Home Tags Rewa

Tag: rewa

PM मोदी ने दी MP को कई सौगातें, रीवा को बताया देश पर मर मिटने वालों की धरती

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को मध्यप्रदेश के रीवा में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने देश की सभी ग्राम सभाओं और पंचायती राज्य संस्थाओं को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का आयोजन रीवा के एसएएफ SAF ग्राउंड पर हुआ। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान 2300 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट्स और 7853 करोड़ रुपए की 5 नल-जल योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पीएम मोदी का रीवा में यह तीसरा दौरा है।

रीवा में पीएम स्वामित्व योजना के तहत भी देश के 35 लाख ग्रामीण परिवार को प्रॉपर्टी कार्ड दिए गए। मध्यप्रदेश के विकास से जुड़ी 17000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया गया। पीएम ने कहा कि पूज्य बापू कहते थे भारत की आत्मा गांवों में बसती है, लेकिन कांग्रेस ने गांधी के विचारों को भी अनसुना कर दिया।कांग्रेस ने 90 के दशक में पंचायती राज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की तो वहीं 2014 के बाद से देश ने अपनी पंचायतों के सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया।

पीएम ने वर्चुअली प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख 11 हजार लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया। इसके साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव समावेशी अभियान का रिमोट के जरिए शुभारंभ भी किया। एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल और ऐप की शुरुआत की। इस ऐप पर 9 अलग-अलग सरकारी अभियानों की प्रोग्रेस देखी जा सकेगी। पीएम ने वर्चुअली रीवा-इतवारी ट्रेन, छिंदवाड़ा-नैनपुर ट्रेन और नैनपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

ग्वालियर रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट का शुभारंभ किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि रीवा की धरती शूर वीरों की धरती है। देश के लिए मर मिटने वालों की धरती है। मैं जितनी बार यहां आया हूं मुझे यहां हर बार भरपूर प्यार मिला है।

मध्यप्रदेश बनेगा ऑक्सीजन सप्लाई में आत्मनिर्भर

0

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार बीना में बीओआरएल के निकट 1000 बिस्तर के अस्थायी कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया और साथ ही मौके पर पूरे रोडमैप की समीक्षा भी की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि ये प्रदेश का पहला आक्सीजन सप्लाई आधारित अस्थाई अस्पताल है जहां पलंग तक डायरेक्ट ऑक्सीजन पाइप लाइन रहेगी।

इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारा उद्देश्य आने वाले समय में मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता के मामले में भी आत्मनिर्भर बनकर उभरे। उन्होंने यह भी कहा कि हमें कोरोना से हर मुकाबले के लिए तैयार रहना होगा। इस सिलसिले में ही बड़े ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना भी की जा रही है।