Home Tags Sushma swaraj

Tag: sushma swaraj

BJP veteran and former Foreign Minister, Sushma Swaraj, is dead

0

Former Foreign Minister and BJP stalwart, Sushma Swaraj dies due to heart attack. She was 67 years old.

She was admitted to AIIMS earlier today. She was the first woman external affairs minister of India.

The 67-year-old leader, who had served her fourth term in Lok Sabha had long been her party’s most prominent woman face. She was the youngest cabinet minister at 25 when she joined the Haryana government in 1977 and the first woman chief minister of Delhi.

Swaraj served as the Minister of External Affairs of India from 26 May 2014 to 30 May 2019. She was elected seven times as a member of parliament and three times as a member of the legislative assembly.

In a tweet, Swaraj had thanked Prime Minister for everything and also expressed her delight in seeing the passage of the bill to reorganise Jammu and Kashmir. “Thank you Prime Minister. Thank you very much. I was waiting to see this day in my lifetime,” she said.

सुषमा स्वराज का पाकिस्तान को करारा जवाब, कहा ‘क़यामत तक नहीं होगा पाक का कश्मीर, सपने देखना बंद करो।’

1

NewBuzzIndia: 

Sushma Swaraj, Foreign Minister of India (left) and Nawaz Sharif, Prime Minister of Pakistan (right)

कश्मीर के मुद्दे पर लगातार हो रही पाकिस्तान की बदज़ुबानी पर आख़िर भारत की तरफ से सख्त रवैया अपनाया गया। कश्मीर मुद्दे पर पाक प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के तरफ से आए बयान के प्रतिक्रिया में आज देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘कश्मीर के बारे में पाकिस्तान चिंता करना बंद करे, कश्मीर भारत का अंग है। कश्मीर को पाकिस्तान का अंग बनाने का दिव्य सपना पाकिस्तान देखना बंद करे, पाकिस्तान का ये सपना क़यामत तक नहीं पूरा होगा।’ 



Also Read: कन्हैया कुमार को लताड़ने वाली जहान्वी ने कश्मीरी अलगाववादियों को दी चुनौती, कहा ’15 अगस्त को लाल चौक पर फहराउंगी तिरंगा, हिम्मत है तो रोक के दिखाओ।’





पिछले कई दिनों ने पाकिस्तान के तरफ से कश्मीर और आतंकी बुरहान के मुद्दे पर गैर ज़िम्मेदाराना बयानों से तंग आ कर आखिर भारत को भी सख्त होना पड़ा। पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि, ‘क्या पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम को नहीं मालूम नहीं है जिस बुरहान वानी की उन्होंने तारीफ की है उसे शहीद बताया है वो हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर था और उसके सिर पर दस लाख रुपए का ईनाम था। उन्होंने कहा कि कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बनाने का जो दिवास्वप्न पाकिस्तान देख रहा है वो कयामत तक पूरा नहीं होगा।’

सुष्मा ने पाकिस्तान को दिया 440 वोल्ट का झटका, कहा- कयामत तक भी उनका नहीं होगा कश्‍मीर !

0

Newbuzzindia/नई दिल्ली ; विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, पाक का नापाक सपना कभी पूरा नहीं हो सकता, उसे क़यामत तक भी कश्मीर नसीब नही होगा। पाकिस्तान ने कश्मीर को आतंकवाद के अलावा कुछ नहीं दिया है। नवाज शरीफ जिस बुहरान वानी को शहीद बता रहे हैं क्या उन्हें ये नहीं पता कि वह हिजबुल का कमांडर था।

आपको बता दें की शुक्रवार को शरीफ ने कश्मीरियों से कहा कि भारत के कब्जे वाले कश्मीर में आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान कर रहे लोगों को नहीं भूलना चाहिए। आपको यह पता होना चाहिए कि किस तरह उनकी पिटाई की जाती है और उनकी हत्‍या की जाती है। हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं और हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब कश्‍मीर, पाकिस्‍तान बन जाएगा।

सुषमा स्वराज ने नवाज शरीफ को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि नवाज शरीफ ने बुरहान वानी को शहीद का दर्जा दिया। क्या वो नहीं जानते कि वो हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकवादी था और उसके ऊपर 10 लाख डॉलर का इनाम था। पाकिस्तान में कई यूएन के द्वारा प्रतिबंद्धित आतंकवादियों को संरक्षण देना शर्मनाक है। पाकिस्तान उस क्षेत्र में हाफिज सईद और अन्य आतंकवादियों द्वारा आतंकवादी गतिविधियां चला रहा है जो भारत का अभिन्न हिस्सा है।

Posted from WordPress for Android

यहाँ हम कैराना में उलझे हैं और उधर इराक में 39 लोग लापता, हत्या की आशंका

0

NewBuzzIndia:

देश के कई लोग नौकरी के सिलसिले में देश के बाहर जाते हैं। पैसा कमाने की चाह लोगों को खतरों से भरे अरब देशों में भी ले जाती है। भारत के ऐसे ही 39 लोग साल 2014 से इराक में लापता हैं। उन लोगों के परिवारवालों को अबतक समझ नहीं आ रहा कि उनके सगे-संबंधी जिंदा भी हैं या फिर नहीं। मामला 2014 का है जब आईएस ने ईराक पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद से इन लोगों की कोई खबर नहीं आई। हालांकि, सुषमा स्वराज का कहना है कि वे सभी लोग ईराक में सही सलामत हैं, पर इन लोगों को वहां ले जाने वाले शख्स का दावा है कि उन सभी को उसके सामने ही आतंकियों ने मार दिया था।
जिस शख्स ने यह दावा किया है उसका नाम हरजीत मसीह है। बटला में रहने वाले इस शख्स को पुलिस ने विदेश मंत्रालय के कहने पर गिरफ्तार किया था। लापता लोगों के परिवारवालों ने हरजीत पर आरोप लगाए हैं कि वह ही उन लोगों को इराक लेकर गया था। परिवारवालों ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि हरजीत ने विदेश भेजने के बदले 1.5-2 लाख रुपए लिए थे। हरजीत भी इराक में ही काम करता था। विदेश मंत्रालय ने हरजीत के साथ उसके एक रिश्तेदार राजबीर को भी पकड़ने को कहा है। परिवारवालों को लगता है कि हरजीत और राजबीर ने मिलकर उन लोगों को आईएस को बेच दिया।
हालांकि, पकड़े जाने के बाद हरजीत ने बताया था कि उसके सामने ही आईएस के आतंकियों ने सभी लोगों को मार दिया था। उसके मुताबिक, वह किसी तरह भागने में कामयाब हो गया था। उसके एक गोली लगने का निशान अब तक है। हरजीत की इस बात पर परिवारवाले भरोसा करना भी चाहें तो विदेश मंत्रालय उन्हें करने नहीं देता। सुषमा स्वराज ने सभी लोगों से कहा है कि उनके सगे-संबंधी इराक में जिंदा हैं और ठीक हैं। सुषमा उन्हें सही सलामत लाने का वादा भी करती हैं। अमृतसर से लापता मनजिंदर सिंह की बहन गुरपिंदर सिंह कहती हैं, ‘जब भी मैं सुषमा स्वराज से हरजीत के बारे में कहती हूं तो वह बोलती हैं कि मुझ से उसके बारे में बात मत करो। तुम्हें उसपर भरोसा है या मुझपर।’
वहीं, अपनी सफाई में हरजीत का कहना है, ‘मेरे खिलाफ मानव तस्करी का आरोप कैसे लग सकता है। सभी लोग अपने परिवारवालों को पैसा भेजते थे। सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते थे। तस्करी करके ले जाए गए लोगों को सैलरी नहीं मिलती है।’
फिलहाल हरजीत और राजबीर विदेश मंत्रालय की निगरानी में हैं। मंत्रालय का कहना है कि उन्हें जान का खतरा हो सकता है। वहीं, दूसरी तरफ 39 लोगों के परिवारवालों को 2 साल बाद भी समझ नहीं आ रहा कि उनके भाई, पति, बेटा जिंदा है या नहीं।

Swaraj raised the issues faced by Indians in Germany.

0

BERLIN: India has raised problems like residency status, renewal of visa and accommodation faced by Indian students in the country as both sides discussed new initiatives to ramp up cooperation in the area of education.

This was conveyed by external affairs minister Sushma Swaraj to German education minister Johanna Wanka when they met there on Wednesday.

During the meeting, Swaraj apprised Wanka about difficulties being faced by some of the Indian students in pursuing their studies in Germany, like residency status, renewal of visa and accommodation, external affairs ministry spokesperson Vikas Swarup said.

New Delhi: Union External Affairs Minister Sushma Swaraj during a programme organised on the culmination of Indio-Nepal Car Rally at India Gate in New Delhi, on March 8, 2015. (Photo: Sunil Majumdar/IANS)

The number of Indian students in Germany has gone up significantly in the last few years.

Currently, more than 10,000 Indian students are studying in Germany while around 800 German students are pursuing various courses in India.

Both sides also decided to promote exchange of students as well collaboration between educational institutions of the two countries.

Wanka told Swaraj that Germany was planning to set up an international centre for advance studies in humanities and social science in India as part of a series of new initiatives to ramp up cooperation in areas of education and science and technology.

Germany agreed to participate in India’s ambitious programme — Global Initiative for Academic Networks (GIAN) under which German academician and faculties will be able to teach in educational institutions in India.

Germany has also agreed to participate in India’s skill development initiatives.

“We want closer ties with Germany in skill development initiative. The external affairs minister and German education minister discussed a whole range of issues pertaining to cooperation in education and skills sector,” Swarup, who is part of Swaraj’s delegation, said.

Both sides are also working on a number of other initiatives to ramp up cooperation in the education sector.

Asked about Germany’s plan to set up an international centre for advance studies in humanities and social science, he said, they are identifying a partner institute for it.

The sticky German language issue also figured in the meeting.

India and Germany are close to resolve the issue and an announcement about it is likely to be made during Chancellor Angela Merkel’s visit to India in the first half of October.

As per the broad understanding between the two sides, India will continue to teach German as an additional language in keeping with its three-language policy, while Germany will promote Indian languages including Sanskrit in their educational institutions.