकते तो वह बहस करने लगा।

डॉक्टरों का कहना है कि हमने लोकेश को कोविड केअर सेंटर के अंदर प्रवेश नहीं दिया तो वह हमें वार्ड के सामने खरी-खोटी सुनाने लगा। जिसकी शिकायत हमने पुलिस से की है।

पुलिस ने बताया कि डाॅक्टर्स की शिकायत पर आरोपी लोकेश पवार के खिलाफ खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 34 और डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ IPC की धारा 353, 186,188, 269, 506 आईपीसी 51 बी के तहत भी केस दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।

कई बड़े नेताओं का करीबी है लोकेश पवार नीचे रही उसकी फेसबुक प्रोफाइल की लिंक https://www.facebook.com/LokeshPawarBJP